You are currently viewing Windows 10 और Windows 11 पर स्क्रीन Split कैसे करें

Windows 10 और Windows 11 पर स्क्रीन Split कैसे करें

Rate this post

विंडोज 10 और विंडोज 11 में split फीचर की मदद से एक स्क्रीन में मल्टीपल स्क्रीन का उपयोग कर सकते है। आप स्क्रीन के साइड और कार्नर को विभिन्न प्रोग्राम को सेट कर सकते है। split screen in windows 10 आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की विंडोज स्क्रीन को स्प्लिट कैसे करे। विंडोज स्क्रीन को स्प्लिट करने के दो तरीक है एक में आप ऐप स्क्रीन को ड्रैग एंड ड्राप कर सकते है और दूसरे में आप स्क्रीन को स्प्लिट करने के लिए शॉर्टकट कीस का इस्तेमाल कर सकते है।

Windows 10 में स्क्रीन split कैसे करे।

यदि आप Window 10 स्क्रीन को स्प्लिट करना चाहते है तो इसके लिए आपको Snap Window को इनेबल करना होगा। Snap Windows को इनेबल करने के लिए settings apps (Windows+i) ओपन करे फिर System > Multitasking पर जाएँ और सुनिश्चित करें कि “Snap Windows” टॉगल इनेबल हो।

Snap Windows in Windows 10

कंप्यूटर माउस से विंडोज स्क्रीन Split कैसे करे।

अपनी स्क्रीन पर एक ही समय में दो या दो या अधिक स्क्रीन का उपयोग करने के लिए पहले अपने दोनों ऐप्स लॉन्च करें। फिर, पहले ऐप पर माउस कर्सर ले जाए ।

अपने पहले ऐप के Titlebar (वह बार जिसमें “Minimize और Maximize और Close ऑप्शन होते हैं) पर क्लिक करके उस कॉर्नेट पर खींचें जहां आप अपना ऐप रखना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप अपने ऐप को अपनी स्क्रीन के लेफ्ट ओर सेट करना चाहते हैं, तो ऐप के टाइटल बार को लेफ्ट साइड खींचें।

Split Windows 10

विंडोज़ आपको दिखाएगा कि पिन किए जाने पर आपका ऐप कैसा दिखेगा। स्क्रीन सही जगह पॉइंट होने के बाद स्क्रीन को खींचना छोड़ दें, और आपका ऐप आपके सेलेक्ट लोकेशन पर पिन कर दिया जायेगा।

Split Windows 10

पहले पिन किए गए ऐप के दूसरी तरफ, आप अपने अन्य ओपन प्रोग्राम स्क्रीन पर माउस कर्सर ले जाये और । दूसरे ऐप को स्क्रीन में ड्रैग करे जहा तक खींचना चाहते है। या पहले स्क्रीन के समांतर ला कर छोड़ दे।

यदि आप एक साथ चार ऐप्स का उपयोग करना चाहते हैं, तो अपने पहले ऐप को अपनी स्क्रीन के किसी एक कोने की ओर खींचें। फिर, अन्य ऐप्स को शेष कोनों पर खींचें और विंडोज़ उन्हें वहां पिन कर देगा।

shortcut तरीके से विंडोज स्क्रीन स्प्लिट कैसे करे।

यदि आप दो विंडोज स्क्रीन को शॉर्टकट तरीके से split करना चाहते है तो इसके लिए जब आप Windows की पहली स्क्रीन सेट रहे तो स्क्रीन को लेफ्ट साइड में पिन करने के लिए कीबोर्ड से Windows+Left एरो प्रेस करे या फिर ऐप स्क्रीन को राइट साइड पिन करने के लिए Windows+Right एरो प्रेस करे।

screen Two Windows Screen

ओपन विंडोज स्क्रीन को कार्नर में सेट करने के लिए Windows+Left Arrow या Windows+Right को दो बार प्रेस करे। फिर, आप स्क्रीन को जिस कार्नर में पिन करना चाहते हैं, उसके आधार पर Windows+Up Arrow या Windows+Down एरो का उपयोग करें।

Split Four  Screen in Windows 10

स्प्लिट-स्क्रीन मोड से बाहर निकलने के लिए, अपने ऐप के टाइटल बार में “Restore Down” ऑप्शन पर क्लिक करें। यह स्क्रीन को मैक्सी माइज करेगा और आप स्क्रीन स्प्लिट स्क्रीन से बहार आ जायेंगे ।

split screen in windows 10 में अभी तक आपने जाना की विंडोज स्क्रीन को माउस और शॉर्टकट तरीके से split कैसे किया जा सकता है। उम्मीद करते है आर्टिकल से आपके टेक्निकल जानकारी में वृदि होगी। किसी तरह के फ़ीडबैक और सवाल के लिए कमेंट करें।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply