whatsapp ka polling feature kya hai : WhatsApp के भारतीय ग्राहकों के लिए नयी खुशखबरी है! WhatsApp ने हाल ही में अपना नया poll फीचर भारत में लांच कर दिया है। इस नए फीचर से यूज़र्स WhatsApp ग्रुप और पर्सनल मेंबर्स पोलिंग कर सकते है । WhatsApp ने अपने इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए रोल आउट किया गया है। इस बात की घोषणा WABetalnfo ने अपने एक ट्वीट में किया है। आइये हम आपको इस फीचर के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करते है ।
whatsapp ka polling feature kya hai
यदि आप ट्विटर , Facebook और अन्य सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते होंगे तो आपने इस फीचर को जरूर देखा होगा और इस्तेमाल भी किया होगा। क्योकि WhatsApp के पहले यह फीचर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में पहले ही लांच हो चूका है। अगर आप इस फीचर के बारे में नहीं जानते है तो इसके बारे में हम बता दे की यह आपको WhatsApp के फ्रेंड्स और ग्रुप में एक poll क्रिएट करने की आजादी देता है। इस फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों या ग्रुप्स में किसी तरह भी सवाल पूँछ सकते है और उनके लिए अधिक से अधिक 16 ऑप्शन भी दे सकते है। रिसीवर ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आंसर भी दे सकता है। इस फीचर को WhatsApp कभी लम्बे समय से लाने की बात कर रहा था लेकिन अब जाकर इस फीचर को Android और iOS दोनों के लिए रोल आउट किया गया है
यूज़र्स पोल क्रिएट करते समय जोड़ सकते हैं 12 ऑप्शन
इस पोल फीचर की सबसे ख़ास बात यह है कि यूज़र्स सिंगल चैट बॉक्स और ग्रुप चैट दोनों में इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं चैट बॉक्स में सवाल टाइप करने के बाद आप पोलिंग के लिए एक , दो नहीं बल्कि 12 ऑप्शन तक ऐड कर सकते हैं। जिससे पोलिंग ज़्यादा मज़ेदार होगी और सवालों के सही जवाब पाने में आपकी मदद भी होगी।
पोल क्रिएट करने के आसान स्टेप्स
सभी यूज़र्स बेहद आसान तरीके से इस पोल फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। जिसके लिए आपको नीचे बताये गए तरीको को फॉलो करना होगा।
- आप जिस भी चैट बॉक्स या ग्रुप में पोल करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके कर ले ।

- इसके बाद अटैच फाइल के आइकॉन पर क्लिक करें, जहा पर आपको पोल का ऑप्शन मिल जाएगा।
पोल ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Create Poll का Windows ओपन हो जायेगा , Ask Question में आप अपना सवाल टाइप कर सकते है ।

- सवाल के जवाब के लिए आप कई ऑप्शंस ऐड करके Send आइकॉन पर क्लिक करें ।
- आप जिस यूजर या ग्रुप को Poll कर रहे है रिसीव करने वाला यूज़र्स ऑप्शन पर क्लिक करके अपना जवाब दे सकता हैं।
options के नीचे ही View Votes का भी ऑप्शन दिया गया है ताकि आप जान सकें कि किस ऑप्शन को पोलिंग में ज़्यादा वोट मिले हैं।आपको बता दें कि ट्विटर, टेलीग्राम और फेसबुक पर यह पोल फीचर पहले से ही उपलब्ध था और अब WhatsApp भी इसमें शामिल हो गया है।