You are currently viewing Whatsapp पर लाइव लोकेशन कैसे शेयर करे। जाने पूरी प्रोसेस

Whatsapp पर लाइव लोकेशन कैसे शेयर करे। जाने पूरी प्रोसेस

Rate this post

मेटा के स्वामित्व वाली वॉट्सऐप कंपनी आज के समय में सबसे प्रसिध्द सोशल मीडिया ऐप है। जिसका इस्तेमाल चैटिंग , वीडियो , पिक्चर और अन्य टाइप के डाटा को शेयर करने के लिए इस्तेमाल होता है। यूजर की जरूरतों को देखते हुए वॉट्सऐप समय समय पर अनेको फीचर रोलआउट करता है। उनमे से लाइव लोकेशन फीचर एक है। अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि किसी को whatsapp se location kaise bheje तो नीचे के आर्टिकल को विस्तार से समझे

इस फीचर की मदद से आप अपने फ्रेंड को अपना लोकेशन शेयर कर सकते है। वॉट्सऐप यूजर को लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए एक विशेष समय भी निश्चित कर सकते है जिसके बाद live location आटोमेटिक बंद हो जायेगा और इसे यूजर कभी लाइव लोकेशन शेयरिंग बंद कर सकता है।

वॉट्सऐप पर किसी के साथ लाइव लोकेशन पूरी तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है इसका मतलब जिसे आप लाइव लोकेशन शेयर कर रहे है उसके आलावा अन्य कोई आपका लाइव लोकेशन नहीं देख सकता है। यदि आप वॉट्सऐप पर किसी को लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते है तो इसके लिए अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर वॉट्सऐप के लिए लोकेशन शेयरिंग एनेबल करना होगा

व्हाट्सएप से लोकेशन कैसे भेजे whatsapp se location kaise bheje

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल वॉट्सऐप को ओपन करे
  • उस व्यक्ति या ग्रुप पर क्लिक करे जिसे वॉट्सऐप पर अपना लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते है।
  • वॉट्सऐप फ्रेंड या ग्रुप पर क्लिक करने के बाद चैट विंडो के नीचे अटैचमेंट पर क्लिक करें
WhatsApp  media Attachment
  • Attachment आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको WhatsApp के कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको Location पर क्लिक करना है
Whatsapp Location

लोकेशन पर क्लीक करने पर आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे

Send Your Current Location: इस के द्वारा आप जिस स्थान पर है उसका लोकेशन शेयर होगा यदि आप मोबाइल लेकर दूसरे लोकेशन में जाते है तो इसमें आपका लीकेशन चेंज नहीं होगा।
share Live location : इसमें आपका लोकेशन समय समय पर चेंज होता रहेगा यदि आपका लोकेशन चेंज होता है तो WhatsApp उसे अपडेट करेगा।

Whatsapp Live location
  • Share Live Location पर क्लिक करते ही WhatsApp आपसे लोकेशन शेयर करने का समय पूछेगा जैसे कि 30 Minutes , 1Hour ,8 Hours मतलब की आप कब तक लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते है .
Whatsapp Live location
  • अपने अनुसार Time पर टैप करें और नीचे कमेंट लिख कर Send पर क्लिक करते ही आपका लाइव लोकेशन आपके WhatsApp फ्रेंड को चला जायेगा।

वॉट्सऐप पर लाइव लोकेशन बंद कैसे करें

  • वैसे लाइव लोकेशन शेयर करते सेलेक्ट किया गया समय पूरा होने के बाद लाइव लोकेशन आटोमेटिक बंद हो जाता है। यदि आप इसे पहले बंद करना चाहते है।
  • तो वॉट्सऐप ओपन करे और चैट फ्रेंड को ओपन करें जिसे लाइव लोकेशन शेयर किया है और Stop Sharing पर क्लिक करते ही लाइव लोकेशन बंद हो जायेगा।
Stop Live location sharing  on whatsapp
  • वॉट्सऐप ग्रुप चैट का लाइव बंद करने के लिए ग्रुप को ओपन करे और more option पर क्लिक करें। सेटिंग में क्लिक करके प्राइवेसी पर जाएं और लाइव लोकेशन क्लिक करके इसे बंद करें।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply