इस आर्टिकल में हम जानेगे की seo क्या ( What Is SEO in hindi )होता है , इसका इस्तेमाल वेबसाइट और आर्टिकल में क्यों करना चाहिए , SEO कितने प्रकार के होते है और seo करने के लिए एक अच्छे कीवर्ड् का चुनाव कैसे करना चाहिए।
एसईओ क्या है। SEO in hindi
SEO का पूरा नाम search engine optimization है। SEO एक तरह का प्रॉसेस है जिस की सहायता से आप अपने वेबसाइट और उसके कंटेंट को गूगल में Top Number पर रैंक करा सकते है। किसी भी वेबसाइट या उसके कंटेंट को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचने या फिर सर्च इंजन के टॉप में लाने के दो तरीके होते है जिसमे पहला है SEO और दूसरा होता है Paid विज्ञापन।
एसईओ के द्वारा आप अपने वेबसाइट के कंटेंट को फ्री में गूगल या अन्य सर्च इंजन के टॉप में रैंक करा सकते है।आज कल 75 % से अधिक लोग ऑनलाइन किसी भी तरह के कंटेंट को सर्च करने के लिए गूगल का इस्तेमाल करते है यदि यूजर द्वारा सर्च किया जाने वाला कंटेंट आपके वेबसाइट में है और वेबसाइट या ब्लॉग कंटेंट में सही तरह से SEO किया गया है तो गूगल आपके वेबसाइट को सर्च करने वाले यूजर को सबसे पहले दिखायेगा।
इसे अच्छे से उदाहरण से समझते है जब भी कोई यूजर गूगल में माउस के प्रकार या माउस से सम्बंधित कीवर्ड को सर्च करेगा तो हम यह मान सकते है की यूजर माउस और उस से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी को जानने का इच्छुक होगा इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट होगी जिनके पास माउस से सम्बंधित ऑनलाइन कंटेंट होगा लेकिन गूगल सिर्फ उन्ही वेबसाइट को टॉप में रैंक करेगा जिनके पास माउस से सम्बंधित अच्छा यूनिक और SEO कंटेंट होगा।
यदि आपके वेबसाइट में माउस से सम्बंधित एक अच्छा सा SEO आर्टिकल लिखा है तो गूगल आपके वेबसाइट को सबसे ऊपर रैंक करेगा।सर्च इंजन में सबसे ऊपर अपने कंटेंट को कैसे लाया जा सकता है ।
इसे अच्छे से समझने के लिए आपको सबसे पहले आपको ये समझना पड़ेगा की Search काम कैसे करता है। SEO और सर्च से सम्बंधित जानकरी के लिए हमारे इस (SEO in hindi) आर्टिकल को अंत तक पढ़े हम विश्वास दिलाते है की इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आप SEO में रख पाएंगे।
एसईओ के प्रकार | Types Of SEO In Hindi
website और आर्टिकल के लिए मुख्य दो तरह के एसईओ किया जा सकता है जिसे आप नीचे अच्छे से समझ सकते है।
- On-page SEO
- Off-Page SEO
ऑन-पेज एसईओ क्या है | What Is On-page SEO in Hindi
On-page SEO को on-site SEO भी कहते है। इस प्रॉसेस में आपको अपने वेबसाइट या ब्लॉग में अच्छा यूनिक और क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करने की जरुरत होती है जो आपके वेबसाइट को रैंक करने में हेल्प करता है।
ऑन-पेज एसईओ करते समय आपको इन बातो का ध्यान रखना चाहिए की आर्टिकल कीवर्ड से सम्बंधित हो , एक अच्छा और यूनिक आर्टिकल होना चाहिए , meta tags, डिस्क्रिप्शन , Image ,ऑल्ट टैग ,Header , Heading और पैराग्राफ इत्यादि का सही इस्तेमाल किया जाना चाहिए ।
Off-Page SEO क्या है | What Off-Page SEO in Hindi
Off-page SEO एक तरह का वेबसाइट और उस पर लिखे कंटेंट का प्रमोशन करना होता है। ऑफ पेज SEO एक तरह की तकनीक है जिस से आप अपने वेबसाइट की पोजीशन को सर्च इंजन के टॉप में रैंक करा सकते है। बहुत सारे लोग ये मानते है की Off-page SEO में सिर्फ बैकलिंक बनाने का कार्य होता है लेकिन यह सही नहीं है क्योकि इसमें इससे भी अधिक कार्य किये जाते है। जैसे की कंटेंट को सोशल मीडिया में शेयर करना , अन्य किसी को कंटेंट का रिफरेन्स देना , कमेंट लिंक करना इत्यादि। Off-page SEO की सहायता से ऑनलाइन यूजर का विश्वास जीत जीतना होता है जिससे यूजर आपके वेबसाइट को बुक मार्क बना कर यूज़ करें ।
Quality Content बनाने के टिप्स
नीच हम आपको हाई क्वालिटी कंटेंट लिखने के 4 टिप्स देने वाले है जिसकी सहायता से आप अपने आर्टिकल को गूगल में अच्छे पोजीशन में रैंक करा सकते है।
यूजर के Search इरादे को समझे
आर्टिकल लिखते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखे की जो यूजर आपके वेबसाइट में आता है उसका उदेश्य क्या होता है, वह किस तरह का कंटेंट चाहता है और क्या उसके सर्च करने की आवश्यकता आपके वेबसाइट से पूरी होती है। आर्टिकल को हमेशा यूजर के अवश्यकता के अनुसार लिखा होना चाहिए।
कंटेंट को छोटे और आकर्षित पैराग्राफ में लिखे
आर्टिकल को हमेशा छोटे और वैल्युएबल कंटेंट के साथ लिखे। कोई भी रीडर बड़े और लम्बे पैराग्राफ को पड़ना नहीं चाहता । यूजर को बहुत समय तक अपने वेबसाइट में रोकने के लिए आपको वेबसाइट में छोटे और साफ इमेज और अच्छे कंटेंट की जरूरत होती है।
आर्टिकल के लिए कीवर्ड कैसे सर्च करे
नीचे आपको कीवर्ड रिसर्च करने के लिए कुछ टिप्स आपके साथ शेयर करने वाले है।
गूगल या अन्य सर्च इंजन से हेल्प ले
गूगल में अन्य सर्च इंजन की तुलना में कोई भी कंटेंट सबसे अधिक सर्च किया जाता है इससे यह बात अच्छे से साबित होती है की गूगल के पास अन्य की तुलना में अधिक डाटा है। क्या आपने कभी गौर किया है कि जैसे ही आप Google सर्च एरिया में कोई भी वर्ड या फ्रेज टाइप करते हैं, तो गूगल यह अनुमान लगाने लगता है कि आप क्या खोज रहे हैं? सिस्टम पहले के सर्च कीवर्ड के आधार पर आपकी आवश्यकताओं का अनुमान लगा लेता है और आपको उस वर्ड या फ्रेज से सम्बंधित कीवर्ड को नीचे की तरफ दिखाने लगता है। गूगल कुछ कीवर्ड देकर आपका समय बचाने की कोशिश करता है उपयुक्त रूप से, इसे “Google सुझाव” कहा जाता है।

टूल्स का इस्तेमाल करे
ऑनलाइन आपको बहुत सारे टूल्स मिल जायेंगे जिस की सहायता से आप आर्टिकल के लिए अच्छा कीवर्ड का चुनाव करके उसे अपने आर्टिकल में इस्तेमाल कर सकते है। बिना किसी कीवर्ड रिसर्च टूल के आपको एक अच्छा कीवर्ड मिलना मुश्किल है। एक अच्छे कीवर्ड टूल्स के लिए आप Ubersuggest , Ahrefs और samrush इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है। जो आपको अच्छे कीवर्ड के साथ साथ वेबसाइट को गूगल में रैंक कराने के लिए अन्य टूल और इंफोर्मशन भी प्रोवाइड करते है।
Google AdWord Keyword Planner का इस्तेमाल करे
Google AdWords कंपनियों द्वारा गूगल पर paid विज्ञापन दिखाने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन आप इस पर फ्री में अकाउंट बना सकते है। Google AdWords में आपको फ्री कीवर्ड रिसर्च करने का टूल देता है जिसे Google Keyword Planner कहते है इस टूल्स को कस्टमर के लिए कीवर्ड रिसर्च और प्लानिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है इस टूल का इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट के अनुसार नए कीवर्ड को analyze और discover कर सकते है।

Competitors वेबसाइट को समझे
यदि आप अपने वेबसाइट को गूगल में टॉप रैंक कराना चाहते है तो उसके लिए सबसे अच्छा तरीका ये है की आप अपने competitors की वेबसाइट को अच्छे से समझे की वह रैंक करने के लिए क्या करता है। किसी कीवर्ड रिसर्च टूल की मदद से उसके URL से उसके कीवर्ड और, बैकलिंक , कंटेंट आईडिया और स्ट्रेटेजी को समझे और उसे अपने वेबसाइट में अप्लाई करके आप अपने वेबसाइट को अच्छी रैंक दे सकते है
संबंधित खोजों को देखे
यदि गूगल के सर्च में आपके आर्टिकल से सम्बंधित अच्छे कीवर्ड का suggestion नहीं मिल पता है तो गूगल पेज के नीचे देख सकते है जहा पर आपको इस से सम्बंधित अनेक कीवर्ड के सुझाव देखने को मिल जायेंगे। ये कीवर्ड गूगल पर पहले सर्च की जाने वाली कीवर्ड होती है जिनका इस्तेमाल आप अपने आर्टिकल में कर सकते है।

आर्टिकल और वेबसाइट को रैंक करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
Title Tags
बहुत सारे लोगो को Title Tags और H1 tag को एक समझते है या फिर इसमें हमेशा कंफ्यूज रहते है तो हम आपको बता दे इन दोनों में बहुत अंतर होता है। H1 tag आपके पेज की सबसे पहली लाइन होती है जिसे मैन हैडिंग भी कहते है।
Title Tags जब आपका पेज गूगल में रैंक करता है तो ब्राउज़र पर आपके पेज का जो टेक्स्ट दिखाई देता है जिस टेक्स्ट पर यूजर क्लिक करके आपके वेबसाइट पर लैंड करता है उसे Title Tags कहते है। यह Title Tags आपके आर्टिकल या पेज की सबसे प्रमुख हैडिंग होती है जो ब्लू या पर्पल कलर की होती है इस पर हमेशा मैन कीवर्ड औरआकर्षित शब्दो का इस्तेमाल किया जाना चाहिए जिस से यूजर उस टेक्स्ट पर क्लिक करे।
सब हैडिंग का इस्तेमाल USe Heading and SubHeading
आर्टिकल में सबसे पहले H1 का इस्तेमाल किया जाता है यह आपके आर्टिकल का टाइटल और प्राइमरी हैडिंग होती है जो सबसे ऊपर दिखाई देती है। हैडिंग गूगल रीडर को यह बताने में मदद करता है की आर्टिकल का कंटेंट किस विषय के बारे में है। H1 और अन्य हैडिंग में कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन जरूरत से अधिक नहीं।
Meta Description
मेटा डिस्क्रिप्शन Title Tags के नीचे लिखा कंटेंट होता है जिसमे कीवर्ड से सम्बंधित छोटा पैराग्राफ होता है जिसमे आर्टिकल को संक्षिप्त में बताया जाता है जिससे रीडर को अंदाजा लग सके की आर्टिकल किस के बारे में है। Meta Description में 160 characters से अधिक नहीं होने चाहिए जिसे कंप्यूटर और मोबाइल में आसानी से पढ़ा जा सके ।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको ये बताने की कोशिश किया की SEO क्या होता है (seo in hindi ), एसईओ कितने प्रकार का होता है और इसका प्रयोग वेबसाइट क्यों करना चाहिए। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करे। इस आर्टिकल से सम्बंधित फीडबैक के लिए नीचे कमेंट करे। हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को भी पड़े और अपना फीडबैक दे.