Amazon ग्रेट इंडियन रिपब्लिक सेल में सभी के लिए बहुत कुछ बम्पर डिस्काउंट के साथ यहाँ मिल रहा है। Amazon से जुड़े सभी प्राइम और नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए यहाँ इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज पर 75% से 80% डिस्काउंट चल रहा है। इतना ही नहीं बैंक ऑफर्स, कैश बाइक ऑफर और EMI की सुविधा के साथ आप इस सेल का भरपूर फायदा उठाते हुए MRP से बेहद कम कीमत पर सामान खरीद सकते हैं। अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स में इस बार LED टीवी घर लाने की सोच रहे हैं और अच्छे फीचर के में सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते है तो इस सेल में Amazon स्मार्ट LED टीवी पर शानदार डील्स लेकर आया है जिसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
VW HD Ready Android Smart LED TV
Amazon रिपब्लिक सेल में VW HD Ready Smart LED टीवी पर57% की बम्पर छूट मिल रही है। यह आपके बजट को देखते हुए आपके लिए सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी हो सकता है। इस स्मार्ट टीवी का मार्किट प्राइस 16,999 रूपए है लेकिन डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 7,299 रुपये हो गयी है। इसे खरीदने के लिए SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांसक्शन पर आपको 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा या फिर आप 237 रुपये की शुरुआती EMI देकर भी इस टीवी को खरीद सकते हैं। इस टीवी में बिल्ट-इन वाईफाई, एंड्रॉइड, स्क्रीन मिररिंग, पीसी कनेक्टिविटी, वायरलेस हेडफोन कंट्रोल, ईकोडी जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं आप इस पर Netflix, Zee5, Sony Liv, Hotstar, YouTube, अन्य सभी एप का भी मज़ा ले सकते हैं।
Acer I Series HD Smart TV
इस स्मार्ट LED टीवी की मार्केट प्राइस 19,990 रूपए है पर अमेज़न सेल का इस्तेमाल करने पर इस स्मार्ट टीवी पर आपको 47% की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत घट कर 10,499 रुपये होती है। इतना ही नहीं अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से EMI देने का विकल्प चुनते हैं तो आपको अतिरिक्त 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 340 रुपये प्रति माह EMI देकर आप इसे खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी में भी आपको बड़े बजट के टीवी के जैसे ही OTT चैनल और अन्य ऐप्स Netflix, Prime Video, MX Player, Zee5, Sony Liv, Voot, Youtube, Disney+Hotstar का सपोर्ट मिलता है। Acer की इस स्मार्ट टीवी में आपको 5 पिक्चर मोड , 1.5GB RAM , 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। टीवी के बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 64bit Quad Core Processor दिया गया है।
Redmi Android 11 Series Smart LED TV
Redmi के इस टीवी की MRP 24,999 रूपए है लेकिन Amazon सेल में इस पर 58% का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इस टीवी को आप केवल 10,499 रूपए में खरीद सकते हैं। Android 11 आधारित 32 इंच की इस LED टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है और साथ में 1GB RAM और 8GB स्टोरेज मिल रहा है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, USB, Ethernet और HDMI का सपोर्ट है ताकि आपके एंटरटेनमेंट में कोई कमी न रहे।
Samsung 32 Inches HD Ready LED Smart TV
इलेक्ट्रॉनिक आइटम की मशहूर ब्रांड Samsung के इस HD Smart 32 इंच LED TV की असल कीमत 22,900 रूपए रखी है लेकिन Amazon रिपब्लिक सेल में इस पर आपको 45% की भारी छूट दी जा रही है। सेल में आप इसे मात्र 12,490 रुपये में खरीद सकते है। इससे ज़्याद बचत के लिए आप SBI क्रेडिट कार्ड से 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। अगर आप SBI कार्ड से ही EMI करने का ऑप्शन चुनते हैं तो इस स्मार्ट टीवी को केवल 597 रुपये की शुरुआती EMI देकर टीवी को घर ले जा सकते हैं। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और साथ में Dolby Digital Plus का साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा यह सभी एंटरटेनमेंट OTT और ऐप्स को सपोर्ट करता है इस पर Netflix, Prime Video, Youtube, Hotstar का अच्छे से एन्जॉय कर सकते है।
MI 32 inches 5A Series HD Smart Android LED TV
Amazon रिपब्लिक सेल में MI सीरीज की इस 80 cm LED टीवी पर 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत केवल 12,499 रुपये हो गयी है। बाजार में इस टीवी की कीमत 24,999 रुपये है। SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है जिससे आप 1250 रुपये अतिरिक्त बचा सकते हैं। अगर आप EMI ट्रांज़ैक्शन कर स्मार्ट टीवी को खरीदना चाहते यही तो मात्र 597 रुपये की शुरुआती EMI देकर इसे खरीद सकते हैं। इस HD मूवीज और OTT सीरीज , गाने , और अन्य ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। Wi-Fi, USB, Ethernet और HDMI जैसे मुख्य पोर्ट आपको इस टीवी में देखने को मिलेंगे ।
Amazon ग्रेट इंडियन रिपब्लिक सेल अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाली है इसलिए आप देरी न करें और इस बेस्ट डील का पूरा लाभ उठाएं। इस तरह की छूट और ऑफर्स में देरी न करे और जल्दी से जल्दी कम बजट में अपनी विश को पूरा करें इस आर्टिकल में हमने आपको सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी खरीदने का सुनहरा अवसर दे रहे है।
इस आर्टिकल में बताये गए प्रोडक्ट की कीमत अमेज़न के ऑफर पर निर्भर करती है जिसको कम और अधिक करने का राइट अमेज़न के पास है। जब यह आर्टिकल पब्लिश किया जा रहा है उस समय अमेज़न पर ऑफर चल रहा है और ऑफर खत्म होने के बाद इसका प्राइस अलग हो सकता है।
इसे भी देखे
- Amazon Sell में ख़रीदे Rs 17 हजार की 32 इंच LED स्मार्ट टीवी सिर्फ Rs 7,299 में
- Samsung ने भारत में लांच किये 2 शानदार और किफायती 5G स्मार्टफोन जाने कीमत और फीचर
- Amazon पर 20 हज़ार कीमत का OnePlus 5G स्मार्टफोन मात्र 1,399 रुपये में।
- एल्गोरिदम क्या होता है? परिभाषा, प्रकार और उपयोग

- ब्लूटूथ क्या है? ब्लूटूथ का इतिहास, कार्य, उपयोग और फायदे



- LocalHost क्या है? उपयोग, फायदे और उदाहरण



- Joystick क्या है? इतिहास, प्रकार, उपयोग और विशेषताएँ



- Light Pen क्या है? इतिहास, प्रकार, उपयोग और विशेषताएँ











