You are currently viewing WhatsApp पर आने वाला है एक धांसू फीचर, अब खुद को ही भेज पाएंगे मैसेज
Source Image : Pixabay

WhatsApp पर आने वाला है एक धांसू फीचर, अब खुद को ही भेज पाएंगे मैसेज

Rate this post

 Whatsapp News In Hindi : वॉट्सऐप एक बहुत ही फेमस सोशल मीडिया ऐप है. इसका यूज़ ऑफिसियल और पर्सनल यूज़ के लिए किया जाता है. यही वजह है कि कंपनी अपने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती है. लेकिन अब वॉट्सऐप पर यूजर्स को एक ऐसा नया फीचर मिल रहा है जो उनके लिए बहुत फायदेमंद है. दरअसल वॉट्सऐप अब खुद को ही मैसेज भेजने वाले नए फीचर पर काम कर रही है. मल्टी-डिवाइस का यूज़ करते वक़्त ये बिलकुल भी पॉसिबल नहीं है कि खुद को मैसेज भेजा जा सके.

क्योंकि खुद के फोन नंबर वाली चैट आपको सिर्फ प्राइमरी डिवाइस पर दिखती है. एक रिपोर्ट के हिसाब से वॉट्सऐप अपने डेस्कटॉप बीटा के फ्यूचर अपडेट में इसे रिलीज करने का प्लान कर रही है. ये रिपोर्ट जारी किया गया है WaBetaInfo.  WaBetaInfo एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो वॉट्सऐप के आने वाले नए फीचर्स के बारे में बताता है.

खुद को मैसेज कर पाएंगे यूजर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे व्हाट्सएप अब एंड्रॉइड 2.22.24.2 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा जारी होने के बाद से बीटा टेस्टर्स का एक ग्रुप “messages with yourself” के लिए टेस्ट कर रहा है.  एक रिपोर्ट के हिसाब से कुछ बीटा टेस्टर्स ने बताया है कि  व्हाट्सएप अब एंड्रॉइड ऐप के लेटेस्ट वर्शन में अपडेट करने के बाद चैट कैप्शन के रूप में “मैसेज  मी ” जोड़कर उस चैट को हाइलाइट कर रहे है। इसे भी जाने : जाने दुनिया के 10 सबसे महंगे फोन और उनकी कीमत

व्हाट्सएप मी के फीचर्स

आपको व्हाट्सएप में “Me ” नाम से एक नया चैट ऑप्शन मिलेगा जिसके जरिए आप खुद को ही मैसेज भेज पाएंगे और अपनी जरूरी जानकारी को सेव कर पाएंगे। इसे भी जाने :सस्ते और अच्छे कीमत के साथ सबसे अच्छे लैपटॉप

इस आर्टिकल में हमने वॉट्सऐप पर आने वाले एक अपडेट फीचर के बारे में बताया (Whatsapp News In Hindi) और उम्मीद करते है की आर्टिकल अच्छा लोग होगा तो इसे सब्सक्राइब करे और हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply