You are currently viewing Tecno Spark Go 2023 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ जाने फ़ीचर और क़ीमत

Tecno Spark Go 2023 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ जाने फ़ीचर और क़ीमत

Rate this post

स्मार्टफोन कंपनी ब्रांड Tecno ने बीते दिन यानि  23 जनवरी को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार यह साल 2022 में आए पुराने मॉडल का अपग्रेड वर्शन है लेकिन इसकी डिज़ाइन और फीचर्स में कुछ बदलाव किया गया है। Tecno की तरफ से यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जिसमें आपको तीन कलर ऑप्शंस के साथ वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच भी मिल रहा है। आइये हम आपको इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का शार्ट रिव्यु करते है (tecno spark go 2023 review in hindi) जिसमे आप इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जान सकेंगे हैं।

Tecno Spark Go की कीमत 

भारत में लॉन्च हुए Tecno Spark Go 2023 स्मार्टफोन की कीमत मात्र 6,999 रुपये तय की गई है जो कि बेहद किफायती है और आम जनता की जेब पर बिलकुल भी भारी नहीं पडने वाला है । कम कीमत होने के बावजूद, ग्राहकों के लिए इसमें सभी शानदार फीचर्स और डिज़ाइन उपलब्ध कराए गए हैं और साथ में यह तीन सुंदर कलर एंडलेस ब्लैक, नेबुला पर्पल और उयूनी ब्लू कलर वेरिएंट में मौजूद है।  

Tecno Spark Go की स्पेसिफिकेशन 

Tecno के इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में 6.56 इंच डॉट नॉच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ IPX2 की रेटिंग दी गयी है जिसका मतलब है कि पानी की छींटों से यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इसकी ब्राइटनेस 480 निट्स है। जबरदस्त परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको MediaTek Gelio A22 प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा इसमें 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता हैं।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें 124 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा और इसमें 5,000mAh बैटरी है जो 32 दिनों की बैटरी बैकअप देती है। इतना ही नहीं, Tecno Spark Go का डिस्प्ले 120Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है, जिससे आपको बेहतर गेमिंग अनुभव भी मिलेगा।  

यहाँ पर हमने टेक्नो स्पार्क गो 2023 के शार्ट रिव्यु किया (tecno spark go 2023 review in hindi). अगर आपका बजट काम है और आप अपने लिए एक स्टाइलिश स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Tecno Spark Go 2023 आपको पसंद ज़रूर आएगा, इसलिए बिना देरी किए Tecno Spark Go स्मार्टफोन को अभी खरीदें।  

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply