You are currently viewing 100MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ देखने को मिलेगा Oppo Reno 8T स्मार्टफोन

100MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ देखने को मिलेगा Oppo Reno 8T स्मार्टफोन

Rate this post

नए साल पर ग्राहकों के सामने नए स्मार्टफोन पेश के दौड़ में Oppo इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी जल्द ही शामिल हो जाएगी। Oppo ने घोषणा कर दी है कि वह अपनी Reno 8 सीरीज का विस्तार करेगा और नया स्मार्टफोन Oppo Reno 8T को बहुत जल्द भारत में लॉन्च करेगा। लेकिन इन दिनों इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ अफवाहें बाजार में चर्चित हैं। आपको बता दें कि लॉन्च से पहले ही, हाल ही में गुप्त सूचना देने वाले एक टिप्सटर SnoopyTech ने Oppo Reno 8T को लेकर कुछ जानकारी साँझा की है, जिसमें ओप्पो रेनो 8टी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया गया है। क्या आपको भी Oppo Reno 8T स्मार्ट फ़ोन के रिव्यु (oppo reno 8t review in hindi) और क़ीमत के बारे में जानने की इच्छा है तो चलो इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते है।  

दरअसल, SnoopyTech के टिप्सटर मुकुल शर्मा ने ओप्पो रेनो 8टी के बारे में एक विस्तृत शीट साझा की है, जिसमें इसकी कुछ प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने Oppo Reno 8T की अनुमानित कीमत और लॉन्च की तारीख का भी खुलासा कर दिया था। उनके अनुसार Oppo अपना यह स्मार्टफोन फरवरी के पहले हफ्ते में भारत में लॉन्च कर सकता है और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 32,000 रुपये तक हो सकती है। 

oppo reno 8t review in hindi

इस खुलासे के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसका फुल HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट है, साथ में सुरक्षा सतर्कता के लिए एक अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। ओप्पो रेनो 8टी स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 100MP, 2MP मैक्रो लेस और 2MP ब्लैक-एंड-व्हाइट मोनो लेंस होगा। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा होगा जिससे आप  अच्छी और हाई क्वालिटी की सेल्फी और वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 13 बेस्ड ColorOS 13 प्रोसेसर पर काम करेगा और पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो SUPERVOOC 33W के सुपर और फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा । Oppo Reno 8T स्मार्टफोन में सबसे ख़ास बात है कि इसमें आपको IPX54 वॉटर रेसिस्टेंट का फीचर भी मिलेगा। 

इसके साथ ही इस फोन में 8GB RAMऔर 256GB की स्टोरेज क्षमता होने की संभावना है। यह फोन Snapdragon 695 SoC पर काम कर सकता है। इसके अलावा Oppo Reno 8T 4G वेरिएंट के लीक हुए डिजाइन रेंडर्स से पता चलता है कि फोन में फ्लैट स्क्रीन, मोटी चिन और टॉप लेफ्ट कॉर्नर में होल-पंच स्लॉट होगा। 4जी वेरिएंट में फॉक्स लैदर बैक भी मिल सकता है।

Best 5G Smartphone 2023

सम्बंधित आर्टिकल

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply