जैसा कि हम सब भली भांति जानते है कि आज के समय हर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा कार्य करने के लिए हमे Computer की आवश्यकता होती है। आजकल हर कंपनी, School, College, Organization, अपने सभी कार्य करने के लिए कंप्यूटर की सहायता ले रहे है इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको Computer से जुड़े एक महत्वपूर्ण विषय से परिचित कराने जा रहे है जिसको हम सभी PPT के नाम से जानते है अपने ये नाम बहुत बारे सुना होगा तो दोस्तों आज हम आपको PPT क्या है इसका फुल फॉर्म क्या होता है (PPT full Form ) और उससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराने वाले है । PPT full form के बारे में अच्छे से जानने के लिए हमारे साथ बने रहिये और इस आर्टिकल को प[ऊर्जा पढ़े ।
पीपीटी का फुल फॉर्म क्या होता है
आप पीपीटी के बहुत सारे फुल फॉर्म को डिक्सनरी में देख सकते है लेकिन इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर में Presentation और ग्राफ , फोटो इत्यादि के लिए इस्तेमाल होने वाले फुल फॉर्म के बारे में जानेगे। दोस्तों जो कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर MS ऑफिस के लिए लोग PTT का इस्तेमाल करते है इसका फुल फॉर्म Power Point Presentation होता है
Power Point Presentation
PPT (PowerPoint Presentation) क्या होती है।
PPT माइक्रोसॉफ्ट का एक बहुत ही मशहूर सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग बिज़नेस , स्कूल , कॉलेज , ऑफिस , मार्केटिंग इत्यादि के लिए बहुत अधिक उपयोग किया जाता है । PPT माइक्रोसॉफ्ट के पावर पॉइंट सॉफ्टवेयर के Extensionफाइल के रूप में भी उपयोग किया जाता है। PPT की सहायता से विभिन्न प्रकार की स्लाइड बनाकर किसी भी तरह के प्रोडक्ट , प्रोजेक्ट , या स्कीम के बारे में को बहुत आसानी से और सरल तरीके से समझाया जाता है। PPT में किसी भी वस्तु या Model को समझाने के लिए Image, Text, Shape, वीडियो इत्यादि का उपयोग किया जाता है। PPT Files को बहुत आसानी से Mobile Phones पर भी Edit एवं उपयोग भी किया जा सकता है।
PPT Files का उपयोग कहाँ किया जाता है ।
PPT Files का उपयोग निम्न स्थानों पर मुख्य रूप से किया जाता है।
- PPT (Power Point Presentation) का उपयोग मुख्य रूप व्यापार के उद्देश्य से Business मीटिंग्स, Offices में अपने प्रोडक्ट्स अथवा plans को अपने Clients के सामने प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है।
- School एवं Colleges में PPT का उपयोग स्मार्ट क्लासेज में भी किया जाता है।
- आजकल अधिकतर NGO भी लोगो को सरकार के प्रति जागरूक करने के लिए किया जाता है।
PPT कैसे बनाते है ।
PPT को बनाना बहुत सरल होता है ,इसको बनाने के लिए आपके पास एक कंप्यूटर और माइक्रोसॉफ्ट के पावर पॉइंट सॉफ्टवेयर होना आवश्यक है PPT को बनाने के लिए स्टेप्स निम्न प्रकार है । इसके लिए आपको अपने सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट या अन्य किसी कंपनी के ms ऑफिस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना पड़ेगा
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की स्लाइड को बनाने के लिए सबसे पहले आपको Power Point software को खोलना होगा। इसको ओपन करने के बहुत सारे तरीके है जिसमे से हम एक तरीके के बारे में आपसे बात करेंगे सबसे पहले आप अपने सिस्टम के सर्च बार में power point लिखे तो आप देखेंगे की आपके सामने power point लिख कर आएगा अब आपको माउस या फिर कीबोर्ड से power point सॉफ्टवेयर उस पर क्लिक करें से और अच्छे से समझने के लिए आप नीचे की स्क्रीन को देख कर समझ सकते है।

Step 2 – Power Point खुल जाने पर स्क्रीन की बाई और सबसे ऊपर की तरफ File Button पर क्लिक करके New File का चयन करें।

Step 3 – New Presentation Dialog Box ओपन होने के बाद आपको अपनी इच्छानुसार Design Templates को Select करना होता है इसके पश्चात अपने templates के लिए Color स्कीम को चयन करना होता है।
Step 4 – कलर के चयन के बाद Screen की बाई और Slide Layout को सेलेक्ट करके आप अपनी टेम्पलेट्स की Slide Layout बना सकते है।
Step 5 – अब आपको अपनी PPT में Text को Add करने के लिए “Click To Add Title” पर क्लिक करना होगा।
Step 6 – अपनी PPT मे images या Clip arts को ऐड करने के लिए आप आप Pre installed Pics या अपनी पसंद से कंप्यूटर ड्राइव से भी Pics का चयन कर सकते है ।
Step 7 – सब steps follow करने के पश्चात आप अपनी Presentation File Save कर सकते है।
आपने क्या सीखा
आज के इस पोस्ट में आपने पीपीटी की फुल फॉर्म (ppt full form) और इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की जैसे ,PPT का उपयोग , PPT का लाभ, पीपीटी के द्वारा स्लाइड कैसे बनाते है आदि। आशा करते है आपको हमारा आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा और भविष्य में भी आप इस प्रकार हमारे साथ बने रहेंगे हम ऐसी आशा करते है और या ारिक्ले आपको अच्छा लगा तो तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकॉउंट में शेयर करे और इस आर्टिकल से सम्बंधित सभी प्रकार के फीडबैक को कमेंट बॉक्स में दे सकते है
हमारे अन्य ब्लॉग को भी देखे Simitech.in
इसे भी पढ़े Types of computer in Hindi