You are currently viewing चलती ट्रेन में स्मार्टफोन से सीट का पता कैसे लगाए

चलती ट्रेन में स्मार्टफोन से सीट का पता कैसे लगाए

Rate this post

भारतीय लोग आज भी सफर करने के लिए ट्रैन को सबसे अच्छा संसाधन मानते है क्योंकि ट्रैन से सफ़र करना अन्य साधनों की तुलना में सस्ता , सुविधाजनक और आरामदायक होता है । पहले के समय में ट्रेन में उपलब्ध बिर्थ का पता लगाने के लिए बार बार टिकट काउंटर या ट्रेवलिंग टिकट परीक्षक(TTE) के संपर्क करना पड़ता था जो सफर के समय में बहुत पीड़ादायक होता था । सोचते थे की काश ऐसा तरीका जाये जिससे हम chalti train me seat kaise pata kare . आज के समय में हम इन्टरनेट की सहयता से कुछ सेकण्ड्स में एक जगह बैठे बैठे ट्रैन में उपलब्ध बिर्थ का पता लगा सकते है । आलावा आप आगे आने वाले स्टेशन में किस कोच में बिर्थ उपलब्ध होने वाला है इसका पता लगा सकते है।

chalti train me seat kaise pata kare

ट्रैन में उपलब्ध शीट का पता लगाने के लिए आपको IRCTC Website या ऐप इस्तेमाल कर सकते है। नीचे स्टेप्स में आप जानेगे की हम किसी भी ट्रैन में उपलब्ध शीट का पता कैसे लगाए।

IRCTC वेबसाइट से Train में उपलब्ध शीट लगाए

Steps 1 : सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाने के लिए आपको गूगल पर IRCTC को सर्च करे , IRCTC के होम पेज पर जाए जहाँ पर आपके सामने BOOK TICKET बॉक्स दिखाई देगा जिसके ऊपर Charts/Vacancy का ऑप्शन भी देखने मिलेगा।

Chalti Train Me Seat Kaise Pata Kare


Steps 2: Charts/Vacancy पर क्लिक करने पर आपको रिजर्वेशन चार्ट देखने को मिल जायेगा ।
Steps 3 : पहले बॉक्स में आपको ट्रेन का नाम और नंबर और दूसरे बॉक्स में आपको ट्रेन का बोर्डिंग स्टेशन एंटर करना होगा है ।
Steps 4 : अब आपको Get Train Chart पर क्लिक करना होगा जहाँ आपको ट्रेन में उपलब्ध खाली सीट की जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।

IRCTC ऐप से Train में उपलब्ध शीट लगाए

Steps 1 : सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से IRCTC की ऐप को डाउनलोड , इनस्टॉल और ओपन करना है।
Steps 2: ऐप में ट्रेन आइकॉन पर क्लिक करे ।
Step 3 : इसके बाद Chart Vacancy पर क्लिक करे जोकि आपको मोबाइल ब्राउज़र की सहायता से रिजर्वेशन चार्ट पेज ओपन कर देगा ।
Step 4 : अब आपको ट्रेन का नाम और नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन का नाम एंटर करना होगा , जिसके बाद आपको ट्रेन में उपलब्ध खाली सीट की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply