इस आर्टिकल में हम WordPress Media Setting के बारे में डिटेल्स से जानने वाले है। वर्डप्रेस वेबसाइट और ब्लॉग में हम इमेज को बैनर , स्लाइडर , थंबनेल , पोस्ट इत्यादि के लिए इस्तेमाल करते है इस आर्टिकल में आप जानेंगे की वर्डप्रेस में अपलोड होने वाली इमेज की साइज हाइट , विड्थ को अपने जरुरत के अनुसार कैसे मैनेज कर सकते है। आप वर्डप्रेस वेबसाइट में कोई भी इमेज अपलोड करते है तो इमेज अपलोड होने के बाद इमेज मुख्य रूप से तीन साइज thumbnail, medium, large साइज में क्रिएट होकर स्टोर हो जाती है।

वर्डप्रेस के मीडिया सेटिंग में जाने के लिए सबसे पहले आपको वर्डप्रेस के लॉगिन पेज में जाकर एडमिन यूजर नाम और पासवर्ड से लॉगिन करना पड़ेगा। वर्डप्रेस में सफलता पूर्वक लॉगिन करने के बाद आपको डैशबोर्ड मिलेगा जहा पर बाये साइड में वर्डप्रेस से सम्बंधित अनेको मेनू मिलेंगे।
वर्डप्रेस के मीडिया सेटिंग में जाने के लिए Setting पर क्लिक करे या माउस को सेटिंग पर ले जाने पर सेटिंग से सम्बंधित ऑप्शन दिखाई देंगे।
Settings पर क्लिक करें → Media ऑप्शन पर क्लिक करें

जैसे की ऊपर की स्क्रीन में बताया गया है मीडिया ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Media page ओपन हो जायेगा। मीडिया पेज में आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसे आप अपने वेबसाइट और ब्लॉग के अनुसार सेट कर सकते है।

- Thumbnail size : वर्डप्रेस के इस ऑप्शन से आप वेबसाइट के लिए Thumbnail के लिए इमेज साइज सेट कर सकते है। by defaults इसका साइज 150x 150 होता है जिसे आप अपने अनुसार सेट कर सकते है। यदि थंबनेल के लिए सेलेक्ट किये गए इमेज साइज को क्रॉप करना चाहते है तो नीचे दिए गए ऑप्शन पर चेक मार्क लगाए।
- Medium size : इस ऑप्शन से वर्डप्रेस केपोस्ट और पेज इत्यादि के लिए इस्तेमाल होने वाले medium साइज के इमेज की हाइट और विड्थ को सेट कर सकते है। by defaults इसका साइज 300×300 होता है जिसे आप अपने अनुसार सेट कर सकते है।
- Large size : वेबसाइट में इस्तेमाल होने वाले बडे साइज के इमेज के लिए जैसे की बैनर , स्लाइडर इत्यादि में इस्तेमाल होने वाले इमेज के लिए साइज सेट कर सकते है। by defaults इसका साइज 1024×1024 होता है जिसे website के अनुसार एडजस्ट कर सकते है।
Uploading files : यदि आप इस ऑप्शन पर चेक पार्क लगाते है तो WordPress Users द्वारा अपलोड की जाने वाली सभी इमेज फोल्डर में साल , महीने के फॉर्मेट में मैनेज हो जाती है ।
लेखक के अंतिम शब्द
वर्डप्रेस में इमेज का इस्तेमाल अनेक प्रकार से किया जाता है , वर्डप्रेस ब्लॉग और वेबसाइट में अपलोड होने वाले इमेज को अपलोड करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की इमेज हाई क्वालिटी के साथ साइज छोटा होना चाहिए क्योकि इमेज का साइज अधिक बड़ी होने पर वेबसाइट या ब्लॉग के स्लो हो सकती है। आर्टिकल में हमने आपको WordPress Media Setting के बारे में बताया उम्मीद करते है की आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करे और फीडबैक के लिए नीचे कमेंट करे।