डेसीमल नंबर सिस्टम क्या है बायनरी को डेसिमल में कैसे बदलें?

1.2/5 - (18 votes)

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Number system के बारे में विस्तार से बतायेंगे। जैसे की आपको पता होगा की कंप्यूटर सिर्फ Binary Number (0,1) को समझता है लेकिन बाइनरी नंबर को हम और आप आसानी से समझ नहीं सकते है इसलिए कंप्यूटर में Input देने के लिए हम डेसीमल नंबर (0 से 9 ) सिस्टम का इस्तेमाल करते है। दैनिक जीवन में सभी प्रकार के कॅल्क्युलेशन के लिए हम डेसीमल नंबर का इस्तेमाल करते है। डेसीमल नंबर की कुल संख्या (0, 1, 2, 3, 4,5, 6, 7, 8, 9) दस होती है इन्ही नंबर से हम आगे के सभी नंबर को बना पाते है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से डेसीमल नंबर सिस्टम के बारे में बताने वाले है। जैसे की डेसीमल नंबर सिस्टम क्या है (What Is decimal number system in hindi) और इसे बाइनरी नंबर में कैसे बदले।

डेसिमल नंबर सिस्टम क्या है? decimal number system in hindi

कंप्यूटर किसी तरह के डाटा को प्रोसेस करने के लिए या जानकारी देने के लिए नंबर सिस्टम का उपयोग करता है यह नंबर सिस्टम कई प्रकार के होते हैं जैसे Decimal Number System , Octal Number System, Binary Number System और हेक्साडेसिमल नंबर। डेसिमल नंबर सिस्टम वह टेक्नोलॉजी है जिसमें आधार 10 होता है यानी कि डेसिमल नंबर सिस्टम में संख्या 0 से 9 (0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9) तक होती है। डेसिमल नंबर सिस्टम में संख्याओं को (25)¹⁰ के रूप में लिखा जाता है।

डेसिमल नंबर सिस्टम में दाई तरफ से पहली संख्या को लिस्ट सिग्निफिकेंट बिट और उल्टे हाथ की तरफ से पहली संख्या को मोस्ट सिग्निफिकेंट बिट कहा जाता है। साधारण शब्दो में डेसीमल नंबर सिस्टम में अंको की कुल संख्या 0 से 9 तक होती है जिसे हम और आप आसानी से समझ सकते है

बायनरी को डेसिमल में कैसे बदलें?

हम जानते हैं कि जहां बायनरी का बेस 2 होता है वही डेसिमल का बेस 10 है। इसके पहले हमने डेसीमल नंबर को बाइनरी में कन्वर्ट किया था लेकिन यहा पर हम आपको बायनरी से डेसिमल में परिवर्तन एक उदाहरण द्वारा बताने वाले हैं

Example (100001)= (?)10 

जिस बाइनरी नंबर को डेसीमल में कन्वर्ट करना चाहते है उस नंबर को राइट हैंड साइड से नंबरों की गिनती शुरू करें जैसे की आप नीचे देख सकते है

1  0  0  0  0  1
⁵  ⁴  ³  ²  ¹  ⁰

अब काउंटिंग में आए नंबरों को दो की घात में लिखें और बायनरी नंबर के डिजिट से गुणा कर दें। गुणा करने के बाद रिजल्ट में आये सभी नंबर को जोड़े जैसे की हमने नीचे 1+0 +0 +0 +0 +0 +32 को जोड़ा नंबर को जोड़ने के बाद जो रिजल्ट आएगा वह उस बाइनरी नंबर का डेसीमल नंबर होगा।

= 1 × 2+ 0 × 2+ 0 × 2+ 0 × 2+ 0 × 2+ 1 × 2
= 1 + 0 + 0 + 0 + 0 + 32
= (33)10 

डेसीमल को बाइनरी और बाइनरी नंबर को डेसीमल में या फिर किसी भी नंबर फॉर्मेट को कन्वर्ट करने के लिए ऑनलाइन कन्वर्टर का इस्तेमाल भी कर सकते है।

इसे भी जाने : कंप्यूटर क्या है और इसका इतिहास सभी जनरेशन (1 से 5 तक )

डेसीमल से बाइनरी नंबर सिस्टम में कन्वर्ट करने के अनेको तरीके है जिसमे से एक के बारे में हमने बताया है। आप इस कन्वर्शन के लिए अन्य तरीको को सीख सकते है या फिर ऑनलाइन किसी भी नंबर को कन्वर्ट कर सकते है। ऊपर बताये गए तरीके से आप किसी भी बाइनरी नंबर को डेसीमल नंबर में बदल सकते है इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की डेसीमल नंबर सिस्टम क्या है ( What Is decimal number system in hindi) और इसे बाइनरी में कैसे बदले। उम्मीद करते है की आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसके लिए अपना फीडबैक देना न भूले

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply