You are currently viewing Paypal Kya है , पेपल अकाउंट कैसे बनाये , उपयोग और फ़ायदे

Paypal Kya है , पेपल अकाउंट कैसे बनाये , उपयोग और फ़ायदे

Rate this post

आजकल सभी तरह के भुगतान के लिए लोग डिजिटल ट्रांज़ैक्शन का इस्तेमाल अधिक कर रहे हैं। आप ने भी ऑनलाइन वॉलेट, Paytm, Google Pay , PhonePe आदि का इस्तेमाल जरूर किया होगा। आप UPI से देश के किसी भी UPI नंबर या UPI आईडी में ट्रांसक्शन और पेमेंट कर सकते है लेकिन यदि आपको किसी दूसरे देश में पेमेंट करना हो तो क्या करेंगे । चिंता न करें इसके लिए एक तरह का अकाउंट काम करता है जिसे paypal कहते है क्या आपने अभी तक PayPal के बारे में सुना था ? अगर नहीं सुना है तो यह पोस्ट आपके लिए है। अगर आप PayPal का एक वेरीफाई अकाउंट बनाने की सोच रहे हैं तो आज इस पोस्ट में हम आपको PayPal Kya Hai , इसकी शुरुआत कब हुई, PayPal अकाउंट कैसे बना सकते हैं, अकाउंट बनाने के लिए किस तरह के डॉक्युमेंट्स की जरुरत पड़ती है। Paypal से जुड़ी सभी जानकारियो को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

पेपल अकाउंट क्या है PayPal Kya Hai ?

PayPal अमेरिका की एक प्राइवेट कम्पनी है जो दुनिया भर में डिजिटल मनी ट्रांज़ैक्शन के लिए अरबों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला पैमेंट सिस्टम है। यह एक बेहद पुरानी, आसान और सुरक्षित ऑनलाइन पेमेंट सर्विस है जिससे आप देश विदेश कही भी मिनटों में पैसा आसानी से सीधे बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं। आपको बता दें कि इस पर फ़ेडरल बैंक के नियम लागू नहीं होते तो किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने पर सुरक्षा के मद्देनज़र इसमें अकाउंट को फ्रीज़ कर दिया जाता है।

PayPal की स्थापना कब हुई और किसने की थी?

साल 1998 दिसंबर में मैक्स लेविचिन, पीटर थिएल, ल्यूक नोज़क और केन होवेरी ने मिलकर कॉन्फिनिटी के नाम से नीव रखी थी उस समय यह एक मनी ट्रांसफर सेवा के रूप में विकसित हुई। मार्च 2000 में, एलिन मस्क की ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी X.com के साथ कॉन्फिनिटी का विलय कर दिया गया और PayPal की शुरुआत हुई। 

PayPal कैसे काम करता है ?

PayPal ई-मेल एड्रेस के जरिये काम करता है, जिसके द्वारा आपको यूजर आईडी मिलती है ताकि आप इसमें अकाउंट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद यूजर प्रोफाइल में आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल, फ़ोन नंबर, क्रेडिट डेबिट कार्ड डिटेल, PAN कार्ड डिटेल आदि पूरी जानकारी देना होता हैं। आपके द्वारा दी गयी जानकारी की जाँच करने के लिए कंपनी एक छोटा अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है जिसे बाद में आपको वापस करना होता है। ये पैसे वापस डालते ही आपका अकाउंट कंपनी द्वारा वेरिफाइड कर दिया है, जिसके बाद आप आसानी से पेमेंट का लेनदेन कर सकते हैं। लेनदेन के लिए बस आपको PayPal ई-मेल एड्रेस की ज़रूरत होगी। मनी ट्रांज़ैक्शन में कुछ अमाउंट कमीशन फीस के रूप में लिया जाता है।  

PayPal अकाउंट कितने प्रकार के हैं ?

  • पर्सनल अकाउंट – यह अकाउंट एक व्यक्ति के नाम से खोला जाता है और इसमें आप लगभग 5 क्रेडिट / डेबिट ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं और साथ ही प्रत्येक ट्रांज़ैक्शन करने पर एक निश्चित अमाउंट सर्विस फीस के रूप में लिया जाता है।  
  • प्रीमियर अकाउंट – यह अकाउंट किसी ग्रुप या संस्था से नहीं बल्कि किसी एक व्यक्ति के नाम से खोला जा सकता है ।  यह अकाउंट ख़ास उन लोगों के लिए है जो ज़्यादातर बड़े अमाउंट का ट्रांज़ैक्शन करते हैं और ट्रांज़ैक्शन के लिए PayPal के Core और Premium फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें प्रतिदिन अनगिनत  डेबिट और क्रेडिट ट्रांज़ैक्शन करने की सुविधा मिलती है, लेकिन आपको पैसा रिसीव करने के लिए फीस चार्ज भरना पड़ता है।  
  • बिज़नेस अकाउंट – यह अकाउंट खासतौर पर कंपनी के नाम से खोला जाता है और कंपनी के नाम से ही सभी ट्रांज़ैक्शन किये जा सकते हैं। इसमें आप बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए अनगिनत डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं, लेकिन पेमेंट रिसीव करने पर इसमें भी अन्य के जैसे सर्विस चार्ज का भुगतान करना पड़ता है ।   

PayPal अकाउंट के फ़ायदे क्या हैं ?

इंटरनेशनल डिजिटल पेमेंट और ट्रांसैक्शन के लिए अगर आप PayPal का इस्तेमाल करते हैं तो इसके कई फायदे होते है जिसे नीचे देख सकते है

  • Paypal अकाउंट से आप घर बैठे इंटरनेशनल मार्किट में किसी भी तरह की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।  
  • भारत के अलावा आप विश्व में कहीं भी Paypal से पैसा ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं।  
    अन्य के मुकाबले PayPal से पैसा ट्रांसफर करने पर इसकी ट्रांज़ैक्शन फीस बहुत कम है। 
  • Paypal अकाउंट का इस्तेमाल करने पर कुछ स्पेशल समय पर आपको अच्छे ऑफर्स और फ्री कूपन्स भी मिलते मिलते है।
  •  PayPal अनधिकृत लेनदेन यानि Unauthorised Payment के खिलाफ पूरी सुरक्षा प्रदान करता है।
  • Paypal से आप झूठे विक्रेता के खिलाफ केस भी फाइल कर सकते हैं।  .
  • पैसे के ट्रांज़ैक्शन में अगर कोई समस्या होती है तो Paypal कस्टमर सपोर्ट के माध्यम से आपकी पूरी मदद करता है।

PayPal अकाउंट के नुकसान क्या हैं ?

दुनिया में हर एक में कुछ खूबियाँ और खामिया होती है अभी आपने जाना कि paypal kya hai  इसे कैसे इस्तेमाल करें और पेपल में कितने प्रकार के अकाउंट बना सकते है। अब हम आपको इसके कमियों के बारे में विस्तार से बताने वाले है PayPal में सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए इसमें कुछ ही कमियां है, जिसे नीचे समझ सकते है।

  • फ्रॉड एक्टिविटी करने पर आपका अकाउंट ब्लॉक या फ्रीज़ किया जा सकता है।  
  • पॉलिसी का उलंघन करने पर आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है।  
  • आप के अकाउंट को कभी भी फ्रीज करने की हक़ Paypal कंपनी के पास है, उन्हें आपकी मंज़ूरी की ज़रूरत नहीं।
  • अकाउंट फ्रीज़ हो जाने के बाद आप कही भी शिकायत नहीं कर सकते।  
  • अकाउंट फ्रीज़ हो जाने के बाद आप न तो पैसे निकाल सकते हैं न कहीं भेज सकते हैं। 

PayPal अकाउंट खोलने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

बैंको या किसी की सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए कंपनी को कुछ डॉक्यूमेंट और आवश्यक जानकारी की जरुरत पड़ती है PayPal अकाउंट खोलने के लिए भी आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होगी जिसे आप नीचे देख सकते है।

  • Gmail Id
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर 
  • Pan Card
  • Debit Card या फिर Credit Card डिटेल्स

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको PayPal के बारे में सभी सवाल और अन्य जानकारी मिल गयी होगी जैसे paypal kya hai , PayPal अकाउंट कैसे बनाये हैं, पेपल अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स आदि , इन सभी के जवाब आपको हमारे इस पोस्ट से मिल गए होंगे। तो इंटरनेशनल डिजिटल ट्रांज़ैक्शन के लिए आप ऊपर बताए गए तरीके से PayPal में अपना वेरिफाइड अकॉउंट बना लें और  PayPal पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिये।   

सम्बंधित जानकारी

डेबिट कार्ड क्या है , इसके प्रकार और उपयोग

क्रेडिट कार्ड क्या है , इसके प्रकार और उपयोग

UPI क्या है , इसका उपयोग और अकॉउंट कैसे बनाये

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply