You are currently viewing Disk Defragmentation क्या है? और डिस्क डीफ्रैग्मेंटेशन कैसे करे।

Disk Defragmentation क्या है? और डिस्क डीफ्रैग्मेंटेशन कैसे करे।

Rate this post

What Is disk defragmenter in hindi ? डिस्क फ्रेगमेंटेशन उस प्रोसेस को कहा जाता है जिसमे डाटा विशेष रूप से कंप्यूटर Hard Disk में व्यवस्थित और मैनेज तरीके से स्टोर न होकर डाटा पूरे हार्ड डिस्क में टुकड़ों में बिखरा होता है। फ्रेगमेंटेशन के कारण कंप्यूटर की परफॉरमेंस डाउन हो जाती है और ऑपरेशन के समय डाटा एक्सेस और read/write में अधिक समय लगता है। हालाँकि, मॉर्डन कंप्यूटरों के साथ, डीफ़्रेग्मेंटेशन प्रोसेस की आवश्यकता नहीं रह गई है। इसके लिए एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम में inbuild प्रोग्राम मैकेनिकल ड्राइव को ऑटोमैटिक तरीके से डीफ़्रैग्मेन्ट करता है, और सॉलिड-स्टेट ड्राइव (SSD )में अब डीफ़्रैग्मेन्टेशन आवश्यक नहीं है।

लेकिन हार्ड डिस्क को स्मूथ चलाने के लिए डेफ्राग्मेन्ट किया जा सकता है। इसमें आप USB से कनेक्ट अन्य एक्सटर्नल हार्ड डिस्क को डीफ़्रैग्मेन्ट कर सकते है क्योकि जब ऑपरेटिंग सिस्टम ऑटोमैटिक तरीके से डीफ़्रैग्मेन्ट प्रोसेस रन करता है तो हो सकता है आपकी एक्सटर्नल डिस्क कनेक्ट न हो या फिर यूज़र्स उसका उपयोग कर रहा हो ।

विंडोज़ 10 में हार्ड डिस्क Defragment कैसे करें

  • सबसे पहले कंप्यूटर कीबॉर्ड से Windows key प्रेस करे या फिर Taskbaar में दिए गए Search Box में “Defragment” टाइप करे। स्टार्ट मेनू में दिख रहे “Defragment and Optimize Your Drives” मेनू पर क्लिक करें।
Search Defragment in windows 10
  • ऑप्टिमाइज़ ड्राइव्स विंडो दिखाई देगी, और यह आपके सिस्टम में उन सभी Drives को लिस्ट करेगा जो ऑप्टिमाइज़ेशन और डीफ़्रेग्मेंटेशन के लिए योग्य हैं। यदि आपकी कोई ड्राइव दिखाई नहीं देती है, तो इसका मतलब यह है की windows 10 सिर्फ NTFS से फॉर्मेट डिस्क को सपोर्ट करता है। exFAT से फॉर्मेट डिस्क Windows 10 डिस्प्ले नहीं करेगा।
open Defragment windows in windows 10

लिस्ट से उस ड्राइव को सेलेक्ट करें जिसे आप Defragment करना चाहते हैं, सेलेक्ट किये गए डिस्क को डीफ़्रेग्मेंट करने के बाद “Optimize” पर क्लिक करें।

Run  Defragment Process in windows 10

यदि डिस्क को Optimizing और Defragmenting की आवश्यकता है तो प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी और Current Status कॉलम में कम्पलीट प्रोसेस देखा जा सकता है। डीफ़्रेग्मेंट की प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद लास्ट रन कॉलम में समय दिखाई देगा और Current Status में “OK (0% fragmented) जैसे डाटा डिस्प्ले होगा।

Defragmention process in windows 10

इस प्रोसेस से आप कंप्यूटर से कनेक्ट हार्ड डिस्क या एक्सटर्नल हार्ड डिस्क को सफलतापूर्वक डीफ़्रैग्मेन्ट कर सकते है। आप चाहे तो Schedule optimization सेक्शन में जाकर Change setting पर क्लिक करके डीफ़्रेग्मेंटेशन शेड्यूल कर सकते हैं।इस तरह फ्यूचर में आपको इसे मैन्युअल चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कंप्यूटर को नार्मल तरीके से इस्तेमाल करने के लिए Optimize Drives window को बंद करे।

Conclusion

ऑप्टिमाइज़ ड्राइव विंडो को बेझिझक बंद करें और अपने कंप्यूटर को सामान्य रूप से उपयोग करें – और यदि आप अपने कंप्यूटर में defragmention स्टेप में थोड़ा अतिरिक्त होने पर चिंतित न हो क्योकि यह ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑपरेटिंग सिस्टम वर्शन के अनुसार थोड़ा अलग हो सकता है।

disk defragmenter in hindi आर्टिकल में आपको disk Defragmentation की प्रोसेस अच्छी से समझ आया होगा। कंप्यूटर या technology से सम्बंधित किसी तरह के सवाल के लिए Comment या ईमेल से संपर्क करे।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply