do whatsapp kaise chalaye : व्हाट्सप्प किसी परिचय का मोहताज नहीं है इसके बारे में सभी उम्र के लोग अच्छे से जानते है व्हाट्सएप आने से हमें देश दुनिया में रहने वाले दोस्त , रिश्तेदार , पार्टनर , बुसिनेस पार्टनर से फ्री में चैट, डाटा ,वीडियो और पिक्चर आदि शेयर कर सकते है। आज के समय में WhatsApp ने हमारे सभी कामो को आसान बना दिया है। आज के समय में अक्सर लोगो के पास दो नंबर होते है और लोग दोनों नंबर को WhatsApp में इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन फूल सिक्योरिटी के साथ।
क्या आप भी इस समस्या से परेशान है तो इस आर्टिकल में हम आपको एक ही मोबाइल में दो WhatsApp चलाने के बारे में बताने वाले है।दो WhatsApp को एक ही मोबाइल में WhatsApp चलाने के कई कारण हो सकते है।कुछ लोग पर्सनल और बुसिनेस यूज़ के लिए अलग अलग WhatsApp रखना चाहते है तो एक मोबाइल में दोनों को मैनेज करना आसान रहता है।
do whatsapp kaise chalaye
WhatsApp कंपनी हमें दो तरह के चैटिंग ऐप्स प्रोवाइड करता है जिसमे पहला है WhatsApp Messenger और दूसरा है WhatsApp Business जिसे आप बिजनेस अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर सकते है। WhatsApp messenger को सभी लोग जानते है और इसके सभी फीचर को इस्तेमाल भी करते होंगे लेकिन कुछ लोग है जिन्हे WhatsApp Business के बारे में जानकारी नहीं होगी तो बता दे की यदि आप एक मोबाइल में दो WhatsApp इस्तेमाल करना चाहते है वो भी WhatsApp की फुल सिक्योरिटी के साथ आप इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है और इसके लिए आपको किसी तरह के थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना होगा। इसे भी पढ़े : WhatsApp पर Polling फीचर क्या है ? इसे कैसे इस्तेमाल करें
थर्ड पार्टी ऐप्स से WhatsApp यूज़ करें
एक मोबाइल से दो WhatsApp को चलाने के लिए कई सारे थर्ड पार्टी ऐप उपलब्ध है जिसमे से सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला ऐप का नाम है- Parallel Space . एंड्राइड यूजर इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप की खासियत यह है की यह आपके एंड्राइड मोबाइल में दो स्पेस बना देता है दूसरे स्पेस में आप WhatsApp , Facebook , instagram और अन्य ऐप इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने वाली है।
Parallel Space App कैसे करते हैं इस्तेमाल
एंड्राइड मोबाइल पर Parallel Space को इनस्टॉल और इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें जहा आपको बहुत सारे ऐप्स दिखाई देंगे जिसमे WhatsApp, Facebook ,Instagram और अन्य ऐप्स भी देखने को मिलेंगे। अब आप जिस भी ऐप को इस्तेमाल करना चाहते है उस पर क्लिक करें और लॉगिन करने के लिए फोन नंबर दर्ज करें उसके बाद दिए गए नंबर से OTP माँगा जायेगा। OTP डालने के बाद आप अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे जिसके बाद आप अपनी प्रोफाइल बना सकते है। याद रहे की जिस नंबर से आपने Parallel Space थर्ड पार्टी ऐप में इनस्टॉल किये WhatsApp को एक्टिवेट किया है उसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे ओपन करना होगा।