इस प्रॉब्लम को अधिकतर लोग हर दिन फेस करते है. अक्सर ऐसा होता है कि फोन चार्ज होने के कुछ देर बाद ही बैटरी डिस्चार्ज भी हो जाती है. अब अगर आप भी इस प्रॉब्लम से रोजाना जूझ रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है. जी हाँ दरअसल आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बैटरी जल्दी खत्म होने के कारण और उसका हल लेकर आये है . आज हम आपको मोबाइल बैटरी खराब होने के लक्षण और कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आपके मोबाइल की बैटरी डाउन की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी. साथ ही आपके स्मार्टफोन की बैटरी लंबे वक़्त तक चलेगी. तो चलिए आपको उन टिप्स के बारे में बताते है. इसे भी पढ़े : बेस्ट फीचर के साथ पाए सबसे सस्ता लैपटॉप
मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होने के कारण
- आप जब भी अपने फोन को चार्ज में लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि कहीं आपके घर और ऑफिस में आने वाली इलेक्ट्रिसिटी फ्लकचुएट तो नहीं हो रही. क्योंकि ऐसा होने से इसका सीधा असर आपके मोबाइल बैटरी पर पड़ता है. इससे बैटरी पावर तो खराब होती ही है और मोबाइल ब्लास्ट होने का खतरा भी बना रहता है.
- इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने फोन को ऐसी जगह पर रखें जहां ज्यादा गर्मी ना हो. ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मी के वजह से बैटरी जल्द ही खत्म हो जाती है और ये आपकी बैटरी की लाइफ को कम को कम करने का कारण बन सकता है .
- आपकी जानकारी के लिए बता दे फ़ोन की बैटरी को कभी भी फुल (100%) चार्ज ना करें. आप अपने फ़ोन को हमेशा 80-90% के बीच में रखें. साथ ही आप अपने फ़ोन की बैटरी को 20% से कम ना होने दें और मोबाइल को बार बार चार्जिंग में न लगाए ऐसा इसलिए क्योंकि फोन की बैटरी को पूरा डिस्चार्ज रखना या फिर फूल चार्ज करना आपके मोबाइल की बैटरी को खराब कर सकता है.
- ये गलती हम सब कभी न कभी जरूर करते है. की हम अपने स्मार्टफोन को दूसरे किसी चार्जर से चार्ज कर लेते है. ऐसा करने से बैटरी को नुकसान पहुंचाता हैं. नुकसान इसलिए होता है क्योंकि आपके मोबाइल के चार्जर की कैपेसिटी दूसरे के मोबाइल चार्जर से बिल्कुल अलग होती है. इसे भी पढ़े : स्मार्टफोन यूजर्स ना करें ऐसी गलती, हो सकता है बड़ा नुकसान
- हम में से कई लोग ऐसा करते है कि फोन को चार्ज करते वक़्त उनके फ़ोन में कई सारे ऐप्स खुले रह जाते है. इसलिए अगर आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बहुत हद्द तक बढ़ाना चाहते है तो ध्यान रखें कि चार्ज करते वक़्त आपके फ़ोन का नेट बंद हो और सभी ऐप भी क्लोज हो। इसे भी पढ़े : आपका जीमेल या अन्य अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करे
- यदि आप मोबाइल पर गेम या इसे अधिक इस्तेमाल करते है तो मोबाइल का ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को हमेशा हाई न रख कर एक एवरेज रहे। यदि आपके मोबाइल में ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को आटोमेटिक एडजस्ट का फीचर है तो उसे ऑन रखे जो आपके आस पास की रोशनी के अनुसार एडजस्ट होता है।
- मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट की आवश्यकता होने पर नेट को ऑन रखे अन्यथा इसे ऑफ करके रखे .
- मोबाइल में लाइव और 3D वाल पेपर का इस्तेमाल न करें क्योकि इस तरह के वाल पेपर मोबाइल की अधिक बैटरी की ख़पत करते है।