You are currently viewing बी.डी.ओ कौन होता है इसके कार्य और अधिकार
bdo full form

बी.डी.ओ कौन होता है इसके कार्य और अधिकार

Rate this post

आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही बड़े सरकारी पोस्ट के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है BDO इस आर्टिकल में हम जानेगे की , बी. डी. ओ कौन होता है , BDO Full Form क्या होता है , बी. डी. ओ. बनने के लिए हमें क्या करना चाहिए, बी. डी. ओ. कैसे बनें, इसके लिए आयु सीमा क्या होती है, इसके लिए योग्यता क्या होती है, बी. डी. ओ. का कार्य क्या होता है , बी. डी. ओ. का वेतन कितना होता है और इस पोस्ट के लिए आवेदन कैसे करें ।

अच्छा जीवन जीने के लिए सभी को एक अच्छी नौकरी की आवश्यकता होती है फिर नौकरी सरकारी रहे तो उसकी बात ही अलग होती है आज के समय में सभी नव युवक की पहली पसंद सरकारी नौकरी होती है सरकारी नौकरी में आपको बहुत प्रकार के पोस्ट मिलेंगे जिन्हे उम्मीदवार कठिन परिश्रम से प्राप्त करता है

इन सभी के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानकारी प्राप्त कर सकेंगे । इसके लिए आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े । जिससे आपको इस पोस्ट के बारे में अच्छे से और पूरी जानकरी मिल सके। यदि BDO से सम्बंधित कोई जानकारी हमसे छूट जाती है तो उसे आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

BDO BDO कौन होता है

BDO एक सरकारी अधिकारी होता है जिसका मुख्य कर्तव्य होता है राज्य सरकार की सभी परियोजनाओं को लोगों तक पहुचाना और उन परियोजनाओं के बारे में लोगों को बताना और जागरूक कराना होता है बी. डी. ओ. को खण्ड विकास पदाधिकारी जिसे अंगेजी में  Block Development Officer (BDO Full Form) कहा जाता है ।

Block Development Officer

कार्य की बात करे तो यह  ब्लाक के विकास के लिए कार्य करता है बी. डी. ओ. का मुख्य कार्य है डीएम , SDM या अन्य उच्च अधिकारयों द्वारा स्वीकृत की गयी योजनाओं पर सही कार्यों होने का निरिक्षण करना, इनके पास बी. डी. ओ. पंचायत समिति फंड होता है जिससे इसके क्षेत्र में आने वाले सभी ग्राम पंचायतो के विकास के लिए धनराशी दिया जाता है और सुनिक्षित करते है कि किस ग्राम पंचायत को कितनी धनराशी दिया जाए एवं साथ ही इसमें बी. डी. ओ. ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण विकास योजनाओं से जुड़ी सभी योजना पर कार्य करता है । एक जिले में कई ब्लॉक होते हैं सभी ब्लाक में एक-एक  बी. डी. ओ. होता है ।

दोस्तों इस पद को पाना बहुत कठिन होता है पर जो छात्र इसे ठान लेते है कि मुझे ये पद हासिल करना है तो उनके लिए पढाई करना सहज हो जाता है और कुछ छात्रो को ये पद मिल जाता है

बी. डी. ओ. ऑफिसर बनने के लिए शैक्षिक योग्यता

जो उमीदवार बी. डी. ओ बनने के इच्छुक है इनके लिए सरकार के द्वारा कुछ अनिवार्य योग्यता निर्धारित किया गया है जिसे पूर्ण करने के बाद ही कोई उमीदवार इस पोस्ट के लिए apply कर सकता है। बी. डी. ओ. ऑफिसर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अति आवश्यक है उमीदवार ग्रेजुएशन किसी भी विषय से किया हो जैसे की साइंस , कॉमर्स , या आर्ट

बी. डी. ओ. ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा

सरकार BDO के लिए अप्लाई करने वाले उमीदवारो की शैक्षिक योग्यता के साथ साथ उम्मीदवार की आयु सीमा भी निर्धारित करती है। BDO के उमीदवारो की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए जिस राज्य से आप है और आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए राज्य कुछ वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट देने का भी प्रावधान है । जिसे आप नीचे टेबल के माध्यम से समझ सकते है।

लोक सेवा आयोग द्वारा अलग-अलग राज्यों के आयु-सीमा निर्धारित एवं विभिन्न राज्यों के लोक सेवा आयोग द्वारा उम्मीदवारों को आयु में छूट मिलता है । जिसके नियमों के तहत आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ।

श्रेणीआयु सीमाआयु में छूट
General32No
SC/ST375 years
OBC353 years
शारीरिक विकलांग4210 years

BDO Officer की चयन प्रक्रिया?

इस पद को प्राप्त करने के लिए उमीदवार को Public Civil Service Exam (PCS) द्वारा BDO के लिए 2 तरह की परीक्षायों का आयोजन किया जाता है जिसमे 2 लिखित परीक्षा और एक साक्षात्कार परीक्षा होती है. ये परीक्षा राज्य द्वारा हर साल कराई जाती है। उमीदवार को दोनों लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होना अति आवश्यक होता है तद्पश्चात साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है इस परीक्षा को तीन चरण में पूर्ण किया जाता है। जिन परीक्षाओ को आप नीचे देख सकते है।

यहाँ ध्यान रखने वाली यह बात है जब तक आप ये तीनो चरण की परीक्षा पास नहीं करते तब तक आप बी. डी. ओ. ऑफिसर नहीं बन सकते उसके लिए ये तीनों चरण की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Main exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam)

प्रारंभिक परीक्षा में आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन बोर्ड के अनुसार एग्जाम लिया जाता है जिसमे मल्टीपल चॉइस प्रश्न होते है और इसमें दो पेपर होते हैं

पेपरप्रश्नों की संख्यापूर्णांकसमय
सामान्य अध्ययन प्रथम1502002 घंटे
सामान्य अध्ययन द्वितीय1002002 घंटे
  1. सामान्य अध्ययन प्रथम
  2. सामान्य अध्ययन द्वितीय

सामान्य अध्ययन प्रथम पेपर में करेंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते है इसके साथ ही भारतीय इतिहास, भारतीय और विश्व भूगोल, अर्थशास्त्र, भारतीय राजनीति और शासन, सामान्य विज्ञान, आर्थिक और सामाजिक विकास इत्यादि विषयो से प्रश्न पूछे जाते है ।

सामान्य अध्ययन द्वितीय पेपर में आपको उत्तीर्ण होने के लिए कम से का  33 % लाना अनिवार्य होता है उसके बाद अगर आप प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते है तो आपको मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है । इसमें आपसे Mathematics, Reasoning, English and Hindi से सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं

मुख्य परीक्षा (Main exam)-

उमीदवार जब प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam) को पास कर लेता है तो उसे मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है मुख्य परीक्षा में कुल 8 पेपर होते है और सभी पेपर के लिए 3-3 घंटे का समय मिलता हैं जिसमे प्रत्येक प्रश्न पत्र को पास करना अनिवार्य होता है

पेपरपूर्णांकसमय
सामान्य हिंदी1503 घंटे
निबंध1503 घंटे
सामान्य अध्ययन प्रथम2003 घंटे
सामान्य अध्ययन द्वितीय2003 घंटे
सामान्य अध्ययन तृतीय2003 घंटे
सामान्य अध्ययन चतुर्थ 2003 घंटे
वैकल्पिक अध्ययन प्रथम 2003 घंटे
वैकल्पिक अध्ययन द्वितीय 2003 घंटे
  1. हिंदी से 50 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है शब्द ज्ञान एवं प्रयोग, उपसर्ग एवं प्रत्यय प्रयोग, तार लेखन वर्तनी एवं वाक्य शुद्धि आदि
  2. निबंध में आपको 3-3 टॉपिक दिए जायेंगे निम्न में से आपको एक-एक टॉपिक का चयन करके कम से कम 700 शब्दों में लिखना होता है
  3. सामान्य अध्ययन में 4 पेपर होते हैं इसमें आपसे सामान्य अध्ययन प्रथम, द्वितीय और तृतीय से Indian History, Economics, World Geography, Disaster, Current Affairs etc. तथा सामान्य अध्ययन चतुर्थ से Ethics से सवाल पूछे जाते है Ethics का मतलब है आचार-विचार, इसमें जो भी सवाल पूछे जायेंगे सभी आपके विचार से होंगे
  4. वैकल्पिक अध्ययन (optional subject)में कुल 29 विषय होते है जिसमे से उमीदवार द्वारा किसी एक विषय का चयन करना होता है और उस विषय में उमीदवार को बहुत ही अच्छे से डिटेल्स में तैयारी करनी होती है क्योकि वैकल्पिक विषय से उमीदवार को सवालों के विस्तृत में उत्तर देने पड़ते है

साक्षात्कार (Interview)

जब उमीदवार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। BDO का इंटरव्यू PSC के अधिकारियो द्वारा लिया जाता है जिसमे उमीदवार के आत्मविश्वाश , धैर्य , निर्णय लेने की क्षमता इत्यादि का परीक्षण किया जाता है जिससे इंटरव्यू लेने वाले को ये विश्वास हो जाता है की उम्मीदवार BDO पोस्ट में रह कर अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी को सही से निभा पायेगा या नहीं। BDO बनाने के लिए यह अंतिम और महत्वपूर्ण चरण होता है जिसमे इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी निश्चित करते है की उम्मीदवार BDO बनाने बनने के योग्य है या नहीं। उपरोक्त में दिए गए सभी परीक्षाओ को पास करना उसके बाद ही आप इस पद को प्राप्त कर सकते है ।

बी. डी. ओ. ऑफिसर बनाने के लिए तैयारी  कैसे करे-

इसके लिए बहुत से संसाधन उपलब्ध है जिससे आप तैयारी कर सकते है, तैयारी करने के लिए आप कोचिंग, ऑनलाइन या घर पर ट्यूशन का सहारा ले सकते हैं । साथ ही आप बुक खरीद कर भी स्वयं से तैयारी कर सकते हैं, हालाकि ये आसान नही है परन्तु लग्न लगाकर पढाई करते है तो सफलता जरुर मिलती है

BDO  की सैलरी कितनी होती हैं-

बी. डी. ओ. ऑफिसर की सैलरी लगभग 9300 से 34800 रूपये एवं ग्रेड पे 3600 होता है । यह भी जानना जरुरी है कि अलग-अलग राज्यों के BDO अफसर  की सैलरी अलग-अलग होती है । BDO की सैलरी उसके ग्रेड और कार्य करने के अनुभव के अनुसार दी जाती है। BDO को सैलरी के आलावा अन्य सेवाएं भी दी जाती है जैसे की मेडिकल , सरकारी गाड़ी , सरकारी मकान , डेली भत्ता , नौकर , रिटायरमेंट में बाद जीवन भर पेंशन इत्यादि सेवाएं दी जाती है।


BDO  के लिए फॉर्म आवेदन कब और कैसे करें-

अलग-अलग राज्य में इसके आवेदन करने तिथि अलग-अलग होती है आवेदन भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic पर जाकर BDO से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की फॉर्म कब से भरना है , कितनी vacancy है ,इत्यादि को देख सकते है उसके बाद राज्य एवं तिथि के अनुसार आवेदन करना होता है ।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने BDO से सम्बंधित जानकारी देने का प्रयास किया जैसे की BDO कौन होता है , BDO Full Form क्या होता है , इसके क्या कार्य होते है , इसके लिए अनिवार्य योग्यता क्या होती है , BDO Full Form पोस्ट को प्राप्त करने के लिए किस तरह की पढ़ाई करनी पड़ती है और इसकी सैलरी क्या होती है इत्यादि बातो को विस्तार से जाना। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल ( BDO Full Form ) आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया इसी तरह की जानकरी के लिए हमारे अन्य ब्लॉक Simitech.in , Simiservice.com के आर्टिकल को भी पढ़े।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply