आपने मेल शब्द तो सुना होगा और करते भी होंगे। यदि आप किसी को डिटेल्स में और ऑफिसियल मैसेज भेजना चाहते है तो उसके लिए आप Email का इस्तेमाल करेंगे। Email में सबसे अधिक गूगल के Gmail सर्विस का इस्तेमाल करते है। आज के समय में अधिकतर मेल इसी से भेजे जाते है क्योकि इसमें अधिक फीचर , यूजर फ्रेंडली डैशबोर्ड और गूगल का ट्रस्ट मिलता है। लेकिन कभी कभी जल्दी में या गलत ईमेल एड्रेस की वजह से हमारा मेल किसी अन्य को चला जाता है अगर आपसे भी ऐसी गलती हो जाती है और आप उस मेल को रिकॉल करना चाहते है या आप चाहते है की sent mail ko delete kaise kare . लेकिन इसका तरीका पता नहीं है, तो इस आर्टिकल की मदद से हम आपको Mail को रिकॉल करने का तरीका बताने वाले है।
sent mail ko delete kaise kare
सबसे पहले यूजर आईडी और पास से Gmail में लॉगिन करें उसके बाद दाये साइड के ऊपर Setting पर क्लिक करें ।

Setting पर क्लिक करने के बाद Gmail के General तब पर क्लिक करे। यहाँ पर आपको Undo Send ऑप्शन दिखायी देगा। Undo Send के आगे आपको डिफ़ॉल्ट में 5 सेकंड का टाइम दिया होगा। यहाँ से आप कैंसिलेशन पीरियड टाइम को अपने अनुसार सेट करे या फिर मैक्सिमम लिमिट 30 सेकण्ड्स कर दे। चेंज सेटिंग को सेव करने के लिए स्क्रीन को स्क्रॉल करके नीचे जाये और Save Changes पर क्लिक करें

अब जब भी आप किसी को मेल सेंड करेंगे नीचे एक पॉप अप दिखाई देगा। Send Undo में जितना समय के लिए कैंसिलेशन पीरियड अपने सेट किया है Undo उतनी समय तक दिखाई देगा। गलत भेजे गए मेल को कैंसिलेशन पीरियड के अंदर undo पर क्लिक करके मेल को रीकाल करे।

उम्मीद करते है की जीमेल पर sent mail ko delete kaise kare इसका जवाब मिल गया होगा। जीमेल पर गलत भेजे गए मेल को सिर्फ शार्ट टाइम पीरियड तक ही रिकॉल किया जा सकता है यदि कैंसिलेशन पीरियड ओवर हो जाता है तो Undo का ऑप्शन आटोमेटिक हाईड हो जायेगा और आप मेल को रीकाल नहीं कर पाएंगे।
सम्बंधित जानकारी