You are currently viewing इंस्टाग्राम के polls फीचर का इस्तेमाल कैसे करें , फॉलो करें ये तरीका

इंस्टाग्राम के polls फीचर का इस्तेमाल कैसे करें , फॉलो करें ये तरीका

Rate this post

instagram poll feature kya hai : इंस्टाग्राम यूजर्स अब फेसबुक के जैसे स्टोरीज और डायरेक्ट मैसेज के लिए पोल कर सकते है। नव युवको के बीच सबसे पॉपुलर वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स अब मैसेज और स्टोरीज के लिए पोल कर सकते हैं। इस फीचर के द्वारा यूजर्स अपने फॉलोवर्स और अन्य फ्रेंड्स से किसी तरह का सवाल पूछ सकते है और जवाब के लिए नीचे 2-3 ऑप्शन भी दे सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस फीचर को हाल ही में वॉट्सऐप के लिए जोड़ा गया है।

यदि आपको इस फीचर के बारे में पता नहीं या फिर इंस्टाग्राम पोल फीचर को इस्तेमाल करना नहीं जानते है तो अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इंस्टाग्राम पोल फीचर्स के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

इंस्टाग्राम पोल फीचर इस्तेमाल कैसे करें?

एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफार्म पर यूजर्स डायरेक्ट मैसेज के जरिए पोल फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। इंस्टाग्राम के ग्रुप पर डाले गए पोल फीचर के रिजल्ट सभी को दिखाई देंगे क्योकि इसके जवाब रियल टाइम में दिए जाते है।

  • इंस्टाग्राम में पोल फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके डिवाइस में इनस्टॉल Instagram App को ओपन करना होगा।
  • इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करने के लिए राइट साइड के टॉप में + (Plus ) के साइन पर क्लिक करे
  • (Plus ) पर क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे , इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करने के लिए Story ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • बैकग्राउंड के लिए मोबाइल से पिक्चर या वीडियो को सेलेक्ट करके अपलोड करे।
  • पिक्चर या वीडियो अपलोड होने के बाद ऊपर बने Sticker आइकॉन पर क्लिक करें ,और poll फीचर पर क्लिक करें
  • Poll फीचर पर क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटी से विंडोज ओपन होगी। अपना क्वेश्चन टाइप करें और नीचे “Yes” पर टैप करें और अपने उत्तर को कस्टमाइज़ करें “No” पर टैप करें और अपने उत्तर को कस्टमाइज़ करें
  • पोल स्टिकर को अपनी स्टोरी पर रखने के लिए उसे टैप करके रखें और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर करे।

सम्बंधित आर्टिकल

Instagram पर हर महीने लाखों की कमाई होगी , अपनाए ये तरीका

Instagram in Hindi आर्टिकल से जानिए इंस्टाग्राम क्या है , इतिहास और फीचर

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply