whatsApp view once Feature स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लगभग सभी लोग Whatsapp को इंस्टेंट मैसेज ऐप के तौर पर प्रयोग करते हैं। Whatsapp अपने यूज़र्स को खास और बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए और आधुनिक फीचर्स रोलआउट करता रहता है । चैटिंग करते समय लोग अनगिनत और प्राइवेट तस्वीरें, वीडियो और दस्तावेज़ भेजते हैं। जिसकी वजह से फ़ोन में स्टोरेज फुल होने लगते है और मैसेज भेजने वाले यूजर की प्राइवेसी भंग होने का खतरा बना रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Whatsapp ने यूज़र्स को प्राइवेसी और सुरक्षा देने के लिए View Once ‘नाम का फीचर लांच किया है जिसमें एक ही रिसीव किये गए मैसेज को बार देखने के बाद फोटो , वीडियो और चैट आटोमेटिक गायब हो जायेंगे । ये बिल्कुल Disappearing Messages की तरह ही काम करता है।
क्या है ‘WhatsApp view once’
नाम से ही समझ आ जाता है कि इस फीचर से आप किसी चीज़ को बस एक बार मैसेज ओपन करने की परमिशन देते है । यह ऑप्शन वीडियो या फोटो को मैसेज के साथ अटैच करते समय मिलेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को फोटो या वीडियो भेजते समय View Once पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद रिसीवर जैसे ही वीडियो या फोटो को खोलेगा, एक बार देखते ही वह फोटो या वीडियो अपने आप गायब हो जाएगा। इस फीचर की सहायता से प्राइवेट फोटो या वीडियो का गलत उपयोग काफी हद तक रोका जा सकता है लेकिन इसमें अभी कुछ कमी रह गयी है क्योकि, अभी भी रिसीवर चाहे तो View Once वाली फोटो को खोलने के कुछ क्षणों के अंदर स्क्रीनशॉट लेकर फोटो को स्टोर कर सकता है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम ने इस तरह का फीचर काफी समय पहले लॉन्च कर दिया था, और अब Whatsapp भी अपने यूज़र्स के लिए इस फीचर को शुरू कर रहा है।
VIEW ONCE फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल
VIEW ONCE फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें। इस फीचर को आप स्मार्टफोन और डेस्कटॉप दोनों में इस्तेमाल कर सकते है।
whatsApp ओपन होने के बाद आप जिसे भी मैसेज , वीडियो , पिक्चर आदि भेजना चाहते है उसका चैट बॉक्स ओपन करें

अटैचमेंट भेजने के लिए चैट बॉक्स के दाए साइड में आपको अटैचमेंट पर क्लिक करके , पिक्चर और वीडियो को सिस्टम से ब्राउज करे।
अटैचमेंट को सेंड करे से पहले Send बटन के ऊपर सर्कल में यानी व्यू वंश पर क्लिक कर दें उस पर क्लीक करते ही WhatsApp का VIEW ONCE Feature एक्टिवेट हो जायेगा

अब आप ब्राउज किये गए पिक्चर और मीडिया को Send Icon कर क्लिक करके सेंड कर सकते है। मीडिया को रिसीव करने वाला इसे सिर्फ एक बार ओपन कर पायेगा है।
सम्बंधित जानकारी
WhatsApp पर Delete किये गए मैसेज को ‘Undo’ करके वापस कैसे लाये
WhatsApp पर बिना डिलीट किए अपना पर्सनल चाट हाइड करें चैट
WhatsApp पर अपना 3D डिजिटल अवतार कैसे बनाये
WhatsApp और नॉर्मल सभी तरह की कॉल को रिकॉर्ड करे किसी को पता नहीं चलेगा
WhatsApp पर प्राइवेट पिक्चर भेजने से पहले विशेष पार्ट को Blur कैसे करे