You are currently viewing Aadhar Card  को Voting  Card  के साथ लिंक कैसे करें जाने पूरी प्रोसेस

Aadhar Card  को Voting  Card  के साथ लिंक कैसे करें जाने पूरी प्रोसेस

Rate this post

यदि आप भारत  के नागरिक है तो आपके पास इस देश का वोटिंग कार्ड और आधार कार्ड जरूर होगा यदि आपकीउम्र वोटिंग डालने योग्य हो गयी है तो  आपके पास वोटिंग कार्ड होगा अति आवश्यक है ।  यदि आपके पास वोटिंग कार्ड है तो आपको यह जानना अति आवश्यक है की  अब आपको अपना आधार कार्ड को वोटिंग कार्ड को एक साथ लिंक करना अनिवार्य हो गया है।  अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की  voting card ko aadhar se link kaise kare इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि इस आर्टिकल के द्वारा आज हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले है।

क्या वोटर ID और आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है?

 इस साल 2022 में भारत के इलेक्शन कमिशन ने  पूरे देश वाशियो को Voter ID और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए आग्रह किया था। यह इसलिए अनिवार्य किया गया है की इलेक्शन कमीशन इस बात को निश्चित करना चाहती है की किसी व्यक्ति के पास दो वोटिंग कार्ड तो नहीं है। हलाकि आधार कार्ड और वॉल्टिंग कार्ड को लिंक करने से सम्बंधित सांसद में इस बिल को पास करने के लिए  बहुत बहस हुई।

यदि आप भारत  के नागरिक है तो आपके पास इस देश का वोटिंग कार्ड और आधार कार्ड जरूर होगा यदि आपकीउम्र वोटिंग डालने योग्य हो गयी है तो  आपके पास वोटिंग कार्ड होगा अति आवश्यक है ।  यदि आपके पास वोटिंग कार्ड है तो आपको यह जानना अति आवश्यक है की  अब आपको अपना आधार कार्ड को वोटिंग कार्ड को एक साथ लिंक करना अनिवार्य हो गया है।  अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की  voting card ko aadhar se link kaise kare इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि इस आर्टिकल के द्वारा आज हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले है।

voting card ko aadhar se link kaise kare

  • वोटिंग कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके लिए अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से Voter Helpline ऐप को डाउनलोड करें
Download voter helpline App
  • ऐप सक्सेसफुल इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करेंगे तो आपके मोबाइल में टर्म्स ऐंड कंडिशंस का पेज आने पर I Agree पर क्लिक करके आगे जाने और नेक्स्ट पर क्लिक करे ।
voter helpline
  • अपने अनुसार भाषा का चुनाव करने के बाद Get Started पर क्लिक करें।
select language in voter helpline app
  • अब आपको Voter Registration पर क्लिक करना है और फिर Electoral Authentication Form (फॉर्म 6B) को सेलेक्ट करें।
Click On voter Registration option
  • आप आपको स्क्रीन में उस नंबर को डालना है जो मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक है। नंबर डालने के बाद Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार रजिस्ट्रेशन के नंबर पर एक OTP जायेगा
Enter Mobile Number in Voter Helpline App
  • ऐप में पहली बार लॉगिन होने के बाद वोटर रजिस्ट्रेशन और फिर Authentication Form (फॉर्म 6B) पर क्लिक करने के बाद Lets Start पर क्लिक करे।
Resister On Voter Helpline App
  • यदि आपके पास वोटर ID है तो आप पहले ऑप्शन पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करे
select For New Registration in Voter Helpline App
  • अब आपको अपना वोटर ID डालना है Fetch Details पर क्लिक करना है उसके बाद ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
Enter Voting Details In Voter Helpline App
  • ‘Proceed’ पर क्लिक करते ही आपके वोटिंग की सभी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी डिटेल्स Verify करने के बाद अब आपको Next पर क्लिक करना है। अब आपको आधार नंबर , Mobile Number ,Email ID डाल कर Next पर क्लिक करें Done पर क्लिक करें।


फॉर्म सुने करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक रेफ्रेंस ID दी जाएगी जिसमे यह बताया जायेगा की आपका ऐप्लीकेशन सफलता से सबमिट हो गया है।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply