Flipkart Big Diwali sale 2022 : फ्लिपकार्ट हर साल की तरह इस साल भी भारी छूट के साथ सेल का ऑफर जारी किया है। फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल अभी चल रहा है जहा से आप लैपटॉप , मोबाइल , कंप्यूटर , फैशन स्मार्ट वाच और अन्य जरूरी आइटम को भारी छूट से साथ खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट का यह बिग ऑफर 16 अक्टूबर तक चलने वाला है। यदि आप अच्छा और सस्ते दाम पर ब्रांडेड वायरलेस ईरफ़ोन खरीदना चाहते है तो यह समय आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाला है क्योकि इस ऑफर में फ्लिपकार्ट आपको सस्ता और आकर्षक डील्स उपलब्ध करा रहा है। इस आर्टिकल में हमने आपके लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध सबसे अच्छे नेकबैंड की लिस्ट आपके साथ शेयर करने वाले है जिनकी कीमत बहुत कम है। Buy Cheapest Wireless Headphones on Offer
OnePlus Bullets Wireless Z2
वनप्लस बुलेट वायरलेस Z2 यह वायरलेस नेकबैंड में आपको फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अगर इसमें बैटरी बैकअप की बात करे तो इसको एक बार पूरा चार्ज करने के बाद लगभग 30 घण्टे तक का बैटरी बैकअप दे सकता है। बात अगर इस डिवाइस के कलर की करे तो यह स्मार्ट वायरलेस नेकबैंड आपको तीन कलर ब्लू , ब्लैक और रेड में मिल जायेगा। इस नेकबैंड में आपको लेटेस्ट ब्लूटूथ 5 मिलेगा। इस डिवाइस की लेटेस्ट कीमत जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
boAt Rockerz 255 Pro+
फ्लिपकार्ट पर इस नैक बैंड पर आपको अभी 74 % का डिस्काउंट मिल सकता है इस डिवाइस में आपको लेटेस्ट ब्लूटूथ 5. 2 वर्शन मिलेगा और अगर हम इस डिवाइस के बैटरी बैकअप की करे तो इसमें आपको 300mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलेगी जो इस डिवाइस को लगभग 40 घंटे तक की बैटरी बैकअप देगा । इस ईयरफोनआपको IPX7 की रेटिंग मिलेगी जिससे इस डिवाइस को पसीने , और गीला होने पर बचाया जा सकता है। Boat Rockerz 255 Pro+ नैक बैंड आपको चार कलर में उपलब्ध है . इसके बारे में भी जाने : Google Pixel 7, Pixel 7 Pro : लॉन्च होते ही मचाया धूम, फीचर्स और कीमत जान कर अभी करे बुकिंग
boAt Rockerz 333
फ्लिपकार्ट पर यह नेकबैंड आपको अभी 59 % के डिस्काउंट पर मिल जायेगा। इस नैक बैंड में आपको मुख्य तीन कलर , एक्टिव ब्लैक , चेरी ब्लैक और टील ग्रीन में मिल जायेगा। इस डिवाइस में आपको 30 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जायेगा जिसे सिर्फ 10 से 15 तक चार्ज करके लगभग 15 घंटे तक चला सकते है। इस डिवाइस में भी आपको लेटेस्ट ब्लूटूथ 5 मिलेगा। boAt Rockerz 333 के दोनों एयर बड्स में मैगनेट मिलेगा जिससे इन्हे मैनेज करना आसान है।
OPPO Enco M32 Bluetooth Headset
फ्लिपकार्ट पर अभी इसमें आपको 53% का डिस्काउंट मिलेगा जिसे आप अभी ₹1,399 में खरीद सकते है। इस नैक बंद आपको दो कलर ग्रीन और ब्लैक में मिलेगा। इस नैक बैंड को मात्र 10 मिनट की चार्जिंग करने पर इसे लगभग 20 घंटे तक म्यूजिक प्ले हो सकता है। इसमें भी आपको लेटेस्ट ब्लूटूथ का 5 वर्शन मिलेगा। इस वायरलेस नेकबैंड में आपको पावर कण्ट्रोल फीचर दिया गया है मतलब की आप दोनों earbuds को अलग करेंगे तो डिवाइस ऑन हो जायेगा और पुनः कनेक्ट करने पर डिवाइस शटडाउन / पॉज हो जायेगा। इसके बारे में भी जाने : Vivo ने लॉन्च किया धांसू Vivo Y73t स्मार्टफोन, मिलेगा 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ जबरदस्त कैमरा
Flipkart Big Diwali sale 2022