You are currently viewing WhatsApp से डाउनलोड करें अपना Aadhar , PAN और अन्य डॉक्यूमेंट

WhatsApp से डाउनलोड करें अपना Aadhar , PAN और अन्य डॉक्यूमेंट

Rate this post

 whatsapp se aadhar card kaise nikale : आधार , पैन और अन्य कुछ  डाक्यूमेंट्स ऐसे होते  है जो हर एक इंसान  को सरकारी , प्राइवेट संस्थान में पहचान  के लिए या अन्य कार्यो के लिए इस्तेमाल किये  हैं। इनकी डॉक्यूमेंट की ज़रूरत अक्सर  हमें पड़ती  रहती है। मगर हर बार इन्हे साथ लेकर चलना या फिर इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा एक कर लम्बे प्रोसेस  के बाद इस  डॉक्यूमेंट को डाउनलोड करना काफी सरदर्द भरा काम  होता है। इसलिए भारत सरकार ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी (MeitY) की तरफ से DigiLocker सर्विस उपलब्ध कराई, जो कि एक ऑनलाइन डिजिटल सर्विस है।

जिसमें आप अपने सभी ज़रूरी डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, पैन, वेहिकल रजिस्ट्रेशन , एजूकेशन सर्टिफिकेट आदि को सुरक्षित रख सकते है। DigiLocker को एक्सेस करना लोगो के लिए और भी आसान हो सकता है , इसके लिए अब दुनिया के प्रसिद्द पॉपुलर मैसजिंग सोशल मीडिया ऐप WhatsApp  का इस्तेमाल कर सकते है।

हम बहार आते वक्त साथ कुछ ले जाये या नहीं लेकिन अपना स्मार्टफोन जरूर लेकर चलते है और उसमे whatsApp जरूर इस्तेमाल करते है। इसलिए WhatsApp ने  चैटबॉट सुविधा लॉन्च किया  है, जिससे आप WhatsApp से ही अपने आधार और पैन सहित अन्य डॉक्युमेंट्स को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। अब आप के मन में सवाल आ रहा होगा की यह कैसे हो सकता है  तो इसके लिए  आइये इसके बारे में स्टेप में  पूरी प्रक्रिया बताते हैं। इसे भी पढ़े : क्या आपका आधार कार्ड पूरी तरह से वैलिडेट नहीं है , इसे कैसे चेक करे कर Validate करें

whatsapp se aadhar card kaise nikale

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में MyGov HelpDesk द्वारा दिए गए  नंबर +91-9013151515 को कांटेक्ट लिस्ट में सेव कर लें।
  •  Whatsapp एप्लीकेशन खोलें और रिफ्रेश करके  और चैट ऑप्शन में  MyGov HelpDesk के नंबर (9013151515) को सर्च करके  ओपन कर ले ।
  • MyGov HelpDesk के चैट बॉक्स में  ‘Hi’, ‘Hello’ या ‘नमस्ते’ टाइप कर Sent करें।
  • फिर आपको जवाब में DigiLocker या Cowin में से किसी एक सर्विस को चुनने के लिए पूछा जाएगा।
  • दोनों ऑप्शन में से आपको DigiLocker को सेलेक्ट करना है और YES कर देना है।
  • इसके बाद आपसे DigiLocker अकाउंट की डिटेल देने के लिए कहा जायेगा 
  •  इसके लिए आपको  आधार का 12 डिजिट  नंबर लिखकर  Sent पर क्लिक कर देना है। 
  • ऐसा करते ही आपको DigiLocker की तरफ  से OTP मिलेगा और OTP डालते ही आपका WhatsApp फ़ोन नंबर तुरंत रजिस्टर हो जाएगा। 
  • अब आप WhatsApp के चैटबोट में DigiLocker में लिंक  सभी डाक्यूमेंट् को आसानी से देख सकते और जरुरत पडने पर उसे भी  डाउनलोड कर सकते हैं। 

कोई भी इस चैटबॉट में उपलब्ध  डॉक्यूमेंट को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकता . अभी आपने जाना की whatsapp se aadhar card kaise nikale वैसे आधार कार्ड को आप डिजिलॉकर से भी आसान तरीके से अपलोड और डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए हमने पहले ही आर्टिकल पब्लिक किया है।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply