You are currently viewing यदि टेलीकॉम कंपनी की सर्विस से परेशान है, तो बिना नंबर बदले पोर्ट करें मोबाइल सिम

यदि टेलीकॉम कंपनी की सर्विस से परेशान है, तो बिना नंबर बदले पोर्ट करें मोबाइल सिम

Rate this post

sim port kaise kare : फ़ोन और अच्छे नेटवर्क ऑपरेटर की जरुरत हर एक इन्सान की जरुरत है इनके बिना आजकल किसी का भी एक दिन भी काम नहीं चल सकता। हाई स्पीड कनेक्टिविटी हर किसी की सबसे पहली ज़रूरत बन गया है। लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि विज्ञापनों के बहकावे में आकर हम अपने मोबाइल के लिए ऐसा नेटवर्क ऑपरेटर की सिम खरीद लेते है हैं, जिसमें कॉल ड्राप, इंटरनेट स्लो , ख़राब वीडियो कालिंग जैसे परेशानियों को झेलना पड़ता है और बाद में हम पछताते । कई लोग तो बुरे नेटवर्क को बस इसलिए झेलते है क्योकि वह अपना पुराना फ़ोन नंबर बदलना नहीं चाहते। लेकिन ऐसा नहीं है कि एक बार अपने अगर कोई नेटवर्क चुन लिया है तो आप उसे बदल नहीं सकते।

असल में आप घर बैठे अपने स्मार्ट फ़ोन से ही बिना अपना नंबर बदले किसी अन्य नेटवर्क ऑपरेटर के साथ जा सकते यानी की अपनी सिम को पोर्ट करवा सकते हैं। लेकिन कैसे तो इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को समझे। आइये आपको आसान स्टेप्स में बताते हैं कि आप अपना सिम किस तरह पोर्ट कर सकते हैं। इसे भी पढ़े : आपमें स्मार्टफोन से बिना टाइप और स्क्रीन स्क्रॉल किये करें SMS और WhatsApp

भारत में टेलीकॉम कंपनियां

  1. Jio
  2. Airtel
  3. VI (Vodafone Idea)
  4. BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited)
  5. MTNL (Mahanagar Telecom Nigam Limited)

sim port kaise kare

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के SMS बॉक्स को खोल लीजिये।
  • मैसेज बॉक्स में, कैपिटल लेटर में PORT टाइप कर एक स्पेस दें और फिर अपना दस अंक का मोबाइल नंबर टाइप करे जिसे आप पोर्ट करवाना चाहते हैं यहाँ टाइप कर दें। (PORT 954 ####77)
  • अब टाइप किये गए मैसेज को आपको 1900 नंबर पर सेंड कर देना हैं
  • मैसेज सेंड होते ही आपको 1901 से आपके फ़ोन नंबर पर एक UPC Code मिलेगा।
  • यह कोड 4 दिनों के लिए वैध रहता है और इसी की मदद से आप अपना नेटवर्क पोर्ट करा पाएंगे।
  • अब आप जिस टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क लेना चाहते हैं, उसके सेंटर पर जाएं या फिर किसी भी मोबाइल शॉप पर जाएं।
  • सेंटर पर आपको अपना UPC कोड दिखाना होगा और नया नेटवर्क ऑपरेटर आपसे KYC फॉर्म भरवाया जाएगा, जिसके बाद आपको टेलीकॉम कंपनी एक नया सिम देगी।
  • सिम के नेटवर्क को पोर्ट होने में यानी एक नेटवर्क से दूसरे से बदलने में 3 से 4 दिन का समय लगता है। जिसके बाद आपका पुराना सिम और नेटवर्क बंद हो जाएंगे और नया नेटवर्क कार्य करने लगेगा ।
  • अब आपको नया सिम अपने फ़ोन में लगा लेना है, बार कस्टमर केयर द्वारा डिटेल्स varify कराये और अब आप अपना नया नेटवर्क की सर्विस को इस्तेमाल कर सकते हैं।

पोर्ट करते समय कुछ आवश्यक बाते

  • जब आप सिम को अन्य ऑपरेटर के साथ पोर्ट कराएँगे तो अपने पास मैसेज सेंड करने के लिए पर्याप्त बैलेंस और SMS वैलिडिटी होना चाहिए। यानी की सिम पोर्ट करने के लिए आपके पास 3 -4 दिन की वैलिडिटी होनी चाहिए। आपके द्वारा पोस्ट मैसेज जाने पर पुराना ऑपरेटर आपको कॉल करेगा , जहा पर आप अपनी समस्या बता कस्टमर केयर को बता सकते है और हो सकता है यहाँ आपकी समस्या का सोलूशन्स निकल जाये।
  • मौजूदा सर्विस प्रोवाइडर के पास किसी तरह का कोई बिल नहीं होना चाहिए
  • यदि आपने इसके पहले सिम पोर्ट किया है तो इसके लिए आपको 90 दिन की अवधि पूरी करना अनिवार्य है उसके बाद ही आपका सिम पोर्ट होगा।
  • पोर्ट किया जाने वाला सिम किसी तरह के न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित नहीं होना चाहिए

पोर्ट करने के बाद आपका नंबर तो वही रहेगा बस नेटवर्क दूसरी कंपनी का हो जाएगा। साथ ही आपका सिम प्रीपेड हो या फिर पोस्टपेड, दोनों को ही आप इसी प्रक्रिया से आसानी से पोर्ट करवा सकते हैं। तो ख़राब नेटवर्क से समझौता मत करिये और अपना सिम आसानी से पोर्ट करवाइये। उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख से फायदा हुआ होगा और आपकी परेशानी का उपाय आपको मिल गया होगा। धन्यवाद

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply