You are currently viewing WhatsApp पर भेज सकेंगे हाई क्वालिटी फोटो, जल्द आ रहा है यह नया फीचर

WhatsApp पर भेज सकेंगे हाई क्वालिटी फोटो, जल्द आ रहा है यह नया फीचर

Rate this post

जब भी आप whatsApp पर HD फोटो भेजते है तो उसकी क्वालिटी डाउन हो जाती है और आप सोचते है कि Whatsapp par hd photo kaise bheje तो whatsApp आपके इस समस्या का समाधान लेकर आने वाला है।इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपनी सिक्योरिटी और ख़ास फीचर्स अपडेट के लिए हमेशा लोकप्रिय रहा है।

यह लगातार अपने यूज़र्स के लिए उपयोगी फीचर्स रोल आउट करता रहता है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग WhatsApp से जुड़े रहें। WhatsApp पर यूज़र्स अपना मैसेज डाक्यूमेंट्स,पीडीएफ , वीडियों, GIF और फोटो आदि आसानी से भेज सकते हैं लेकिन अब WhatsApp इसे और बेहतर करने जा रहा है। आइये आपको नए फीचर के बारे में बताते हैं।   

हाल ही में WABetaInfo ने ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया है कि मेटा WhatsApp नए फीचर को लाने के लिए टेस्टिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस नए फीचर की मदद से WhatsApp यूज़र्स ओरिजिनल क्वालिटी की फोटो शेयर कर सकेंगे।

दरअसल, एंड्राइड फोन में WhatsApp पर पहले कोई भी फोटो को शेयर करने पर उसकी क्वालिटी डाउन हो जाती थी ताकि वह आसानी से और जल्दी शेयर हो सके, लेकिन अब यूज़र्स को फोटो शेयर करते समय क्वालिटी से कोई समझौता करने की ज़रूरत नहीं है। WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp का लेटेस्ट बीटा अपडेट- 2.23.2.11 यूज़र्स को फोटो को शेयर करने से पहले उसकी क्वालिटी को चुनने का ऑप्शन देगा ताकि वो अपनी ज़रूरत के अनुसार फोटो की क्वालिटी चुन सकें या चाहें तो असल क्वालिटी की फोटो शेयर कर सकेंगे। इस नए फीचर से यूज़र्स को बहुत सुविधा होगी।  

जैसा कि आपने देखा होगा कि WhatsApp बीटा एडिशन 2.21.15.7 में पहले फोटो के लिए  तीन क्वालिटी ऑप्शन मिलते थे, बेस्ट क्वालिटी, ऑटोमैटिक और डेटा सेवर।

  • Auto (Recommended ) इस ऑप्शन से whatsapp अपलोड किये जाने वाले फोटो को बेस्ट अल्गोरिथम से कम्प्रेशन करता है जिससे फोटो का साइज छोटा और क्वालिटी डाउन हो जाती है।
  • Best Quality WhatsApp फोटो को सेंड करने के लिए फोटो को क्वालिटी को कुछ हद तक बरक़रार रखेगा
  • Data saver  इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर whatsApp फोटो भेजने के लिए बेस्ट कम्प्रेशन करेगा जिससे उसका साइज छोटा हो जाये।

यदि अभी तक आपके whatsApp से भेजी जाने वाली पिक्चर की क्वालिटी अच्छी नहीं रहती है और आप चाहते है कि Whatsapp par hd photo kaise bheje तो आप whatsApp की सेटिंग में जाकर फोटो क्वालिटी में जाकर Best Quality ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।

लेकिन बेस्ट क्वालिटी चुनने पर भी फोटो की क्वालिटी सामान्य ही रहती थी। अच्छी क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए एंड्राइड यूज़र्स को फोटो को डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट करना पड़ता था ताकि क्वालिटी से समझौता न हो। लेकिन अब नए WhatsApp बीटा अपडेट- 2.23.2.11 पर नए ऑप्शन के जरिए यूजर्स ड्राइंग टूल हेडर में ‘सेटिंग’ बटन पर क्लिक करके ओरिजनल क्वालिटी की फोटो शेयर कर सकेंगे। यह फीचर यूज़र्स को बेहद पसंद आने वाला है क्योकि लो क्वालिटी फोटो की वजह से कई बार फोटो की डिटेल्स में कमी आ जाती है और वह ज़्यादा कारगर नहीं रह जाती, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।  

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply