You are currently viewing Instagram in Hindi आर्टिकल से जानिए इंस्टाग्राम क्या है , इतिहास और फीचर

Instagram in Hindi आर्टिकल से जानिए इंस्टाग्राम क्या है , इतिहास और फीचर

Rate this post

आज के इस जमाने में शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो इंस्टाग्राम के बारे में नहीं जानता। लगभग हर यूजर के फोन में आप को यह मशहूर सोशल मीडिया एप्लीकेशन मिल ही जाएगा। आज के इस युग में साधारण लोगों से लेकर सेलिब्रिटी तक, राजनेताओं से लेकर खिलाड़ियों तक लगभग हर कोई इंस्टाग्राम का यूज कर रहा है। इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों के तो मिलियंस में फॉलोअर्स हैं। इस सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर आप अपनी फोटो शेयर कर सकते हैं वीडियो अपलोड कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ चैट भी कर सकते हैं। अगर आपको नहीं पता है कि इंस्टाग्राम क्या है तो हमारे इस आर्टिकल ( What is Instagram in Hindi )को जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल (What is Instagram in Hindi) में हम आपको बताएंगे की इंस्टाग्राम क्या है( What is Instagram in Hindi ), इंस्टाग्राम कैसे काम करता है, इंस्टाग्राम का इतिहास क्या है, और इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाते हैं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

इंस्टाग्राम क्या है What is Instagram in Hindi

इंस्टाग्राम फेसबुक, ट्विटर, और यूट्यूब की तरह एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है, इसका काम करने का तरीका भी इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिलता जुलता है। जिस तरह आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके अपने अपने वीडियो को अपने Subscribers और अन्य लोगो तक पहुंचा सकते हैं

उसी तरह आप इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो  अपलोड करके उन्हें अपने फॉलोअर्स तक पहुंचा सकते हैं। जिस तरह आप फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं उसी तरह आप इंस्टाग्राम पर भी अपने फ्रेंड के साथ बातचीत कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर नए अपडेट की वजह से आप अलग-अलग फिल्टर्स का प्रयोग करके अपने फोटो और वीडियो को बहुत ही आकर्षित बना सकते हैं। इंस्टाग्राम के नए फीचर के तहत आप इस पर लाइव भी आ सकते हैं।

इंस्टाग्राम कैसे काम करता है How Instagram Works

इंस्टाग्राम को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाना होता है। अकाउंट बनाने के बाद आप अपनी प्रोफाइल मे कुछ आवश्यक इनफार्मेशन डाल कर इसे कंप्लीट करते हैं। अब आप अपनी पसंद के सेलिब्रिटी, नेता, राजनेता, खिलाड़ी या यार दोस्तों को फॉलो करते हैं।

इसके बाद वह भी आपको फॉलो बैक करते हैं जिस वजह से आप दोनों लोग इंस्टाग्राम पर दोस्त बन जाते हैं। जब आप एक दूसरे को फॉलो कर लेते हैं तो आप एक दूसरे की फोटो, वीडियो आदि देख पाते हैं। इंस्टाग्राम पर आप अपनी प्रोफाइल के सेटिंग में जाकर अपने अकाउंट को प्राइवेट मोड पर भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से जब भी कोई नया यूजर आप को फॉलो करना चाहेगा तो पहले आपके पास फॉलो रिक्वेस्ट आएगी। यदि आप उसे एक्सेप्ट करते हैं तभी वह यूज़र आपको फॉलो कर पाएगा।

इंस्टाग्राम पर अकाउंट प्राइवेट करने का एक नुकसान यह है कि आपके फोटो वीडियो तथा अन्य पोस्ट कभी भी इसके  ट्रेंडिंग सेक्शन में नहीं आएंगे। इंस्टाग्राम पर लाइक और कमेंट करने का तरीका बिल्कुल फेसबुक की तरह होता है। यहां पर फोटो के नीचे लाइक और कमेंट करने का विकल्प मिलता है जहा पर आप विडिओ और इमेज इत्यादि के लिए अपनी प्रतिक्रिया दिखा सकते है इसके अलावा अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी फोटो को लगातार दो बार टेप कर देते हैं तो वह लाइक हो जाता है। इंस्टाग्राम पर आप किसी दूसरे यूज़र की पोस्ट को अपने यार दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम का इतिहास History Of Instagram

Instagram के इतिहास की ओर देखें तो इस सोशल मीडिया एप्लीकेशन को केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रैकर के द्वारा वर्ष 2010 में लॉन्च किया गया था। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इन्हीं के द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया था। शुरुआती दौर में इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा फीचर्स नहीं थी जिस वजह से उस समय यह बहुत पॉपुलर नहीं था।

लेकिन वर्तमान समय में इंस्टाग्राम पर बहुत ही अच्छे अच्छे नए फीचर्स आने की वजह से यह प्लेटफार्म अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में ज्यादा पॉपुलर हुआ है। Instagram पर बेहतरीन फिल्टर्स और Reels के नए फीचर्स आ जाने के कारण यह बहुत ही जल्दी लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ है। इसकी बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण वर्ष 2012 ने इसे 1 बिलियन डॉलर (76,33,16,00,000) फेसबुक के द्वारा इसे पूरी तरह खरीद लिया गया। वर्तमान में इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ग है।

इंस्टाग्राम के कुछ प्रमुख फ़ीचर्स Feature Of Instagram

जो लोग इंटरनेट पर सर्च करते है की इंस्टाग्राम क्या होता है उन्हें ऊपर दी गयी जानकारी से संतुष्ट होंगे लेकिन यदि आप इंस्टाग्राम के बारे में एक्सपर्ट बनना चाहते है तो आपके इसके सभी फीचर की जानकारी होनी चाहिए। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको बहुत ही कमाल के और शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इंस्टाग्राम के कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारे में हमने नीचे बताया है।

Home

जैसे ही आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करते हैं यह फीचर आपके सामने सबसे पहले दिखाई देता है। यहां पर सबसे ऊपर की तरफ आपकी प्रोफाइल फोटो तथा उन लोगो की फोटो दिखाई देगी जिन्हें आप फॉलो करते हैं। जब भी कोई आपका फ्रेंड इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट करता है तो वह आपके होम पेज पर आ जाता है।

Instagram home

Search Box

इंस्टाग्राम की इस फीचर का प्रयोग आप इंस्टाग्राम पर कुछ भी सर्च करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको सर्च बॉक्स वाले फीचर पर क्लिक करना है और वहां सर्च बॉक्स में अपनी संबंधित क्वेरी लिखकर सर्च करना है। अब इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम आपके सामने उन चीजों को ले आएगा जो आपने सर्च की थी।

Instagram search box

Reels

यह इंस्टाग्राम का बिल्कुल नया फीचर है रील्स एक प्रकार की शार्ट वीडियो है जिसे आपने , फेसबुक , Likee ,और अब यूट्यूब पर देख पाते है।। इंस्टाग्राम पर नीचे दिए गए Reels वाले बटन पर क्लिक करके आप इंस्टाग्राम Reels देख सकते हैं। आपके सामने सबसे पहले वह Reels आएंगी जिन्हें आप फॉलो करते हैं। यह रिल्स बिल्कुल उसी तरह का फीचर है जिस तरह टिक टॉक और एमएस टकाटक पर शॉर्ट वीडियो होती है।

Instagram reels

Activity (Heart Icon) Feature

Instagram का यह फीचर आपको Dil के आइकन के जैसा बना हुआ दिखता है। इस feature की सहायता से आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक्टिविटी देख सकते हैं जैसे किसी ने आपका फोटो लाइक किया है, किस ने आपकी पोस्ट पर कमेंट किया है, किस ने आपको फॉलो किया है आदि।

Instagram activiy

Profile Feature

यह Feature आपको होम पेज पर सबसे नीचे दाहिनी तरफ आपके Profile फोटो के साथ दिखाई देगा। जैसे ही आप अपने फोटो पर क्लिक करते हैं आपके प्रोफाइल आपके सामने ओपन हो जाएगी। यहां से आप देख सकते हैं कि कितने लोग आपको फॉलो कर रहे हैं और कितने लोगों को आप फॉलो कर रहे हैं। इसके अलावा यहां से आप उन सभी पोस्टों को एक साथ देख सकते हैं जो आपने इंस्टाग्राम पर डाली है।

Instagram Profile

Chat Box Feature

यह आपको मैसेज के आइकन के साथ दिखाई देगा। जैसे ही आप इस आइकन पर क्लिक करते हैं तो आपका चैट बॉक्स ओपन हो जाएगा। यहां से आप अपने उन दोस्तों के बारे में देख सकते हैं जिन से आपने चैट की है।

+ Icon Feature

यह आइकन आपको ऊपर की तरफ मैन मैसेंजर के पास दिखाई देगा। जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने चार विकल्प पोस्ट, स्टोरी, रील और लाइव दिखाई देते हैं। इनमें से किसी भी विकल्प पर क्लिक करके आप अपने अनुसार इसमें पोस्ट डाल सकते हैं।

Instagram + Icon Feature

इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं How to Create Instagram Account

अब आप जान चुके होंगे की इंस्टाग्राम क्या है (What is Instagram in Hindi ) और अब आपके मन में इस सोशल मीडिया एप्लीकेशन को उपयोग करने की इच्छा हो रही होगी तो हम आपको बता दे की आप इस सोशल मीडिया में बहुत आसान तरीके से फ्री अकाउंट बना सकते है। नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को समझ कर आप इंस्टाग्राम में अकाउंट बना सकते है।

  • इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। आप चाहे तो इंस्टाग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड होने के बाद आप इंस्टाग्राम को ओपन करें आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस होगा।
sign in and login page on Instagram
  • अब आप यहां पर नीचे दो विकल्प देख रहे हैं Login और Sign Up अगर आप पहले से इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आप लॉग इन कर सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम पहली बार चला रहे हैं तो साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।  क्लिक करने पर आपके सामने इस तरह का इंटरफेस ओपन होगा।
Account Creation form in Instagram
  • यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस डालकर Next कर सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे दिख रहे विकल्प फेसबुक के द्वारा भी साइन अप कर सकते हैं। फेसबुक के द्वारा लॉगिन करने पर आपको इंस्टाग्राम में Sign Up अकाउंट बनाने की जरुरत नहीं पड़ेगी फेसबुक का अकाउंट इंस्टाग्राम में लॉगिन करने की परमिशन देता है।
  • इंस्टाग्राम पर Sign Up करने के लिए जैसे ही आप फोन नंबर या Email Address, Full Name , User ID , Password डाल कर नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं तो यह अगले इंटरफेस में आपसे एक कंफर्मेशन कोड मांगेगा जो कि आप के मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पर आएगा।

इसे भी पढ़े : फेसबुक क्या है इसका इतिहास और इसका उपयोग कैसे करें

Create Sign Up Account On Instagram
Add Your Birthday on Instagram Account
  • उस कंफर्मेशन कोड को डालने के बाद अब आप यहां पर अपना यूजरनेम बना सकते हैं। इस तरह इंस्टाग्राम पर आपका अकाउंट बन जाएगा।
Instagram Confirmation code

जाने Instagram पर Followers कैसे बढ़ाए

हर कोई चाहता है कि इंस्टाग्राम पर उसकी लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स हो तथा वह एक Instagram सेलिब्रिटी बने। इस आर्टिकल के द्वारा (What is Instagram in Hindi) हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी हेल्प से आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढा सकते हैं।

# हैशटैग का इस्तेमाल करें

Instagram पर अपनी पोस्ट पर यूज़र इंगेजमेंट बढ़ाने का यह बहुत प्रभावी तरीका है। इस तरीके में आपको अपनी पोस्ट में कुछ ऐसे वायरल hashtag (#) लगानी है जो वर्तमान में Instagram पर trend कर रहे हो। इन hashtag (#) की मदद से आपकी पोस्ट भी वायरल हो जाएगी और उसे अनलिमिटेड लाइक और आपके अकाउंट को अनलिमिटेड फॉलोअर्स मिलेंगे। इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हैशटैग खोजे

प्रोफाइल पर रेगुलर विजिट करना

Instagram per followers बढ़ाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में रेगुलर विजिट करना पड़ेगा तथा नियमित रूप से प्रतिदिन 4 से 5 पोस्ट करनी पड़ेगी। जब इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम को यह पता चलेगा तो वह ऑटोमेटेकली आप के कंटेंट को दूसरे लोगों के सामने पेश करेगा। इस तरह से भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

Reels बनाए

वर्तमान समय में अगर इंस्टाग्राम पर जल्दी से जल्दी किसी तरीके से फॉलोअर्स बढ़ाए जा सकते हैं तो वह तरीका है इंस्टाग्राम पर reel बनाना। आप सभी लोग जानते हैं कि आजकल लोग वीडियो के माध्यम से ज्यादा Engage होते हैं। आप भी Instagram पर रील बना कर लोगों को अपने कंटेंट के प्रति इंगेज कर सकते हैं। अगर आपका कंटेंट लोगों को पसंद आता है तो निश्चित रूप से आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे।

इंस्टाग्राम पैड प्रमोशन के द्वारा Promotion कराएं

अगर आपका कोई दोस्त/मिलने वाला इंस्टाग्राम यूजर है और उसके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप अपने उसे दोस्त के द्वारा अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल का प्रमोशन करवा सकते हैं। इस तरह के प्रमोशन से बहुत जल्दी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को grow किया जा सकता है। हालांकि यह तरीका paid भी हो सकता है।

Engaging Content बनाए

Instagram पर जल्दी लोकप्रिय होने के लिए आपको कुछ इस तरह का कंटेंट बनाना पड़ेगा जो इस समय इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग में हो। ट्रेंडिंग कंटेंट लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता है और उसे बहुत अच्छा यूज़र  engagement मिलता है। इस तरह ट्रेंडिंग और यूजर इंगेजिंग कंटेंट बनाकर आप बहुत जल्द फॉलोअर्स पा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (What is Instagram in Hindi) में हमने आपको इंस्टाग्राम के इतिहास , फीचर और नया अकाउंट कैसे बनाये इस के बारे में विस्तार से बताया है और उम्मीद करते है की यह आर्टिकल (What is Instagram in Hindi) आपको पसंद आया होगा तो इसे अपने सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करे. इस इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी प्रकार के डाउट और सवाल और सलाह के लिए हमें नीचे कमेंट करे हमारी टीम आपके सभी सवालों और डाउट को दूर करेगी और आपका फीडबैक हमारे आने वाले आर्टिकल को और अधिक बेहतर बनाने में मदद करेगा।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply