आज के समय में अपने क्रीपोकररेन्सी के बारे में बहुत सुना होगा पिछले कुछ सालो से यह दुनिया में बहुत प्रचलित शब्द बन गया है अपने मन में इस करेंसी को लेकर बहुत सारे सवाल होंगे तो चिंता करने की कोई बात नहीं आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की क्रीपोकररेन्सी क्या होती है ( what is bitcoin in Hindi )। यह कैसे कार्य करती है, इसका इतिहास , कितने प्रकार की होती है और भविष्य में इस करेंसी का क्या महत्त्व रहेगा इन सभी बातो को जानने के लिए हमारे उस पोस्ट को अंत तक पढ़े हम आपको विश्वास दिलाते है की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब आसान भाषा में मिल जायेंगे।
क्रिप्टोकरेंसी क्या होती है what is Cryptocurency in Hindi
क्रिप्टोकरेन्सी एक प्रकार का वर्चुअल और डिजिटल करेंसी है जो वास्तव में दिखाई नहीं देती है इसका उपयोग सिर्फ ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए किया जाता है। क्रिप्टोकरेन्सी को अगर हम साधारण शब्दो में समझे तो यह दो शब्दों से मिल कर बना है कैप्टो जिसका मतलब होता है छुपा हुआ या अदृश्य और करेंसी का अर्थ होता है पैसा , रूपया इसलिए इसका पूरा अर्थ होता है एक ऐसा धन जो अस्तित्व में है लेकिन उसे देख नहीं सकते है हाथो से महसूस नहीं कर सकते ।
क्रिप्टोकरेन्सी एक तरह का ऐसा डिजिटल पैसा है जिसे आप फिजिकली देख नहीं सकते , भारतीय मुद्रा की तरह सरकारी बैंक,या अपने जेब में नहीं रख सकते और सरकारी बैंक में लेकिन ऑनलाइन खरीददारी के लिए इसका उपयोग कर सकते है और इसके लिए इसे आप अपने पास डिजिटल के रूप में रख सकते है।
कैसे काम करती है
जैसे की आपको पता हो गया है की यह एक तरह की डिजिटल मुद्रा है अब आपको बताएँगे की यह कैसे कार्य करती है। दुनिया की कोई भी मुद्रा किसी न किसी रूल और नियम के माध्यम से चलायी जाती है इसी तरह क्रिप्टो करेंसी को भी चलाने के लिए हाई सिक्योर और पॉवरफुल सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है।
इसे ऑनलाइन ट्रांसक्शन के लिए ब्लैकचैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इस ऑनलाइन मुद्रा का सारा हिसाब डिजिटल सिग्नेचर के द्वारा वेरिफिकेशन करके किया जाता है। क्रिप्टोकरेन्सी एक डिजिटल और वर्चुअल करेंसी है जो क्रिप्टोग्राफ़िक सिस्टम के आधार पर कार्य करती है।
इस तरह केऑनलाइन सिक्योर पेमेंट के लिए किसी भी थर्ड पार्टी मेडिएटर की आवश्यकता नहीं पड़ती है जैसे की आप किसी को पैसा भेजने के लिए बैंक के माध्यम से ट्रांसफर करते है लेकिन बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेन्सी में आप मीडिएटर का इस्तेमाल किये सीधे उसके वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते है। इस टेक्नोलॉजी में अनेक प्रकार के पॉवरफुल एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम और क्रिप्टोग्राफ़िक तकनीक का उपयोग किया जाता है।
बिटकॉइन क्या है | what is bitcoin in Hindi
बिटकॉइन सबसे लोकप्रिय और मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी है। इसका आविष्कार सतोशी नाकामोतो नामक एक गुमनाम व्यक्ति ने किया था और इसे 2008 में एक वाइट पेपर के माध्यम से दुनिया के सामने पेश किया गया था। आज बाजार में हजारों क्रिप्टोकरेंसी मौजूद हैं। प्रत्येक क्रिप्टोक्यूरेंसी का अपना एक अलग कार्य वैल्यू और पहचान होती है।
बिटकॉइन, जिसे 2009 में जनता के लिए उपलब्ध कराया गया था, बिटकॉइन आज के समय में कारोबार के लिए सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली क्रिप्टोकरेंसी बनी हुई है। नवंबर 2021 तक, लगभग 1.2 ट्रिलियन डॉलर के कुल मार्केट कैप के साथ 18.8 मिलियन से अधिक बिटकॉइन प्रचलन में थे लेकिन अभी तक केवल 21 मिलियन बिटकॉइन ही मौजूद रहेंगे
बिटकॉइन के उपयोग के फ़ायदे
अभी हमें जाना की Bitcoin क्या होता है (What is Bitcoin in Hindi) यदि आप इसमें इंट्रेस्ट रखते है तो इसे कैसे खरीद सकते है लेकिन अब हम आपको इसके होम वाले फायदे और नुकसान के बारे में बताएँगे जिससे आप इस करेंसी को अच्छी तरह से समझ पाएंगे कि इसमें हमें इन्वेस्ट करना चाहिए या नहीं।
Fast Transactions:
बिटकॉइन को एक यूजर से दूसरे को भेजना बहुत आसान होता है जब की अन्य मुद्रा को ट्रांसफर करने के लिए समय लगता है और अन्य बहुत सारी डिटेल्स की आवश्यकता पड़ती है। इसे दो लोगो के बीच बिटकॉइन ट्रांसफर करने के लिए किसी अन्य मीडिएटर की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
Transaction Fees
बिटकॉइन को ट्रांसफर करने या भुगतान करने में किसी प्रकार का चार्ज नहीं लगाया जाता है जब की आप बैंक से अपना पैसा निकालने जाओगे तो कुछ प्रतिशत चार्ज के रूप में देना पड़ता है।
Privacy:
बिटकॉइन को आप किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते है जिसके पास BTC वॉलेट रखता है। BTC wallet में बिटकॉइन ओनर के पास एक से अधिक पब्लिक की हो सकती है पब्लिक की एक तरह का बिटकॉइन एड्रेस होता है यह एक क्रेडिट कार्ड के जैसे होता है जिसमे बिटकॉइन ओनर का नाम बिलिंग एड्रेस और अन्य इनफार्मेशन रहती है जो बिलिंग के लिए लगती है
Decentralization:
बिटकॉइन के खरीदी और बिक्री में सरकार या अन्य कोई वित्तीय संस्थान किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करता है। यह उन लोगो के लिए सबसे अच्छा चॉइस है जो लोग अपने ट्रांसक्शन को गुप्त रखना पसंद करते है। पेमेंट के लिए परंपरागत तरीका जैसे की क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड , paypal सिस्टम इत्यादि के द्वारा हैकर आपकी फाइनेंसियल इनफार्मेशन को हैक कर सकता है लेकिन बिटकॉइन की इनफार्मेशन को हैक करना आसान नहीं है क्योकि इसमें बिट चैन mining टेक्नोलॉजी और अन्य एडवांस ऐल्गरिद़म् उपयोग किया जाता है।
बिटकॉइन के उपयोग के नुकसान
अभी हमने बिटकॉइन के लाभ में बारे में जाना हम इसके इस्तेमाल में होने वाले कुछ नुकसान के बारे मे जानेगे
- बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है इसलिए यदि आपका वॉलेट का एक्सेस भूल जाते है या फिर गलती बिटकॉइन आपके वॉलेट से डिलीट हो जाता तो आप इसे पुनः प्राप्त नहीं कर सकते है। कभी कभी तो बिटकॉइन आपके वेबसाइट से भी चोरी हो जाता है जहा पर आप इस स्टोर करके रखते है।
- बिट कॉइन के चोरी हो जाने हैक हो जाने , डिलीट हो जाने पर सरकार या अन्य फाइनेंसियल संस्थान आपको कोई हेल्प नहीं कर सकता क्योकि यह एक ऑनलाइन डिजिटल करेंसी है जिसे ट्रैक करना आसान नहीं है।
- बिटकॉइन की वैल्यू निश्चित नहीं है यह मार्किट के अनुसार समय समय पर बदलती रहती है इसलिए बहुत से लोग अपने रियल मनी को बिटकॉइन में एक्सचेंज करना नहीं चाहते है।
- बिटकॉइन सरकार या वित्तीय संस्थान द्वारा रेगुलेट नहीं किया जाता जिससे इसके उपयोग के कोई नियम नहीं है और जो नियम है भी वो समय के अनुसार बदलते रहते है .
बिटकॉइन कैसे खरीदें
यदि आप बिट कॉइन में इंट्रेस्ट रखते है और बिटकॉइन खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको बिटकॉइन एक्सचेंज में जाना पड़ेगा। बिट कॉइन और क्रिप्टोकरेन्सी की रणनीत ,रूल और नियम को थोड़ा समझना पड़ेगा यह कैसे कार्य करती है और हमेशा आप इस बात से सजग रहे की इस तरह की करेंसी में रिस्क हमेशा रहता है।
इंडिया में बहुत सारे प्लेटफार्म है जहा से आप अपने रियल मनी को कैप्टोकरेन्सी में एक्सचेंज कर सकते है जैसे की कॉइन बेस और कॉइन डेस्क इत्यादि। लेकिन इंडिया में बिटकॉइन खरीदने के लिए zebpay का इस्तेमाल जाता है। ZebPay के माध्यम से आप अपने पैसे को इसमें ट्रांसफर कर सकते है उसके बाद आप बिटकॉइन में ट्रेडिंग कर पाएंगे।
बिटकॉइन में ट्रेडिंग करने से पहले आपको KYC करना पड़ेगा KYC के लिए आपको आधार कार्ड , पैन कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी है। अपने बैंक के रियल मनी को आप किसी भी माध्यम से ट्रांसफर कर सकते है जैसे की NEFT, RTGS, credit card , debit card इत्यादि।
इसे भी पढ़े : KYC क्या होता है इसे कराना क्यों जरूरी है
निष्कर्ष
दोस्तों हमें आपको इस आर्टिकल (what is bitcoin in hindi) के माध्यम से ये बताने का प्रयास किया की क्रिप्टोकरेंसी क्या होती है इसके कितने प्रकार होते है यह कैसे कार्य करती है , बिटकॉइन क्या होती है (what is bitcoin in hindi) , इसको कैसे खरीद सकते है इसके उपयोग करने के फायदे और नुकसान। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो इसके बारे में अपना फीडबैक जरूर दे। इसी तरह की जानकरी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग siyaservice.com के आर्टिकल को पढ़े।