You are currently viewing keyword Kya Hota Hai कितने प्रकार के होते है , कीवर्ड का सही  इस्तेमाल कैसे करे
keyword kya hota hai

keyword Kya Hota Hai कितने प्रकार के होते है , कीवर्ड का सही इस्तेमाल कैसे करे

Rate this post

आर्टिकल का टाइटल देख कर समझ गए होंगे की इस आर्टिकल में हम  आपको बातएंगे की कीवर्ड क्या होता है (Keyword Kya Hota Hai) और कीवर्ड से सम्बंधित अन्य जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले है ।  जब आप SEO या डिजिटल मार्केटिंग के लिए गूगल ,अन्य सर्च इंजन  या कीवर्ड रिसर्चर टूल की मदद से  कीवर्ड्स को सर्च करते है तो आपके सामने  अनेको प्रकार की कीवर्ड की लिस्ट आ जाती है। लेकिन आप कंफ्यूज हो जाते है की कौन सी कीवर्ड का इस्तेमाल करें  और आर्टिकल में कहा और कैसे करे। यदि आप SEO के लिए कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहते है तो यह सबसे अच्छा सही तरीका माना  जाता  है क्योकि कंटेंट को Paid या आर्गेनिक दोनों तरह से रैंक कराने के लिए  कीवर्ड बहुत महत्वपूर्ण होता है।

लेकिन कीवर्ड को इस्तेमाल करने से पहले आपको इस बात की सही जानकारी होनी चाहिए की किसी कीवर्ड का मूल सिद्धांत क्या है , इसे आर्टिकल में किस तरह उपयोग करना चाहिए , कितने प्रकार की होती है , सही कीवर्ड का चुनाव कैसे करे आदि ।  इस आर्टिकल (Keyword Kya Hota Hai)के द्वारा हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने है जैसे की  SEO के लिए कीवर्ड कहा और कैसे इस्तेमाल करें और कीवर्ड से सम्बंधित कुछ सुझाव और टिप्स भी आपके साथ  शेयर करने वाला हु।

कीवर्ड क्या है Keyword Kya Hota Hai

कीवर्ड जिसे  कुछ डिजिटल मार्केटर या SEO एक्सपर्ट्स  फोकस कीवर्ड के नाम से भी जानते है यह किसी पेज या पोस्ट का सबसे महत्त्वपूर्ण वर्ड होता है जो पूरे  कंटेंट को सही तरीके से वर्णन करने के लिए उपयोग किया जाता है। कीवर्ड एक ऐसा सर्च टर्म होता है जिससे सर्च इंजन कंटेंट को रैंक कराने  में मदद करता है जब भी कोई यूजर गूगल या अन्य सर्च इंजन में कीवर्ड या वाक्यांश को Search  करता है तो कीवर्ड की मदद से वह रैंक होकर यूजर को पेजस के रूप में दिखाई देता है जिस पर क्लिक करके यूजर आपकी वेबसाइट पर लैंड करता है।

Keyword  एक प्रकार का शब्द  या शब्दो  का समूह होता है जिसका उपयोग डिजिटल मार्केटिंग में किसी शब्द , विषय या शब्दों के समूह का वर्णन  करने के लिए किया जाता है। कीवर्ड का इस्तेमाल एक इंटरनेट उपयोगकर्ता सर्च इंजन में अपने जरुरत के अनुसार डाटा , इमेज , वीडियो ,एनीमेशन , आदि को सर्च करने के लिए इस्तेमाल करता है।

कीवर्ड SEO के लिए बहुत  महत्वपूर्ण होता है यदि आप किसी कंटेंट को वेबसाइट या ब्लॉग या अन्य किसी माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाना  चाहते है या पोस्ट , आर्टिकल ,वीडियो आदि को वायरल करना चाहते है या सर्च इंजन के टॉप में रैंक करना चाहते है तो इसके लिए आपको कीवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।

कंटेंट को ऑनलाइन पब्लिश करने से पहले कीवर्ड का चुनाव बहुत सावधानी से करना चाहिए। एक सही कीवर्ड आपके कंटेंट को सर्च में रैंक कराने में हेल्प करता है। एक सही कीवर्ड का चुनाव करने के लिए बहुत सारी बातो को समझने की जरुरत होती है जिसे आप नीचे विस्तार से जानने वाले है। 

what is keyword

कीवर्ड का चुनाव करते समय महत्वपूर्ण बाते

Search Volume

किसी भी कीवर्ड का यह सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है।  सर्च वॉल्यूम से आप उस कीवर्ड से आने वाले  ट्रैफिक का अंदाजा लगा सकते है।  जिस कीवर्ड की सर्च वॉल्यूम जितनी अधिक होगी आर्टिकल के रैंक होने पर वेबसाइट में  ट्रैफिक  उतने अधिक चान्सेस होते है।  यदि आप कीवर्ड सर्च करने के लिए टूल्स का इस्तेमाल करते है तो इससे आप किसी कीवर्ड का लोकल और ग्लोबल ट्रैफिक वॉल्यूम आसानी से पता कर सकते है।

Keyword Search Volume

Keyword Difficulty

किसी भी कीवर्ड में सर्च वॉल्यूम अधिक होने से  यह जरूरी नहीं है की उस कीवर्ड  द्वारा पब्लिश  किये गए  आर्टिकल से   आप अधिक से अधिक  ट्रैफिक ड्राइव कर सकते है यह इस बात पर भी निर्भर करता है की उस कीवर्ड में कॉम्पिटिशन कितना है यदि कीवर्ड में अधिक कॉम्पिटिशन है तो उस आर्टिकल के रैंक होने की सम्भावना कम रहती है।

seo Keyword Difficulty

Price (Cost-Per-Click)

यदि आप ब्लॉग या वेबसाइट में विज्ञापन लगा कर उससे पैसा कामना चाहते है तो  नए कीवर्ड का चुनाव करते समय आपको हाई  CPC (Cost-Per-Click) वाले कीवर्ड का चुनाव करना चाहिए  क्योकि advertiser द्वारा दिखाए गए प्रत्येक विज्ञापन पर यूजर द्वारा क्लिक किये जाने  पर वेबसाइट के ओनर को विज्ञापन प्रदाता द्वारा कुछ कमीशन दिया जाता है। मान लो आपकी वेबसाइट में Best Domain Provider का विज्ञापन दिखाया जा रहा है जिसका CPC: $10.05 है  और  कोई यूजर  इस ads पर क्लिक करता है  तो विज्ञापन प्रदाता द्वारा  वेबसाइट के ओनर को $10.05 कुछ हिस्सा जैसे की $6 (एक अनुमानित राशि )तक मिल सकता है।   

Keyword CPC

कीवर्ड में वर्ड्स की संख्या Number OF Words In Keyword

एक सही कीवर्ड का चुनाव करते समय आपको कीवर्ड में वर्ड की संख्या का ध्यान रखना चाहिए यदि आप सिंगल या कम  वर्ड्स के समूह का कीवर्ड इस्तेमाल करते है तो यह लॉन्ग टेल  कीवर्ड की तुलना में ट्रैफिक ड्राइव करने में  उपयोगी होते है।  यूजर द्वारा भी छोटे कीवर्ड का इस्तेमाल अधिक किया जाता है।

Number OF Words In Keyword

कीवर्ड के प्रकार Types OF Keywords

कीवर्ड को इस्तेमाल करने का अपना एक उदेश्य होता है लेकिन कुछ डिजिटल मार्केटर और SEO एक्सपर्ट कीवर्ड की  उपयोगिता के आधार पर इसे   अलग अलग केटेगरी में रखते है जिसे आप नीचे देखा सकते है।

  1. Branded keywords
  2. Geo-targeted keywords
  3. Negative keywords
  • Branded keywords ब्रांडेड कीवर्ड की केटेगरी में उस तरह की कीवर्ड को रखा जाता है  उपयोग स्पेशली किसी ब्रांड के प्रोडक्ट  को सर्च करने के लिए उपयोग किया जाता है जैसे की “best Airtel plan” “Nike shoes” “dell laptop “आदि।
  • Geo-targeted Keywords  इस तरह के  कीवर्ड का इस्तेमाल किसी विशेष क्षेत्र या लोकेशन में कुछ सर्विस , प्रोडक्ट आदि को इंटरनेट के माध्यम से  सर्च करने के  लिए इस्तेमाल  किया जाता है उदाहरण के लिए  यदि आपको अपने आस पास कोई देनिस्ट का नाम सर्च करना चाहते है तो इसके लिए आप “Best Dentist Near me ” या   “best restaurants in Delhi” आदि कीवर्ड्स का इस्तेमाल करोगे।
  • Negative Keywords इस तरह के कीवर्ड का इस्तेमाल Google Ads या अन्य ऑनलाइन campaign में किया जाता है। यदि आप अपने Google Ads campaign में कुछ कीवर्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है या फिर आप चाहते है की आपका कंटेंट कुछ विशेष key वर्ड से सर्च न किया जाये तो इसके लिए आप कुछ कीवर्ड्स को Google Ads campaign में  नेगटिव  कीवर्ड मार्क कर सकते है जिससे यूजर उन कीवर्ड्स  कीवर्ड को सर्च करने पर आपका Google Ads campaign शो नहीं होगा।

लॉन्ग टेल कीवर्ड्स क्या होते है What are long-tail keywords

What are long-tail keywords

जैसा की हमने पहले जाना की कीवर्ड क्या होता है (keyword Kya  Hota Hai) और एक बेस्ट कीवर्ड का चुनाव कैसे करना चाहिए। यदि आप कीवर्ड को वर्ड की लम्बाई  के अनुसार विभाजित करोगे तो कुछ लोगो  द्वारा इसे  दो नामो  “short keywords” और “Long tail Keywords” के नाम से जानते है। शार्ट कीवर्ड में 1-2 या कम  से कम  वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है और मंथली सर्च वॉल्यूम अधिक होती है  जैसे की  “What is SEO” ,”What Is DBMS आदि।

कुछ SEO एक्सपर्ट या डिजिटल मार्केटर बताते है की  लॉन्ग टेल कीवर्ड में अधिक वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है और यह एक sentance हो सकता है  लेकिन यह सही नहीं है लॉन्ग टेल कीवर्ड्स छोटे और लम्बे दोनों तरह के होते है इनमे  फर्क सिर्फ कम  सर्च वॉल्यूम का होता है  जैसे की “keyword kya  hota hai , what is keyword in hindi और  keyword meaning in hindi   आदि  इस तरह के कीवर्ड की  की मंथली सर्च वॉल्यूम 100 – 500 या इससे कम  होती है।

आर्टिकल में कीवर्ड की संख्या Number OF Keywords in a Article

पहले के समय में लोग किसी एक पोस्ट और पेज में एक या एक से अधिक कीवर्ड का इस्तेमाल करते थे जिसे कीवर्ड स्टफींग कहते है और यूजर इस तकनीक से  गूगल और  अन्य सर्च इंजन में टॉप की रैंकिंग प्राप्त कर लेते है लेकिन आज के समय में कंटेंट में अधिक कीवर्ड का इस्तेमाल करने से आर्टिकल में एक लय (fluency)  की कमी महसूस होती है जिसके कारण  यूजर को कंटेंट पढ़ने  में तकलीफ होती है और  इससे यूजर  आपके कंटेंट को पूरा पढ़े  बिना वेबसाइट से   चला जाता है जिससे आपके वेबसाइट का बाउंस रेट बढ़  जाता है और गूगल आपके कंटेंट को टॉप रैंक नहीं दे  पाता है। आज के समय में आप कंटेंट में  जरुरत से ज्यादा कीवर्ड का इस्तेमाल करके रैंकिंग को  प्राप्त नहीं  कर सकते है। कंटेंट में कीवर्ड का इस्तेमाल नेचुरल तरीके से करना होगा जो कंटेंट में आसानी से फिट हो सके और जिससे यूजर को कंटेंट  पढ़ने  में किसी प्रकार की तकलीफ न हो।

आर्टिकल में एक बैलेंस बना कर कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए यदि  आर्टिकल में आप पर्याप्त मात्रा से कम  कीवर्ड का इस्तेमाल करते है तो गूगल और अन्य सर्च इंजन  आपके कंटेंट को रैंक करने में असमर्थ हो सकता  है और यदि आप जरुरत से अधिक कीवर्ड का इस्तेमाल करते है तो इस स्थित में आपका कंटेंट Spams और unreadable माना  जाता है जिससे आपके  आर्टिकल को रैंक होने में तकलीफ हो सकती है।

इसलिए आर्टिकल में  keyword  इस्तेमाल करने  के लिए उपयुक्त लोकेशन और कीवर्ड की संख्या का बैलेंस बनाकर रखना बहुत जरुरी है। आर्टिकल में कीवर्ड को इस्तेमाल के लिए यह जरूरी नहीं है की आप प्रत्येक हैडिंग और पैराग्राफ  में कीवर्ड का इस्तेमाल करे यदि आप कम्पलीट आर्टिकल का 1 या 2% कीवर्ड इस्तेमाल करते है तो यह SEO के लिए सबसे उपयुक्त माना  जाता है।

आर्टिकल में कीवर्ड का इस्तेमाल कहा करें

पूरे आर्टिकल में कीवर्ड को इस्तेमाल करने के साथ साथ आर्टिकल या पोस्ट में कुछ  प्लेस होते है जहा कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन इस बात का आवश्यक ध्यान रखे की कीवर्ड की संख्या और रीडएबिलिटी बनी रहे। 

Post And Page Title

किसी भी पेज या  आर्टिकल का सबसे पहला हिस्सा  टाइटल  होता है इसलिए टाइटल में कीवर्ड का इस्तेमाल हमेशा करना चाहिए। टाइटल में  कीवर्ड के इस्तेमाल से यूजर को कंटेंट के बारे में संक्षिप्त जानकारी मिल जाती है।

Best Laptop Under 20000

Subheadings

आर्टिकल के subheading (H2 and H3) में कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन कीवर्ड की पर्याप्त संख्या  और संतुलन को ध्यान में रख कर इस्तेमाल करना चाहिए और  यह जरुरी नहीं है की कीवर्ड का इस्तेमाल प्रत्येक  हैडिंग में किया जाये। 

Use Keywords in Subheadings

Introduction

 इंट्रोडक्शन किसी भी आर्टिकल का सबसे पहला पैराग्राफ होता है इसलिए आर्टिकल के सही SEO के लिए आपको पहले पैराग्राफ में कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। फर्स्ट पैराग्राफ में कीवर्ड के इस्तेमाल से रीडर और सर्च इंजन को आपके आर्टिकल के कंटेंट के बारे में समझने में आसानी होती है।

Image alt text

उम्मीद करते है की आप आर्टिकल में टॉपिक से सम्बंधित इमेज का इस्तेमाल करते होंगे तो आर्टिकल में इस्तेमाल होने  वाले प्रत्येक इमेज में कीवर्ड को नेचुरल तरीके से फिक्स करने का प्रयास करे लेकिन स्टफींग न हो इस बात का हमेशा ध्यान रखे ।

Meta Description

मेटा डिस्क्रिप्शन आर्टिकल का वह पार्ट होता है जिसे गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाता है यह आर्टिकल से सम्बंधित शार्ट डिस्क्रिप्शन होता है जिसे पढ़  कर यूजर आपके वेबसाइट में आने की कोशिश करता है इसलिए डिस्क्रिप्शन में कीवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।

Article Meta Description

URL slug

 यूआरएल स्लग आपके आर्टिकल का एड्रेस होता है और गूगल आर्टिकल को इंडेक्स करने के लिए और यूजर आपके आर्टिकल में आने के लिए स्लग का इस्तेमाल करते है इसलिए कीवर्ड का इस्तेमाल  स्लग में करना चाहिए।

URL slug of the article

इस आर्टिकल में हमने कीवर्ड के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया और उम्मीद करते इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कीवर्ड से सम्बंधित सभी प्रकार के डाउट क्लियर हो जायेंगे यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक और सलाह के लिए नीचे कमेंट करे।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply