You are currently viewing बेस्ट विंडो एसी प्राइस लिस्ट(2023 ) : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले विंडो एसी

बेस्ट विंडो एसी प्राइस लिस्ट(2023 ) : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले विंडो एसी

5/5 - (1 vote)

सभी लोग अपने घर में एयर कंडीशनर लगाना चाहते है और चाहते है की उन्हें अच्छी कूलिंग मिले और बिजली का बिल भी कम आये इस लिए  इस  आर्टिकल में हम आपके लिए बेस्ट विंडो एसी लेकर आये है जो लम्बे समय तक चलने पर बेहतर कूलिंग परफॉरमेंस और इलेक्ट्रिक बिल भी कम आने वाला है। विंडोज एसी अच्छी कूलिंग करती है इसलिए भारत के लोग इसे लेना अधिक पसंद करते है।  इस आर्टिकल में हम 2023 की बेस्ट विंडो एसी प्राइस लिस्ट आपके साथ शेयर करने वाले है जिससे आपको  एक अच्छा सा एसी  सेलेक्ट करने में परेशानी नहीं होगी।

विंडो एसी  क्या है

विंडो एसी एक प्रकार का एयर कंडीशनिंग  डिवाइस है।  विंडो एसी आकार में एक बॉक्स के जैसे होता है जिसमे कूलिंग से सम्बंधित सभी मैकेनिज्म अंदर फिट होते है   जिसे  विंडो में आसानी से फिट किया जा सकता है।  यदि आपके घर में स्प्लिट एसी लगाने की जगह नहीं है और आप गर्मी में कूलर की आवाज से परेशान न होकर शांत और  सुकून की नींद सोना चाहते है तो विंडो एसी  आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

2023 में बेस्ट  विंडो एसी

नीचे हमने मार्किट रिसर्च करके आपके लिए बेस्ट विंडो एसी की लिस्ट आपके साथ शेयर करने वाले है। जो आपको एक अच्छा एसी खरीदने में जरूर मदद करेगी।

Blue Star 1.5 Ton 5 Star Fixed Speed Window AC 

ब्लू स्टार के इस 5 स्टार एसी में आपको 1 साल कम्पलीट प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी के साथ मिलती है। यदि आपके रूम का साइज 111 से 150 वर्ग फुट है तो यह ऐसी आपके लिए बेस्ट है। इस ऐसी में ऑटो , कूल , ड्राई , फैन , टर्बो कूल आदि मोड मिल जाते है। इस एसी की नॉइस लेवल की बात करे तो इसमें आपको 50 डेसिबेल तक साउंड आ सकती है। ब्लू स्टार विंडो एसी प्राइस की बात करे तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके लेटेस्ट प्राइस चेक कर सकते है।

ProsCons
टर्बो और एनर्जी सेविंग फीचरएसी में नॉइस लेवल थोड़ा अधिक है
सुरक्षा के लिए एंटी-करोसिव ब्लू फिन्स दिए गए है
एसी में 100 % कॉपर केबल का इस्तेमाल हुआ है

Voltas 1.5 Ton 5 Star Window AC

वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार एसी इस साल का लेटेस्ट ब्रांडेड एसी है। वोल्टास की इस एसी में आपको 1 साल कम्पलीट प्रोडक्ट वारंटी और 10 साल तक की कंप्रेसर वारंटी मिलती है। कंपनी 170 – 265 वोल्टेज तक बिना स्टेबलाइजर इस्तेमाल करने की सलाह देता है। इस विंडो एसी में आपको ऑटो स्विंग, एंटी-रस्ट कोटिंग, एलईडी डिस्प्ले, सेल्फ डायग्नोसिस, स्लीप मोड, टर्बो मोड जैसे कई स्मार्ट और एडवांस फीचर देखने को मिलेंगे।

ProsCons
स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशनएसी का नॉइस लेवल थोड़ा ज्यादा है
एक बजट फ्रेंडली एसी है
डस्ट फ़िल्टर फीचर
10 साल कम्प्रेसर वारंटी
100% कॉपर कॉइल का इस्तेमाल

LG 1.0 Ton 5 Star DUAL Inverter Wi-Fi Window AC

यदि आप कन्वर्टर विंडो एसी खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट एसी हो सकती है। ड्यूल इन्वर्टर और कन्वर्टर एसी होने से यह रूम की गर्मी के अनुसार कम्प्रेसर की स्पीड को आटोमेटिक एडजस्ट करता है। LG ड्यूल कन्वर्टर AC में आपको 4 इन 1 कूलिंग के ऑप्शन मिलते है जिसे रूम की गर्मी के अनुसार चेंज कर सकते है ।

LG की इस एसी में आपको 1 साल की कम्पलीट प्रोडक्ट वारंटी , 5 साल की पीसीबी वारंटी और 10 साल की कम्प्रेसर वारंटी मिलती है जो अन्य विंडो एसी में नहीं मिलती है। एसी के कॉइल की बात करे तो इसमें आपको 100 % कॉपर कॉइल के साथ ब्लैक ओसियन प्रोटेक्शन मिलता है जो कॉइल को जंग लगने से बचता है जिससे आपके एसी की लाइफ और कूलिंग बढ़ जाती है।

ProsCons
डुअल इन्वर्टर कंप्रेसरकोई कमी नहीं है
अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से एसी को कण्ट्रोल कर सकते है
100% कॉपर कॉइल में ओशन ब्लैक कोटिंग
क्लीन फ़िल्टर इंडिकेशन
फ़ास्ट और अच्छी सर्विस
यूनिक और अट्रैक्टिव डिजाइन
स्टेबलाइजर फ्री विन्डो एसी

Amazon Basics 1 Ton 4 Star Window AC

यदि आप बजट में एक अच्छा विंडो AC खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट एसी हो सकता है। अमेज़न की इस 4 स्टार विंडो एसी , टाइमर सेट , टर्बो कूल मोड और स्लीप मोड जैसे अनेको फीचर मिलेंगे यह एक R32 रेफ्रिजरेंट एसी है जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता है। इस एसी में आपको 1 साल कम्पलीट प्रोडक्ट वारंटी , 5 साल की कंप्रेसर वारंटी मिलती है। अमेज़न बेसिक्स एसी को साल भर इस्तेमाल करने पर आपकी बिजली खपत 3470 वॉट तक हो सकती है।

ProsCons
एक बजट फ्रेंडली एसी हैयूज़र्से के अनुसार नॉइज़ ज्यादा है।
0.75-टन क्षमता की विंडो एसी
स्लिप मोड , डस्ट फ़िल्टर , ऑटो एयर स्विंग

Carrier 1.5 Ton 3 Star Window AC

कैरियर 1.5 टन 3 स्टार विंडो एसी को मेडियम साइज (111 से 150 वर्ग फुट)के रूम के लिए बेस्ट एसी मानी जाती है। इस एसी में आपको 1 साल की कम्पलीट वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी मिलती है। कैरियर की इस एसी में आपको 100 % कॉपर कॉइल मिलता है जो आपके रूम को फ़ास्ट कूलिंग करने में मदद करता है। इस एसी में फ़िल्टर , ऑटो स्विंग , ऑटो रीस्टार्ट , टर्बो मोड जैसे अन्य कई फीचर मिलते है। कैरियर एसी में आपको अधिक मेंटेनस की जरुरत नहीं पड़ती जिसे 50 डिग्री सेल्सियस पर भी काम कर सकती है।

ProsCons
एक बजट फ्रेंडली एसी हैयूज़र्से के अनुसार नॉइज़ ज्यादा है।
100 % कॉपर कॉइल का इस्तेमाल अधिक फ़ीचर देना चाहिए
50 डिग्री सेल्सियस तक बेहतर कूलिंग

Hitachi 1.5 Ton 5 Star Window AC

हिताची 1.5 टन 5 स्टार विंडो एसी मेडियम साइज के रूम के लिए बेस्ट एसी है जिसकी सालाना बिजली खपत 1134 यूनिट तक है। इस एसी में भी आपको 100 % कॉपर कॉइल के साथ अन्य उपयोगी फीचर मिल जायेंगे। हिताची के इस एसी में आपको 1 साल कम्पलीट प्रोडक्ट वारंटी और 5 कंप्रेसर वारंटी मिलती है। इस एसी को इस तरह डिजाइन किया गया है की आपके रूम को 50 °C तक की गर्मी में भी कूल करने की क्षमता रखता है।

ProsCons
100% इनर ग्रोव्ड कॉपर ट्यूबबिल्ड क्वालिटी को और अच्छा करने की जरुरत
बजट और यूजर फ्रेंडली विंडो एसी
50 °C में कूल करने की क्षमता
फिल्टर क्लीन इंडिकेटर
5 स्टार विंडो एसी

सबसे अच्छा AC कैसे सेलेक्ट करे

मार्किट में अनेको प्रकार के  AC  ब्रांड उपलब्ध है एसी खरीदते समय हमें बहुत बड़ी दुविधा रहती है की कौन सा एसी ख़रीदे। सभी अपने प्रोडक्ट को बेचने को कोशिश करते है यदि समय पर जागरूक न हुए तो सही प्रोडक्ट को लेने से वंचित हो जायेंगे जिससे हमारा पैसा बर्बाद होगा और ठंडी हवा के मजे भी नहीं ले पाएंगे। सही एसी सेलेक्ट करने के कुछ क्रेटेरिया को नीचे बताया है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन

विंडो एसी  लेने से पहले आपको एसी  के सभी फ़ीचर  को अच्छे से समझना  चाहिए  जिससे आपको  बाद में AC ऑपरेट करने में समस्या नहीं होनी चाहिए। स्पेसिफिकेशन में आपको AC का मॉडल ,  निर्माण साल , को जरूर चेक करना  चाहिए।

रूम का साइज

विंडो एसी  लेने से पहले यह सबसे बड़ा फैक्टर होता है की रूम का साइज क्या होना चाहिए और उसमे रहने वाले व्यक्तियों की संख्या क्या है।  यदि आप 1 टन  विंडो एसी लेते है तो रूम का साइज 120 स्क्वायर फ़ीट से कम होना चाहिए

बिजली की खपत

विंडोज एसी  लेने से पहले बिजली खपत पर विशेष ध्यान देना चाहिए नहीं तो यह आपके जेब पर भरी पड़  सकता है। यदि आपका बजट  अलाउ करता है तो आपको 5 स्टार AC लेना चाहिए नहो तो आपको 3 स्टार AC  ले सकते  है।

कस्टमर रिव्यु

विंडो एसी  खरीदने से पहले आपको उस पर्टिकुलर ब्रांड और मॉडल का रिव्यु चेक करना चाहिए , रिव्यु के लिए आपको वेबसाइट के रिव्यु ऑप्शन , यूट्यूब और प्रोडक्ट रिव्यु ब्लॉग का सहारा ले सकते है।

शिकायत

विंडो एसी लेने से पहले आपको उस पर्टिकुलर ब्रांड और प्रोडक्ट सम्बंधित शिकायत को वेबसाइट के कम्प्लेन या फोरम में चेक करना चाहिए जिससे आपको पता चल जायेगा की इस प्रोडक्ट  पर कोई शिकायत तो नहीं आ रही जिसे बहुत सारे कस्टमर परेशान हो

विंडो एसी वारंटी

एसी किसी किसी अन्य प्रोडक्ट को खरीदने से पहले  वारंटी  और टर्म एंड कंडीशन जरूर चेक करें  जो आपके ख़रीदे प्रोडक्ट में प्रॉब्लम आने में मदद करेगा।

विंडो एसी प्राइस

विंडो एसी प्राइस की बात करे तो एसी खरीदने से पहले एसी प्राइस को ऑनलाइन / ऑफलाइन , दूसरे वेबसाइट और शॉप में जरूर चेक करना चाहिए। कभी कभी ऑनलाइन और ऑफलाइन में बहुत फ़र्क आ जाता है।

सर्विस सेण्टर और सर्विस क्वालिटी

प्रोडक्ट लेने से पहले आपको  ख़रीदे जाने वाले एसी  ब्रांड का सर्विस सेण्टर और सर्विस की क्वालिटी को अपने शहर में जरूर चेक करना चाहिए।  जो एसी  में आने वाली समस्या को ठीक होने का समय निश्चित करता है।

एसी  नॉइस लेवल

एसी  खरीदते समय या सबसे बड़ा फैक्टर होता ही कूलिंग के समय आने वाली आवाज।  AC सेलेक्ट करते समय नॉइस लेवल को अच्छे से चेक करे नहीं तो अधिक नॉइस के कारण आपको सोने में तकलीफ हो सकती है। एक एवरेज नॉइस लेवल 30 और 50 डेसिबेल के बीच होनी चाहिए।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल  FAQs

प्रश्न : क्या विंडो   में इंन्वेर्टर एसी उपलब्ध है

 उत्तर : हां विंडो में आप  एलजी 5 स्टार 1.5 टन एसी  में आपको इन्वर्टर और वाई – फाई का फीचर मिल जायेगा।

प्रश्न : विंडो और स्प्लिट में सबसे अच्छा कौन सा है

उत्तर वैसे दोनों अपनी जगह सही है यदि आपका बजट कम है और बिजली की खपत को मैनेज कर सकते है तो आपको विंडो एसी  लेना चाहिए। यदि आपके घर में विंडोज आदि  नहीं है और आपको एसी  की आवाज नहीं चाहिए तो आपको स्प्लिट इसी  लेना चाहिए।

प्रश्न : सबसे अच्छा विंडोज ऐसी कौन सा है

 उत्तर इस लिस्ट में बताये गए सभी एसी अच्छे  है यदि ब्रांड की बात करे तो आपको डेकिन , एलजी , पैनासोनिक , हिताची , कैरिएर  , ब्लू स्टार के प्रीमियम और ऊंचे  ब्रांड एसी  है।

प्रश्न :बेस्ट और बजट एसी  कहा से ख़रीदे

उत्तर : विंडो एसी प्राइस की बात करे तो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन कही से भी ले सकते है लेकिन एसी लेने से पहले आपको दोनों जगह प्राइस की तुलना करना चाहिए

प्रश्न : क्या ऑनलाइन एसी खरीदना सही है

उत्तर आप एसी  या अन्य किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते है , ऑफलाइन  में प्रोडक्ट की डिलीवरी उसी दिन होती है और प्रोडक्ट की प्रेजेंट क्वालिटी चेक कर सकते है। ऑनलाइन में ऑफलाइन की तुलना में आपको ढेरों बेहतर ब्रांड , डिजाइन आदि सेलेक्ट करने की आजादी होती है , प्रोडक्ट का रिव्यु कर सकते है दुसरे वेबसाइट से तुलना कर सकते है और डिलीवरी होने के बाद 10 या 15 दिन में प्रोडक्ट वापस कर सकते है

इस आर्टिकल में हमने मार्किट की बेस्ट विंडो एसी , विंडो एसी प्राइस , एसी खरीदने से पहले जरूरी बातो के बारे में चर्चा किया उम्मीद करते है की आर्टिकल में बताई गयी जानकारी आपको एक अच्छा विंडो एसी को खरीदने में मदद करेगी।

संबधित जानकारी

स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले जाने ये जरूरी बातें

AC ख़रीदना चाहते है तो इन ज़रूरी बातों पर ध्यान दें

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply