You are currently viewing Motorola Moto E13 के सस्ते फ़ोन में पाए 5000mAh बैटरी, 13MP कैमरा

Motorola Moto E13 के सस्ते फ़ोन में पाए 5000mAh बैटरी, 13MP कैमरा

Rate this post

स्मार्ट फोन की दुनिया में तहलका मचाने के लिए मोटोरोला ने एक नया मोबाइल फोन मार्किट में उतारा है। इस फोन को लेकर यूजर्स काफी बेकरार थे । क्योंकि कंपनी ने इसका मूल्य काफी कम रखा है। तो वह यूजर्स जो कम बजट में ज्यादा फ़ीचर इस्तेमाल करने के इच्छुक है वह इस स्मार्ट फोन को खरीद सकते है। इस नए स्मार्ट फोन का नाम है Moto E13…. तो आइए अब हम आपकों नए स्मार्ट फोन के कुछ फिचर और Moto E13 Mobile Ki Kimat के बारे में जानते है। Motorola का यह स्मार्ट फोन कंपनी ने शुरूआत में 6,999 रूपये की कीमत में पेश किया है इसके साथ ही फोन में 5000 MH की बैटरी और 23 घंटे तक वीडियो प्लेबैक सपोर्ट मिलता है।

यूजर्स को यह जानकर काफी खुशी होगी कि मोटो का यह नया स्मार्ट फोन मार्किट में तीन कलरों के साथ आया है। जिसमें ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक और क्रीमी व्हाइट कलर में पेश किया गया है। इसके साथ ही इस फोन को कंपनी ने दो स्टोरोज में उतारा है जिससे की यूजर्स अपने बजट के मुताबिक अपने मनपंसदीदा फोन का चयन कर सकते है।

2 GB रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कुल कीमत कंपनी ने 6,999 रूपये रखी है और वहीं, 4GB रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रूपये अंकित की गई है। मोटो का यह नया फोन जियोमार्ट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है यहां से यूजर्स फोन को खऱीद सकते है। इसी के साथ ही नए और पिछले जियो ग्राहकों के लिए मोटोरोला के फोन पर एक ऑफर उपलब्ध है नया स्मार्ट फोन खरीदने पर यूजर्स को 700 रूपये का कैशबेक दिया जाएगा।

स्मार्ट फोन की दुनिया में यूजर्स नए फोन के कैमरे को लेकर काफी चिंतित रहते है वह सोचते है कि क्या नए मोबाइल फोन की कैमरा क्वालिटी अच्छी होगी या नहीं। लेकिन इस मामले में मोटोरोला का यह फोन किसी आइफोन से कम नहीं है।

फोन के कैमरे सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यूजर्स को Selfie लेने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी। दोनों कैमरे से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

हर यूजर्स यहीं चाहता है कि मैरा स्मार्ट फोन ज्यादा से ज्यादा लंबे समये तक चले जिससे की मुझे किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए मोटोरोला के इस नए फोन में कंपनी ने 5000 mAh की बैटरी डाली है जो कि 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

आपकों यह जानकर खुशी होगी यह फोन जल्दी से चार्ज हो जाता है और 23 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। इसके साथ-साथ मोबाइल फोन में कनेक्टिविटी के लिए WI-FI ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे अनेको सपोर्ट मिलता है।

उम्मीद करते है की मोटोराला के इस बजट स्मार्टफोन के लेटेस्ट फीचर और मोटो ई13 की कीमत ( mOTO e13 mobile ki kimat) आपके बजट में होगी। यदि आप एक सस्ता और लेटेस्ट फीचर के साथ मोबाइल लेना चाहते है तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है।

सम्बंधित जानकारी

POCO X5 Pro 5G में यूजर को मिलेगा 108 MP कैमरा और 8GB रैम …

5000mAh बैटरी और 50 MP कैमरा के साथ Moto G73 5G और Moto G53 5G स्मार्टफोन लॉन्च

iQOO Neo 7 5G भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है जाने फ़ीचर और कीमत

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply