वर्तमान समय में बढ़ती हुई आधुनिकता के कारण चूल्हे का स्थान एलपीजी गैस ने ले लिया है। LPG full form, LPG क्या है?, एलपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है? एलपीजी कहा उपयोग किया जाता है? एलपीजी की विशेषता , एलपीजी के लाभ ,एलपीजी गैस की हानि, नया LPG गैस कनेक्शन कैसे लें? आदि की जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल देने वाले हैं।हमारा आपसे अनुरोध है कि एलपीजी की संक्षेप में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें।
LPG क्या है?
एलपीजी बहुत सारी हाइड्रोकार्बन गैसों का एक समूह है। जिसको हम एकत्र करके ईंधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं। एलपीजी में हाइड्रोकार्बन जैसे कि- प्रोपेन, ब्यूटेन, आईसो -ब्यूटेन नामक अन्य गैस उपस्थित होती हैं। इन सभी हाइड्रोकार्बन को दबाव के माध्यम से द्रव में बदल लिया जाता है। जिसके पश्चात ये सभी हाइड्रोकार्बन एलपीजी का रूप ले लेते है । एलपीजी एक ज्वलनशील गैस है।
एलपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है?
जब कभी भी हम ज्वलनशील गैस की बात करते है तो जो सबसे पहले नाम आता है नाम LPG है लेकिन अधिकांश लोगों को LPG full form पता नहीं होता है । परंतु आज के समय में एलपीजी गैस का प्रयोग बहुत अधिक हो चूका है। इस कारण हमें यह जानकारी होनी चाहिए कि एलपीजी गैस का पूरा नाम क्या है ? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि – अंग्रेज़ी में LPG full form है ‘ LIQUID PETROLEUM GAS’ तथा हिंदी में एलपीजी का फुल फॉर्म है – तरलीकृत पेट्रोलियम गैस।
एलपीजी कहा उपयोग किया जाता है?
आज के समय में एलपीजी का उपयोग इतना बढ़ चुका है कि ज्यादातर सभी स्थानों पर LPG का उपयोग किया जाता है। निम्नलिखित में हमने आपको बताया है कि एलपीजी का उपयोग कहा -कहा किया जाता है।
- गर्म करने वाले उपकरणों को निर्मित करने में भी एलपीजी गैस का उपयोग किया जाता है।
- रसोई में खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस का प्रयोग किया जाता है।
- शादी विवाह के स्थानों पर भी खाना बनाने या अन्य किसी कार्य करने के लिए भी एलपीजी गैस का प्रयोग किया जाता है।
- हीटिंग प्राप्त करने के लिए भी एलपीजी गैस का इस्तेमाल किया जाता है।
- आज के समय में बहुत सी गाड़ियां में भी इंधन के रूप में एलपीजी गैस का उपयोग किया जाता है।
एलपीजी की विशेषता
ईंधन को इस लिक्विड पेट्रोलियम गैस में परिवर्तित करने के पश्चात इसकी उपयोगिता और विशेषता आज समय में बहुत अधिक बढ़ चुकी है। निम्नलिखित तथ्यों में हमने LPG गैस की विशेषताओं के बारे में बताया है।
- LPG एक जलने वाला इंधन होता है। जो कि तरल पदार्थ अवस्था में होता है।
- एलपीजी गैस को आसानी से स्टोर करके रख सकते हैं।
- इस गैस का आयात निर्यात बहुत ही आसान है।
- यह एक रंगहीन,गंधहीन गैस है।
- प्राकर्तिक गैसों के संशोधन के माध्यम से एलपीजी गैस को तैयार किया जाता है।
- लिक्विड पेट्रोलियम गैस का प्रयोग बहुत ही आसान है।
एलपीजी के लाभ
उपयोगकर्ता एलपीजी के माध्यम से बहुत से लाभ उठा सकते हैं एलपीजी के कुछ लाभ हमने निम्नलिखित प्रश्नों में दिए हैं जो इस प्रकार है कि-
- LPG ऊष्मा प्रदान करने वाला तरल पदार्थ होता है।
- एलपीजी एक गंधक रहित गैस होती है। जिस कारण स्वास्थ्य पर कोई हानि नहीं होती है ।
- एलपीजी के माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण नहीं फैलता है।
- यह एक बिजली विरोधी तरल पदार्थ है।
- इसको स्टोर करके हम आसानी से कई दिनों तक उपयोग कर सकते हैं।
- एलपीजी के माध्यम से ग्रहणी को खाना बनाने में आसानी हो गई है।
LPG गैस की हानि
एलपीजी गैस के कारण होने वाली हानियों का वर्णन हमने निम्नलिखित किया है। जो इस प्रकार है कि –
- एलपीजी गैस का ध्यानपूर्वक सावधानीपूर्वक इस्तेमाल न किए जाने पर इससे आग लगने का डर होता है।
- वाहनों में एलपीजी गैस का इस्तेमाल करने पर अन्य गैसों के मिश्रण के पश्चात स्वास्थ्य को हानि भी पहुंचती है।
- यह एक ज्वलनशील गैस है।
नया LPG गैस कनेक्शन कैसे लें?
भारत सरकार द्वारा नया गैस का कनेक्शन लेना अब बहुत ही आसान कर दिया गया है। नया गैस कनेक्शन लेने के लिए अब आपको लंबी लंबी लाइन में लगकर समय नष्ट नहीं करना पड़ेगा। सरकारी ऑयल कंपनी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एलपीजी गैस के नए कनेक्शन लेने के लिए एक सर्विस शुरू की है। उन्होंने एक मोबाइल नंबर जारी किया है। जिसके माध्यम से केवल एक मिस्ड कॉल करने पर ही आपको से समबन्धित सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी जिससे एलपीजी का Connection लेना बहुत आसान हो गया है। परन्तु मिस्ड कॉल केवल उस नंबर से ही करे जिस नंबर से आपका आधार कार्ड लिंक हो। चुकी उस नंबर के माध्यम से ही INDANE कंपनी स्वयं आपकी सभी जानकारी निकाल लेगी। कुछ समय पश्चात सभी दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के पश्चात आप तक आपकी नई गैस की किताब आप तक पहुंचा दी जाएगी।
नया गैस का कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आपको ₹1600 तक की राशि अदा करनी होगी। परंतु भारत सरकार द्वारा चलाई गई बहुत सी योजनाओं के माध्यम से आप फ्री में भी गैस का कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड एलपीजी गैस के नए कनेक्शन लेने के लिए जारी किया मोबाइल नंबर 7718955555 है। इस मोबाइल नंबर के माध्यम से आप गैस की रिफिल भी बुक करा सकते हैं।
निष्कर्ष
उपरोक्त आर्टिकल में हमने आपको LPG full form से संबंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है। यदि आपका LPG full form in Hindi से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन के माध्यम से कमेंट करके पूछ सकते है। हम तथा हमारी टीम आपके सवाल का उत्तर देने के लिए सदैव तत्पर है। आप इसके अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।
इस तरह की जानकारी के लिए इसे भी पढ़े simitech.in , PWD क्या है कैसे कार्य करता है सम्पूर्ण जानकारी