icc kya hai : ICC का फुल फॉर्म International Cricket Council है जिसे हिंदी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद कहते है। हमारे देश में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है, इससे त्योहार के रूप में देखा और मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था है जो कि पूरे विश्व में खेल का संचालन करवाती है। आईसीसी द्वारा विश्व के अनेक देशों को इस खेल से जोड़ना व क्रिकेट को पूरी दुनिया तक पहुंचाना इसका मुख्य लक्ष्य है।
आईसीसी के आय का मुख्य स्रोत दुनिया भर में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिससे आईसीसी को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का लाभ होता है। आईसीसी को साल 2021 से 2022 के मध्य में लगभग 432.1 मिलियन यूएस डॉलर की कमाई हुई है आईसीसी ) मुख्य रूप से क्रिकेट में नए नियम बनाना व उनका सही रूप से पालन करवाने का कार्य करती है।
इसी के साथ ही खेल को पूरी ईमानदारी से चलाना आईसीसी का मुख्य कर्तव्य है क्रिकेट में अंपायर और रेफरी भी आईसीसी द्वारा ही नियुक्त किए जाते हैं आईसीसी को कई सारे अधिकार प्राप्त है आईसीसी किसी भी खिलाड़ी या देश की टीम को बैन कर सकती है।
International Cricket Council
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की शुरुआत
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की शुरुआत क्रिकेट के जन्मदाता देश इंग्लैंड में हुई थी। इंग्लैंड के लंदन शहर के लोर्डस मैदान में 15 जून 1999 को आईसीसी की शुरुआत की गई थी शुरुआती समय में आईसीसी के सिर्फ तीन सदस्य थे ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका इसके बाद विश्व में क्रिकेट की ख्याति बढ़ती गई। साल 1926 में भारत समेत न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज को भी आईसीसी का सदस्य बनाया गया व 1952 में पाकिस्तान को आईसीसी के सदस्यता मिली
। इसके बाद समय-समय पर देशों में क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए देशों को आईसीसी में सम्मिलित किया गया। वर्तमान समय की बात करें तो आज आईसीसी के कुल 104 सदस्य देश हैं जिनमें से 12 देशों को पूर्ण सदस्य का दर्जा दिया गया है वही 92 देशों को एसोसिएट सदस्य रखा गया है।
इसे भी पढ़े : BCCI क्या है इसका इतिहास और इसके प्रमुख कार्य
आईसीसी (ICC) के पूर्व सदस्य देश
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के 12 पूर्ण सदस्य देश हैं जिनमें क्रिकेट की सबसे ज्यादा लोकप्रियता है, इन देशों को आईसीसी द्वारा लिए जाने वाले किसी भी फैसले में मतदान का अधिकार मिला है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया,, दक्षिणअफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, जिंबाब्वे, बांग्लादेश, आयरलैंड और अफगानिस्तान आईसीसी के पूर्ण सदस्य देश हैं।
आईसीसी सदस्य कमेटी
आईसीसी का मुख्यालय संयुक्त राज्य अमीरात के दुबई शहर में है। वर्तमान समय में आईसीसी के अध्यक्ष न्यूजीलैंड मूल के ग्रेग बर्कले है। वही आईसीसी के सीईओ जेफ एलार्डिस है और भारतीय मूल के जय शाह कमेटी के सदस्य हैं। जय शाह आईसीसी के नए अध्यक्ष के प्रबल दावेदार हैं। ICC से संबंधित लेटेस्ट मैच और न्यूज़ के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की आईसीसी क्या है (ICC Kya Hai) , इसका इतिहास और इसके प्रमुख कार्य क्या है । किसी तरह के डाउट और सलाह के लिए और फीडबैक के लिए कमेंट करे