यदि आप ईमेल का इस्तेमाल करते है होंगे तो मेल के इनबॉक्स में आने वाले अनावश्यक मेल से बहुत परेशान होंगे क्योकि जब भी हम अपने ईमेल अकाउंट को ओपन करते है तो हमारे inbox में newsletters , प्रमोशन ईमेल , सेल्स मेल , स्पैम मेल आदि से भर जाता है और इन मेल से हम बहुत परेशान होते है और इससे हमारा मेल बॉक्स भी जल्दी से भर जाता है इसलिए इन अनावश्यक मेल को हम प्रतिदिन डिलीट करते है।
तो आपके मन में एक सवाल आता होगा की gmail se spam mail kaise hataye तो जो सबसे पहला तरीका है की स्पैम मेल को सेलेक्ट करे और डिलीट करे लेकिन स्पैम मेल को मैन्युअल डिलीट करना एक बहुत बड़ा सरदर्द होता है जिससे हमारा समय और मेहनत अधिक लगता है।
यदि आप इन अनावश्यक मेल्स को डिलीट नहीं करते है तो इन स्पैम मेल के साथ कभी कभी हमारे बहुत उपयोगी mail भी छुट जाते है। इसलिए आर्टिकल में हम आपको gmail se spam mail kaise hataye इसके बारे में कुछ आसान तरीका बताने वाले है।
किसी विशेष ईमेल आईडी से आने वाले स्पैम मेल को रोकें
यदि आपके ईमेल अकाउंट से किसी विशेष ईमेल आईडी से बार बार अनावश्यक मेल आता है जिसे आपको जरुरत नहीं है तो इस स्थित में आप उस ईमेल आईडी को स्पैम मार्क दे कर Unsubscribe कर सकते है। स्पैम मेल को Unsubscribe करने की प्रक्रिया को नीचे देख सकते है।
- जीमेल में यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करे। .
- सभी स्पैम ईमेल आईडी को सेलेक्ट करे जिन्हे आप अनसब्सक्राइब करना चाहते है।
सभी स्पैम मेल को सेलेक्ट करने के बाद टॉप में बने ! आइकॉन पर क्लिक करे जो सेलेक्ट किये गए मेल को ‘Report spam मार्क करेगा और आपके ईमेल आईडी से unsubscribe भी हो जायेगा।

यदि आपके ईमेल बॉक्स में आये मेल को unsubscribe करना चाहते है तो सबसे पहले आप उस मेल पर क्लिक करके उसे ओपन करे और फिर unsubscribe ऑप्शन पर क्लिक करें।

जीमेल में स्पैम मेल को फ़िल्टर करे
यदि पहले बताया गया तरीका आपको कठिन लगता है तो इसके लिए आप स्पैम ईमेल का पता लगाने के लिए फ़िल्टर ऑप्शन का उपयोग कर सकते है। इसे भी पढ़े : स्पैमिंग क्या है कैसे कार्य करता है और इससे बचाव
- सबसे पहले अपने ईमेल अकाउंट में लॉगिन करे
- लॉगिन करने के बाद सर्च बॉक्स में Unsubscribe टाइप करने पर आपके ईमेल अकाउंट में अन सब्सक्राइब किये गए मेल की लिस्ट आ जाएगी

- आप आप उन सभी मेल्स को सेलेक्ट कर ले जिसे Unsubscribe करना चाहते है लेकिन Unsubscribe करने से पहले यह जरूर चेक कर के लिए आपके मेल में आने वाला Newsletters , नोटिफिकेशन आदि आपके लिए आवश्यक तो नहीं है।
- सभी स्पैम मेल्स को सेलेक्ट करने के बाद ऊपर टॉप में तीन डॉट्स पर क्लिक करके Filter messages Like these पर क्लिक करें।

- यहाँ पर ईमेल अकाउंट से सेलेक्ट किये गए ईमेल को अपने जरुरत के अनुसार फ़िल्टर कर सकते है , चाहते तो आप इसे Delete it ऑप्शन पर चेक मार्क लगा कर डिलीट कर सकते है या फिर सेलेक्ट किये गए मेल को Label क्रिएट करके उसमे स्टोर कर सकते है , मेल्स को फोरवोर्ड कर सकते है। नीचे दिए गए स्क्रीन में दिखाए गए किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट करके Create Filter पर क्लिक करे।

हमारे Gmail पर आने वाले शॉपिंग ऑफर ,प्रमोशन , न्यूज़ आदि के मेल जिन्हे हम नहीं चाहते है उसे स्पैमिंग मेल कहते है। आपके मेल पर आने वाला स्पैम मेल में फ़िशिंग लिंक हो सकता है जिस पर क्लिक करके अपने पर्सनल जानकारी को पब्लिक में शेयर कर सकते है। जो आपके लिए जोखिम पैदा कर सकता है।इसलिए स्पैम मेल को डिलीट करते रहने से आपका इनबॉक्स भी जल्दी से भरेगा नहीं और आप का जीमेल अकाउंट भी सुरक्षित रहेगा। इसे भी पढ़े : साइबर क्राइम क्या है , कैसे होता है और इसके बचाव