oneplus nord n300 वनप्लस ने नोर्ड सीरीज में एक और स्मार्ट फ़ोन को लांच किया है इस स्मार्टफोन का नाम Nord N300 5G रखा गया है इंटरनेट पर इस फ़ोन के बारे में कभी पोस्ट और रिव्यु वायरल हो रहे है। इस फ़ोन में आपको अन्य मोबाइल से एडवांस और लेटेस्ट फीचर के साथ साथ इसकी बेहतरीन कीमत को देख कर अन्य ब्रांड के फ़ोन को अच्छा खासा टक्कर मिलने वाला है। वनप्लस ने इस स्मार्टफोन (Nord N200 5G )को सिर्फ एक ही कलर मिडनाइट जेड में ही लांच किया है।
Nord N200 5G का स्मार्टफोन अभी सिर्फ अमेरिका में देखने को मिलेगा जिसकी बिक्री 3 नवंबर से शुरू होने वाली है जिसकी कीमत भारतीय रूपए में लगभग 19000 के करीब है। इस मोबाइल फ़ोन के लांच होते ही अब भारतीय यूज़र्स भी इसके लांच होने का इंतज़ार कर रहे है। एक ऐसा अंदाजा भी लगाया जा सकता है की oneplus nord n300 को भारत में किसी अन्य नाम से लांच किया जा सकता है। इसे भी पढ़े : दुनिया के 10 सबसे महंगे स्मार्ट फ़ोन , कीमत जानकर खुली रह जाएंगी आपकी आंखे।
oneplus nord n300 के फीचर्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए
- डिस्प्ले और प्रोसेसर : इस फ़ोन में आपको 6.56 इंच का IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगा और इस में आपको मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 5g का चिपसेट मिलेगा। अमेरिका में यह पहला स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक प्रोसेसर से युक्त होगा
- बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम : इस स्मार्टफोन में आपको 4GB RAM और 64 GB इंटर्नल स्टोरेज। इस मोबाइल को ऑपरेट करने के लिए यह मोबाइल Oxygen OS से युक्त होगा जो Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। मोबाइल में आपको 5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलेगी जिसे चार्ज करने के 33W का फ़ास्ट चार्जिंग एडैप्टर दिया गया है
- कैमरा : Nord N300 में आपको 16 MP का फ्रंट कैमरा जिसका उपयोग आप सेल्फी और विडिओ कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है और रियर में आपको 48MP का मैन कैमरा मिलेगा।
इसे भी पढ़े : जाने 10000 हज़ार तक के सबसे अच्छे स्मार्टफोन जिसमे आपको वो सभी फीचर मिलेंगे जो आप चाहते है।