5G Network Kab Aayega आज-कल टेक्नोलॉजी के मामले में हम काफी आगे बढ़ गए है. एक वक़्त था जब हम सब 2G यूज़ किया करते थे, लेकिन आज देखिए हम कितनी जल्दी 4G पर पहुंच गए है. इतना आगे पहुंचने के बाद भी हम रुके नहीं है और 5G पर पहुंच गए है. अब बात अगर 5G की हो रही है तो आपको बता दे इंडिया में इसी साल (2022 ) में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भारत में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में सबसे पहले नंबर पर रही है , रिलायंस जियो ने इसे 88,078 करोड़ रुपये के 24,740 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को प्राप्त किया हैं ।
सुनील मित्तल जो की भारती एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन है इन्होने 43,084 करोड़ रुपये में 5G के विभिन्न बैंडों को खरीद कर 19,867 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के साथ दूसरे स्थान पर है ।
अब अगर इस बात पर चर्चा किया जाए की भारत में 5G नेटवर्क कब तक आएगा (5g network kab aayega)तो मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग में एक बड़ा एलान किया. इस मीटिंग में मुकेश अंबानी ने जियो 5G सर्विस को लॉन्च करने का बड़ा ऐलान किया है.
कहा जा रहा है कि इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली है और जियो 5G की शुरुआत भी 24 अक्टूबर यानी दिवाली से होगी. मुकेश अंबानी ने ये भी बताया कि सबसे पहले इसकी शुरुआत दिल्ली ,मुंबई चेन्नई और कोलकाता में होगी लेकिन 2023 के बाद ये सुविधा देश के हर कोने तक पहुंचेगी. आइये जानते है रिलायंस जियो 5G फ़ोन में क्या फीचर्स हो सकते है और इसकी अनुमानित कीमत कितनी हो सकती है

5G नेटवर्क की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी जियो कंपनी ने जियो 5G Phone के कीमत की घोषणा नहीं की है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जियो के 4जी फोन की तरह ये फ़ोन भी बहुत किफायती होगा. बात अगर इनके कीमत की करें तो जियो के 5G फ़ोन की कीमत 10 हजार से 12 हजार रुपए के बीच हो सकती है. फ़िलहाल 5जी सेगमेंट की तुलना में जियो 5जी फोन आपके लिए सबसे सस्ता ऑप्शन होगा.
जानें : JIO Phone पर बेहतरीन ऑफर … अब तक का सबसे सस्ता 4 स्मार्टफोन
जियो 5जी फोन के फीचर्स
अभी हाल ही में जियो 5G फोन के फीचर्स सामने आये है. कहा जा रहा है कि फोन के स्क्रीन का साइज 6.5 इंच हो सकता है. इस में फ़ोन में आपको एचडी स्क्रीन मिलेगी. जिओ के 5G फोन में आपको स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर मिलता है. इस स्मार्टफोन में आपको 4जीबी रैम के साथ 32 या 64 जीबी का कॉम्बिनेशन मिल सकता है. फोटो लेने के मामले में भी ये फ़ोन पीछे नहीं रहेगा. बात अगर कैमरा की हो तो आपको इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.