youtube new features यूट्यूब यूजर के लिए एक एक अच्छी न्यूज़ है यूट्यूब जल्दी ही प्राइम टाइम का फीचर लागे वाला है जिसमे यूजर अनेको लाइव चैनल के मजे ले सकता है। अभी यह सर्विस अमेरिका में लाइव चल रही है लेकिन जल्द ही या फीचर पूरी दुनिया में शुरू होने वाली है वर्तमान में यूजर यूट्यूब पर शार्ट वीडियो से लेकर , न्यू मूवी के रिव्यु और ट्रेलर और कुछ फिल्मे देख प् रहे है लेकिन यूट्यूब में प्राइम फीचर के लाइव होने से यूजर लाइव स्ट्रीमिंग का मजे भी ले सकते है और यूजर टीवी शो के आलावा विभिन्न स्ट्रीमिंग चैनल पर स्ट्रॉमिंग किये जाने वाले लाइव टेलीकास्ट और मूवीज को भी देखा पाएंगे।
यूट्यूब ने अपने ब्लॉग के अनुसार यह सूचना उपलब्ध कराई है। यूट्यूब का नया प्राइम टाइम चैनल यूजर्स को 30 से अधिक चैनल को लाइव स्ट्रीमिंग करने का एक्सेस देने वाला है। इस प्राइम टाइम चैनल लिस्ट में Showtime, Starz, Paramount+, Vix+, Tastmade+ और AMC+ आदि चैनल के शामिल होने की सम्भावनाये है। इसे भी पढ़े : कुछ आसान तरीकों से ट्रैन की तत्काल टिकट को कन्फर्म करे
जिन यूट्यूब यूजर को इन सभी चैनल का एक्सेस चाहिए वह यूट्यूब ऐप के माध्यम से इन सभी चैनल्स को डायरेक्टली सब्सक्राइब कर सकेंगे। यूजर को इनका एक्सेस और सुब्स्क्रिबप्शन पाने के लिए यूट्यूब के अंदर उपलब्ध Movies & TV hub में जाना होगा जब की यह फीचर आपको यूट्यूब ऐप के अंदर मिलने वाला है। इसे भी पढ़े : 10000 की कीमत वाले सबसे अच्छे महंगे फ़ोन लिस्ट
जो यूजर इस सर्विस को एक्सेस करना चाहता है वो यहाँ जाकर अपने पसंद के चैनलो को सब्सक्राइब कर सकता है और मंथली चार्ज के साथ इस सर्विस को इस्तेमाल कर सकता है।
इस आर्टिकल में हमने आपको यूट्यूब ऐप पर आने वाले नए फीचर (youtube new features)के बारे में बताया। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी न्यूज़ के लिए आप हमारे चॅनेल को सब्सक्राइब करे और सोशल मीडिया चैनल को फॉलो करें।