You are currently viewing Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य

Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य

5/5 - (2 votes)

कंप्यूटर , स्मार्टफोन , टेबलेट आदि डिवाइस में आपने छोटे सिंबल और  पिक्चर जरूर  देखे होंगे।  आपने इन पर  क्लिक करके प्रोग्राम या डॉक्यूमेंट इत्यादि को ओपन भी किया होगा  है। लेकिन क्या आप जानते है की कंप्यूटर पर बने इन छोटे picture और symbol को icon कहते है। आइकॉन के कई प्रकार के होते है। यदि आप आइकॉन के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है। क्योकि इसमें आप जानने की Computer Icon kya hai , आइकॉन कितने प्रकार के होते है और आइकॉन के प्रमुख क्या कार्य  होते है।

आइकॉन क्या है ? Icon Kya Hai

कंप्यूटर या अन्य डिवाइस में पिक्चर के रूप में दिखाई देने वाला Symbol या picture जिस पर क्लिक करके program या फाइल को ओपन किया जा सके Icon कहलाता है।

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लोग आइकॉन को एक छोटी सेलेक्टबल या नॉन सेलेक्टबल इमेज के रूप में जानते है जिन्हे graphical user interface (GUI) या वेब पेज पर देखा जा सकता है। आइकॉन सिस्टम इंटरफ़ेस पर दिखाई देने वाला एक छोटा सा ग्राफ़िक होता है जो एक सिंबल को रिप्रेसेंट करता  होता है।

  Icon में आपको कंप्यूटर से सम्बंधित एरर मैसेज , file, folder, application ,Shortcut , नेविगेशन मेनू या कम्युनिकेशन से सम्बंधित अन्य Symbol या Picture देखने को मिल सकते है। आइकॉन कंप्यूटर या अन्य डिवाइस  में यूजर को word या phrase में  प्रेजेंट करने के बजाय एक छोटी पिक्चर में प्रेजेंट करने का एक तरीका है जो टेक्स्ट के मुक़ाबले देखने में अधिक अट्रैक्टिव लगता  है। आइकॉन का साइज़ किसी भी आकार में   हो सकता है। जैसे की गोलाकार , आयताकार , रेक्टेंगुलर आदि। यदि आइकॉन एक  शॉर्टकट और  एक्सेक्यूटबल लिंक है तो इस पर डबल  क्लिक करके प्रोग्राम , फाइल , फोल्डर , वेब पेज आदि को ओपन किया जा सकता है।

आइकॉन का उपयोग क्यों किया जाता है ?

कंप्यूटर पर टेक्स्ट और फ्रेज की तुलना में ग्राफ़िक सिंबल को पहचाना  आसान होता है। आइकॉन यूज़र्स को विसुअल रिप्रेजेंट करके अधिक अट्रेक्ट करते है। यूजर को टेक्स्ट आधारित लिंक पर क्लीक करने की बजाय आइकॉन या सिंबल पर क्लिक करना अधिक सुविधाजनक और अट्रैक्टिव लगता है।  जैसे की आप  कंप्यूटर पर किसी प्रोग्राम को ओपन करने के लिए आइकॉन का उपयोग करना अधिक पसंद करते है।

आइकन कैसे काम करता  हैं? How Icon Works

आपके सिस्टम पर बने हुए icon पर क्लिक या डबल क्लिक  करने से प्रोग्राम , फाइल या Webpage आदि को ओपन या एक्सेक्यूट किया जा सकता  है।  उदाहरण के लिए यदि आप कंप्यूटर डेस्कटॉप पर बने “This PC “ Icon पर क्लिक करते है तो आपके कंप्यूटर का File  expolorer ओपन हो जायेगा। कंप्यूटर पर कुछ नॉन सेलेक्टबल आइकॉन भी होते है जिन पर क्लिक करने से किसी भी तरह का प्रोग्राम ओपन नहीं होता है लेकिन यह सिस्टम का एक पार्ट होता है जैसे की Logo आदि।

icon kya hai

आइकॉन के प्रकार Types Of Icon

कंप्यूटर या अन्य डिवाइस में आपको विभिन्न प्रकार के आइकॉन देखने को मिलेंगे जो किसी ऑब्जेक्ट या लिंक आदि को रिप्रेजेंट करते है।

  • System Icons  इस तरह के आइकॉन OS या सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने पर आटोमेटिक क्रिएट होते है।
  • Shortcut Icons: इस प्रकार के आइकॉन  में किसी प्रोग्राम या फाइल , फोल्डर इत्यादि की एक्सेक्यूटबल लिंक होती है जिस पर क्लिक करके प्रोग्राम या फाइल , फोल्डर को ओपन किया जा सकता है।
  • Program /Folder Icon : कंप्यूटर पर जब आप किसी प्रोग्राम , फ़ोल्डर को ओपन करते है तो इनके अंदर आपको विभिन्न प्रकार के डाटा फाइल के आइकॉन देखने को मिलते है जिनका अपना एक विशेष कार्य होता है।
  • Taskbar Icon : कंप्यूटर डेस्कटॉप के नीचे टास्कबार में आपको अनेको Clickable  प्रोग्राम  देखने को मिल जायेगे जिस पर क्लिक करके प्रोग्राम या डाटा को ओपन कर  सकते है। 
  • Start Button Icon : कंप्यूटर या लैपटॉप के स्टार्ट बटन पर क्लिक करने पर अनेको प्रोग्राम आइकॉन देखने को मिल जायेगे जिस पर क्लिक करके प्रोग्राम ओपन किया जा सकता है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply