देश में क्राइम और आपराधिक और अन्य गैर कानूनी कार्यो को रोकने और इनकी निष्पछ जाँच के लिए अनेको जाँच एजेंसीया का गठन किया गया है। अभी तक हमने आपको सीबीआई और सीआईडी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। लेकिन जब विश्व के सबसे ताकत वर देश अमेरिका में आपराधिक और अन्य गैर कानूनी कार्यो की निगरानी की बात अति है तो सबके दिमाग में एफबीआई का नाम आता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एफबीआई के बारे में सही जानकारी देने वाले है जैसे की एफबीआई का पूरा नाम क्या है (fbi full form in hindi) , एफबीआई का इतिहास , इसके प्रमुख कार्य और एफबीआई में कार्य करने के लिए मुख्य क्या योग्यता होना चाहिए।
FBI क्या है? What Is FBI
FBI का फुल फॉर्म Federal Bureau of Investigation है जिसे हिंदी में संघीय जाँच विभाग भी कहते हैं। ये संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की एक महत्वपूर्ण जाँच और खुफिया एजेंसी है, जो न्याय विभाग क्षेत्र में काम करती है जिसका काम खूफिया अपराधों की निष्पक्ष जाँच करना होता है। साथ ही ये यू.एस. इंटेलिजेंस कम्युनिटी का भी हिस्सा है इसलिए यह अटॉर्नी जनरल और नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक दोनों से अपनी रिपोर्ट साँझा करते हैं। गंभीर मामलों में FBI राज्य और स्थानीय स्तर पर भी आपराधिक मामलों की जाँच करती है।
एफबीआई का नारा है “ईमानदारी, बहादुरी, अखंडता” ।
FBI इसका मुख्यालय अमेरिका के Washington DC में स्थित है और इसकी लगभग 400 से भी ज़्यादा एजेंसी मौजूद है, जो पूरे अमेरिका पर खुफिया नज़र रखती है। इतना ही नहीं FBI दुनिया भर में अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों से भी जुड़े हुए हैं ताकि उनपर भी कड़ी अपनी नज़र रख सकें।

FBI Full Form – Federal Bureau of Investigation
FBI का संक्षिप्त इतिहास
सबसे पहले FBI का गठन 26 जुलाई 1908 में अमरीकी राष्ट्रपति थियोडोर रूज़वेल्ट के कार्यकाल में एक सरकारी जाँच एजेंसी के रूप में किया गया था। पहले विश्व युद्ध ख़त्म होने पर अमेरिका में अपराध बहुत बढ़ चूका था और उससे निपटने के लिए जे एडगर हूवर को ‘जनरल इंटेलिजेंस डिवीज़न’ के ‘ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (BOI)’ का पहला निदेशक बनाया गया, जिन्होंने 48 साल तक FBI का कार्यभार संभाला। 1935 में इसका नाम बदल कर ‘फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन’ (FBI) रख दिया गया। FBI के वर्तमान में (2022 ) निदेशक रॉबर्ट मुलर हैं।
FBI के मुख्य उद्देश्य
- FBI की कुछ प्रमुख ज़िम्मेदारियाँ व् उद्देश्य ताकि वो अमेरिका की रक्षा कर सकें :-
- देश में हो रहे हिंसक अपराधों को रोकना
- भ्रष्टाचार को पनपने और बढ़ने से रोकना
- किसी भी अपराध की निष्पक्ष विस्तृत जाँच करना और सबूत इकठ्ठा करना
- राष्ट्रीय व् अंतर्राष्टीय आतंकवाद का अंत करना
- देशद्रोहियों का पता लगाना और सजा दिलवाना
- साइबर हमलों से देश की रक्षा करना
- राज्य, संघीय और अंतर्राष्ट्रीय अपराधों को रोकना
FBI के प्रमुख कार्य
FBI में कई तरह की जाँच शाखाएं हैं जिनके अनुसार उनके कार्य निर्धारित होते हैं। इनका मुख्य कार्य है जासूसी करना, अपराध से जुड़े सबूत और जानकारी इकठ्ठा करना, अंदरूनी जानकारियों को सुरक्षित करना, सफ़ेदपोशों का पर्दाफाश करना, आतंकवादियों को खोजना और नष्ट करना, साइबर क्राइम को रोकना, देश की सुरक्षा को और मज़बूत बनाना आदि।
FBI एजेंट कैसे बने
FBI एक प्रतिष्ठित संस्था है और इसका एजेंट बनना बहुत ही गर्व की बात मानी जाती है। केवल अमेरिका के मूल निवासी ही FBI एजेंट बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं और उनकी आयु 23 से 37 तक की होनी चाहिए। सभी केडेट को फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास करना आवश्यक होता है साथ ही FBI में आवेदन से पहले उम्मीदवार को 3 साल का पुलिस में अनुभव होना और 4 साल की डिग्री होना अनिवार्य है। विदेशी भाषा का ज्ञान होना भी बेहद ज़रूरी है। टेस्ट में पास होने पर केडेट्स को Quantico में मौजूद FBI अकादमी में 21 सप्ताह तक कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको एफबीआई के बारे में सही जानकारी देने का प्रयास किया और उम्मीद करते है की इस आर्टिकल में बताये गए टॉपिक्स जैसे की एफबीआई क्या है , एफबीआई शब्द का पूरा नाम (fBI full form in hindi) , इसके प्रमुख कार्य और एफबीआई कैसे ज्वाइन करे और इसके लिए अनिवार्य योग्यता क्या है से आप संतुष्ट होंगे।