youtube parental control settings आप सभी YouTube को अच्छी तरह से जानते हैं। यह एक वीडियो प्लेटफार्म है जिसमें सभी वर्ग और उम्र के लोगों के लिए सभी प्रकार के वीडियो मौजूद हैं। बड़े, बूढ़े हों या बच्चे सभी के बीच यह बेहद लोकप्रिय वेबसाइट है। बच्चे अक्सर घंटों YouTube पर कविताएं, कार्टून, कहानियां या फिर एजुकेशनल वीडियो देखते रहते हैं, लेकिन इन्हीं वीडियो के बीच कई बार गलती से या फिर जिज्ञासा के कारण बच्चे एक क्लिक से आपत्तिजनक एडल्ट कंटेंट तक भी पहुँच जाते हैं, और आपकी जानकारी के बिना ही वह इसे एक्सेस कर पाते है
यदि आपके बच्चे के साथ भी इस तरह का घटनाये होती है तो आपको फ़ौरन सावधान होने की आवश्यकता है। अगर आपको भी हमेशा ये डर सताता रहता है कि कहीं आपके बच्चो से YouTube पर कोई एडल्ट कंटेंट न खुल जाए, तो आपकी इस दुविधा को हल करने के लिए YouTube ने इस तरह की वीडियोज़ से बच्चों को दूर रखने के लिए ख़ास पैरेंटल कंट्रोल फीचर दिया हुआ है जिसे ऑन कर देने पर आपके फोन में किसी भी तरह का एडल्ट और आपत्तिजनक वीडियो प्ले नहीं हो सकेगा।
आइये आपको आसान स्टेप्स में बताते हैं कि आप कैसे अपने फोन में YouTube पैरेंटल कंट्रोल फीचर को ऑन कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में YouTube ऐप ओपन करना होगा।
- जब आप YouTube ओपन कर लेंगे तो उसके टॉप-राइट कॉर्नर पर मौजूद ‘प्रोफाइल’ आइकन पर क्लिक करें।
- यहां आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें से आपको ‘Settings’ टैब पर क्लिक करना है।
- ‘Settings’ टैब खुलते ही उस पेज पर ‘General’ टैब पर क्लिक करें।
- ‘General’ टैब खुलने पर आपको यहां पर ‘Restricted Mode’ का ऑप्शन नजर आएगा। इसका टॉगल ऑन कर दें।
- ‘Restricted Mode’ ऑन होने के बाद से आपके YouTube ऐप एडल्ट कंटेंट के लिए Restricted हो जाएगा और किसी भी तरह का 18 प्लस कॉन्टेंट या आपत्तिजनक ऐड आदि आपके YouTube पर क्लिक करने के बाद भी बिना पेर्मिशन नहीं खुल सकेगा।
- आप जब भी चाहे अपने फोन से आसानी से इस पैरेंटल कंट्रोल फीचर को बंद भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :
आपके बच्चे को पड़ गई है स्मार्टफोन चलाने की लत, तो इस तरह छुड़वाएं उनकी ये आदते
लोगो से बातचीत करने का सही तरीका क्या होना चाहिए