You are currently viewing ऑक्टल नंबर सिस्टम क्या है डेसिमल को हेक्साडेसिमल नंबर में कैसे बदले?

ऑक्टल नंबर सिस्टम क्या है डेसिमल को हेक्साडेसिमल नंबर में कैसे बदले?

Rate this post

octal number system in Hindi नमस्कार दोस्तों .. उम्मीद करते है की पहले के दो आर्टिकल जिसमे हमने डेसीमल और बाइनरी के बारे में बताया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की ऑक्टल नंबर क्या है और इसे डेसीमल में कैसे कन्वर्ट करे।

ऑक्टॉल नंबर क्या है?

ऑक्टॉल नंबर सिस्टम नंबरों को प्रदर्शित करने की एक टेक्निक है ऑक्टॉल नंबर सिस्टम में 8 डिजिट (0 1 2 3 4 5 6 7) होते है यानी कि ऑक्टॉल नंबर सिस्टम में डिजिट 7 के ऊपर कोई नंबर इस्तेमाल नहीं होता है। वहीं इसका बेस 8 होता है इसीलिए इन्हें ऑक्टॉल नंबर सिस्टम कहा जाता है।

Octal01234567
Binary Number0000 00000000 00010000 00100000 00110000 01000000 01010000 01100000 0111

डेसिमल नंबर को ऑक्टल नंबर में बदले?

जहां डेसिमल नंबर का आधार 10 होता है वही ऑक्टल नंबर का आधार 8 होता है डेसिमल को ऑक्टल में बदलने के लिए डेसिमल नंबर को ऑक्टल नंबर के बेस 8 से तब तक विभाजित करते रहे जब तक भागफल 8 से कम न हो जाये ।

जैसे की आप नीचे देख सकते है की हमने 312 डेसीमल नंबर को 8 से विभाजित किया तो भागफल 40 मिला और शेषफल(रिमाइंडर )1 मिला और फिर दोबारा हमने 40 को 8 से विभाजित किया तो भागफल 5 और शेषफल 0 मिला . अब हमें शेषफल के रूप में हमें 5 0 1 नंबर मिले यही रिजल्ट 321 डेसीमल नंबर का ऑक्टल नंबर (501 ) है। इस तरह आप किसी भी देशमल नंबर को ऑक्टल में बदल सकते है

321/8 =40       शेषफल 1
40/8 = 5        शेषफाल 0
                शेषफल 5
इस प्रकार (321)10 = (501)8 

किसी भी ऑक्टल नंबर को डेसीमल में कन्वर्ट करने के लिए आप इंटरनेट पर उपलब्ध ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल कर सकते है। ऑनलाइन टूल्स से किसी भी डेसीमल नंबर को ऑक्टल में बदलने के लिए यहा क्लिक करे

इसे भी जाने : डेसीमल नंबर क्या है और डेसीमल को ऑक्टल नंबर में कैसे बदले

इस आर्टिकल में हमने बताया की ऑक्टल नंबर क्या है (octal number system in hindi)और ऑक्टल को बाइनरी में कैसे बदले। ऑक्टल नंबर को डेसीमल और डेसीमल को ऑक्टल में कन्वर्ट करने के अनेको तरीके है जिसमे से हमने एक तरीके के बारे में बताया। यदि आप किसी भी तरीके से नंबर सिस्टम को कन्वर्ट करते है तो आपके द्वारा कन्वर्ट किया गया नंबर सही कन्वर्ट हुआ है या नहीं तो इसे ऑनलाइन टूल्स से चेक कर सकते है। यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगतो इसे अधिक से अधिक शेयर करे और अपना फीडबैक दे।

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply