दोस्तों आपके शहर और गांव में ठंडी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में गीजर और वॉटर हीटर हमारी लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन जाएगा. इसकी सबसे ज्यादा जरूरत तो कड़ाके की ठंड वाले क्षेत्र में होती है जब पानी छूने से भी पूरा शरीर कांप जाता है. अभी ठंडी शुरू भी नहीं हुई कि मार्केट और ऑनलाइन ई -कॉमर्स वेबसाइट्स पर तमाम नए वॉटर हीटर की जैसे बौछार हो गयी है. कहीं आप भी इस ठंड में वॉटर हीटर खरीदने का प्लान तो नहीं बना रहे है. तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योकि इसके माध्यम से हम आपको गीजर के बारे में जानकारी देने वाले है जिससे आप एक अच्छा गीजर खरीद सके। आपको बताएंगे कि वॉटर हीटर या गीजर खरीदते वक़्त किन चीज़ो का विशेष ख्याल रखना है. तो चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.
गीजर के बारे में जानकारी
ऑनलाइन और ऑफलाइन से खरीददारी करते समय आपको अनेको ब्रांड के गीजर मिल जायेंगे जो आपको अनेको फीचर और तरह तरह के स्टोरेज टैंक देते है। एक अच्छे प्रोडक्ट को खरीदते समय आप और हम हमेशा थोड़ा कंफ्यूज रहते है लेकिन कंपनी के लुभावने विज्ञापन को न देखते हुए एक अच्छे गीजर में कुछ बातो का होना अतिआवश्यक है। जिसे आप नीचे देख सकते है।
पानी गर्म होने का समय
गीजर के लिए यह सबसे अहम् फैक्टर माना जाता है की गीजर स्टार्ट होने के बाद टैंक में आने वाले पानी को कितने समय में गर्म कर पाता है। गीजर मुख्यतः दो प्रकार के आते है इंस्टेंट हीटर जिसमे पानी तो तुरंत गर्म हो जाता है लेकिन गीजर में पानी का स्टोरेज नहीं रहता है मतलब की गीजर स्टार्ट होते ही गर्म पानी देने लगेगा लेकिन कुछ समय तक और दूसरा होता है स्टोरेज गीजर जिसमे गर्म पानी गीजर में लगे टैंक में स्टोर हो जाता है जिसे आप कभी भी गीजर बंद होने के बाद भी इस्तेमाल कर सकते है।
स्टोरेज का रखें ख्याल
आप ऐसे वॉटर हीटर को खरीदें जो स्टोरेज के मामले में नंबर 1 हो. बात अगर स्टोरेज की हो तो टैंकलेस वॉटर हीटर एक बार में ज्यादा से ज्यादा 6 लीटर गर्म पानी ही आपको दे सकता है. साथ ही इसमें आपको गर्म पानी के लिए इंतज़ार भी करना पड़ता है. वही बड़े टैंक वॉटर हीटर में आप 150 लीटर तक गर्म पानी स्टोर हो सकता है, इससे आपको लगातार गर्म पानी भी मिलता रहेगा. इसे भी पढ़े : क्या आप भी UPI से ट्रांजेक्शन करते है तो हो जाए सावधान और सतर्क के लिए जाने ये बाते
बिजली की खपत का रखें ध्यान
किसी भी ब्रांड का वाटर हीटर पानी को गर्म करने में बिजली की खपत कितनी करता है ये जनाना आपके लिए बहुत जरुरी है. इसलिए वाटर हीटर खरीदते वक़्त आप इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप इसे खरीदें तो कम बिजली के खपत वाला वाटर हीटर खरीदें. साथ ही एक अच्छा वाटर हीटर खरीदते समय आप BEE स्टार रेटिंग को जरूर चेक करें. यदि आपका बजट अच्छा है तो आप 3 से 5 स्टार के गीजर का चुनाव करे इस तरह के गीजर आपको सही परफॉरमेंस के साथ बिजली की अच्छी बचत देंगे। इसे भी जाने : यदि आपके स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी डाउन हो जाती है तो जाने ये बाते
सेफ्टी फीचर्स का रखें ख्याल
ये फैक्टर वॉटर हीटर लेने के मामले में सबसे पहले नंबर पर आता है. क्योंकि वॉटर हीटर के साथ कोई भी होने वाली दुर्घटना आपके परिवार के लिए बुरा अनुभव हो सकता है. इसके लिए आप एक अच्छे मॉडल के वाटर हीटर (गीजर ) का चुनाव करते वक़्त सुरक्षा का ध्यान जरूर रखें. आप अपने वाटर हीटर में एंटी-स्केलिंग और स्पिल-प्रूफिंग जैसी सुविधाओं वाला गीजर ही लेना चाहिए. इसके अलावा आप वाटर हीटर खरीदते वक़्त इस बात का ख्याल रखें कि उसमें स्मार्ट अलर्ट सिस्टम हो. इसे भी जाने : इस समय खदीदना चाहते है सस्ती और अच्छी वॉशिंग मशीन तो जाने कुछ जरूरी बातें
वारंटी और बिक्री के सर्विस रूल का रखें ध्यान
आप कोई भी ब्रांड के वाटर गीजर को चुनने से पहले उसकी वारंटी पीरियड और बिक्री के बाद दी जाने वाली सर्विस रूल के बारे में जानना ना भूलें . ये बात तो हम सब जानते है कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस महंगी कीमत पर आते हैं और इसे रिपेयर करने के लिए प्रोफेशनल इंजीनियर की आवश्यकता पड़ती है तो इसलिए सलाह दी जाती है कि आप एक लंबी वारंटी पीरियड वाले प्रोडक्ट को ही खरीदें
. कई बार ऐसा होता है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के बाद हमे बहुत सी परेशानी का सामाना करना पड़ता है. कई कंपनी के सर्विस रूल अलग होते है. मान लीजिये आपके इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट में कोई प्रॉब्लम आ जाए और सर्विस के लिए आपको दुबारा पैसे खर्च करने पड़े. इसलिए सबसे अच्छा यह है की आप अच्छे गीजर का चुनाव करते समय अपने शहर में गीजर का सर्विस सेण्टर जरूर चेक कर ले।
प्रोडक्ट लंबा चले इस बात का भी रखें ध्यान
आपकी जानकारी के लिए बता दे देश के अलग अलग क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता अलग-अलग होती है. कुछ क्षेत्रों में पानी की गुणवत्ता बाकि क्षेत्रों की तुलना में तेजी से बढ़ती है. यही गुणवत्ता होते है जो वॉटर हीटर के हीटिंग मैकेनिज्म को नुकसान पहुंचाते है. इसलिए आप हीटर को खरीदने से पहले ध्यान में रखें कि ये एंटी-स्केलिंग और एंटी-जंग जैसे फीचर होने चाहिए।
मार्किट में खरीदे जाने वाले सबसे अच्छे गीजर के ब्रांड
यह थी गीजर के बारे में जानकारी कुछ टिप्स और सलाह जिन्हे आपको वाटर हीटर खरीदने से पहले जानना बहुत जरूरी होता है . इन पॉइंट्स के वजह से आप एक अच्छा वाटर हीटर का चुनाव करने में हेल्प मिलेगी। टेक से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और सोशल मीडिया के चैनल को फॉलो करे और अपना फीडबैक के लिए नीचे कमेंट करे।
