आज के समय मे हर नवयुवा अपने बेहतर भविष्य और अच्छा रोज़गार प्राप्त करने के लिए दिन रात भरपूर मेहनत करता है । इस बात को ध्यान में रखते हुए अधिकतर युवा प्रशासनिक सेवाओं की ओर अधिक आकर्षित होते है क्योंकि प्रशासनिक सेवाएं देश की उच्च एवं सम्मनीय सेवाएं मानी जाती है इसमें देश की सेवा के साथ एक अच्छी सैलरी ,अच्छी सेवाएं और लोगो द्वारा सम्मान भी प्राप्त होते है । आज के इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी ही सेवा के बारे में बताने जा रहे है जिसको हम PSC के नाम से भी जानते है । इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PSC Full Form एवं इससे जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी देंगे जैसे इसका फुल फॉर्म क्या है , इसके क्या अधिकार है इसकी तैयारी कैसे करें , इसके क्या अधिकार होते है इत्यादि के बारे में जानेंगे । PSC Full Form के बारे में जानने के लिए आप हमारे पोस्ट को अंत तक पढ़े ।
PSC का पूरा नाम PSC Full Form
वैसे PSC के बहुत सारे फुल फॉर्म होते है जिनका अलग अलग फील्ड में अलग मीनिंग होता है लेकिन इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको PSC Full Form के लिए जो सबसे अधिक उपयोग होने वाले Full Form के बारे में बात करेंगे जिसका उपयोग government competitive एग्जाम में किया जाता है PSC ka full Form Public Service Commission के रूप में होता है , जिसको हिंदी भाषा मे लोक सेवा आयोग कहा जाता है ।
Public Service Commission
PSC (पीएससी) क्या होती है – What is PSC.
जैसा कि हम भली भांति जानते है कि हमारे देश मे कुल राज्यो की संख्या 28 है । देश और उनके राज्यो को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशिक्षित एवं अनुभवी अधिकारियों की आवश्यकता होती है । PSC (लोक सेवा आयोग) का मुख्य कार्य देश के प्रत्येक राज्य के लिए प्रशासनिक अधिकारियो की नियुक्ति करना होता है। PSC का गठन भारतीय संविधान के अनुछेद 315 के अंतर्गत किया गया था । PSC का मुख्य दायित्व राज्य स्तर पर प्रशासनिक परीक्षा का आयोजन, जिसे देश की विभिन्न राज्यों को सुचारित रूप से चलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियो की नियुक्ति की जा सके और अन्य किसी प्रकार के विवाद होने की जांच , इत्यादि कार्य आसानी से किये जा सके
PSC के प्रकार :- Types of PSC.
भारतीय संविधान के अनुसार PSC को मुख्यतः दो वर्गों में विभाजित किया गया है जिसमे से एक वर्ग में चयनित व्यक्ति को केंद्र सरकार के अधीन विभाग में नियुक्त किया जाता है तथा दूसरे वर्ग में चयनित व्यक्ति को राज्य सरकार के अधीनस्थ विभाग में सेवाएं प्रदान करने का मौका दिया जाता है । PSC के मुख्य को आप निम्नलिखित तरीको को नीचे देख सकते है ।
UPSC (Union Public Service Commission
UPSC को हिंदी भाषा मे लोक सेवा संघ आयोग भी कहा जाता है । UPSC भारतीय संविधान के द्वारा गठित एक संस्था है जोकि केंद्र सरकार के अधीनस्थ कार्य करती है । UPSC का मुख्य कार्य केंद्रीय स्तर पर प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा का आयोजन करना एवं देश के विभिन्न राज्यों में प्रशासनिक सेवाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए अधिकारियो की नियुक्ति करना होता है ।
JPSC (Joint Public Service Commission)
JPSC को हिंदी भाषा मे संयुक्त लोक सेवा आयोग के नाम से भी जाना जाता है । JPSC दो या दो से अधिक राज्यो से मिलकर बनती है । जो आवेदक JPSC की परीक्षा में सम्मिलित होकर चयनित किया जाता है उस व्यक्ति की नियुक्ति उन दो राज्यो में की जाती है जिन राज्यो से मिलकर इस आयोग का गठन किया गया है इसी कारण इसको संयुक्त लोक सेवा आयोग कहा जाता है।
SPSC (State Public Service Commission)
SPSC को हिंदी भाषा मे राज्य लोक सेवा आयोग के नाम से भी जाना जाता है । इस आयोग का गठन किसी विशेष राज्य के लिए किया जाता है तथा इस आयोग के द्वारा आयोजित की गई प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा का आयोजन एवं चयनित व्यक्ति की नियुक्ति उस राज्य में की जाती जिस राज्य में उमीदवार एग्जाम देता है है इस कारण इसको राज्य लोक सेवा आयोग के नाम से जाना जाता है।
भारत के कुछ मुख्य राज्यो की लोक सेवा आयोग के नाम कुछ उस प्रकार है।
- Union Public Service Commission
- Andhra Pradesh Public Service Commission
- Arunachal Pradesh Public Service Commission
- Assam Public Service Commission
- Bihar Public Service Commission
- Chhattisgarh Public Service Commission
- Goa Public Service Commission
- Gujarat Public Service Commission
- Haryana Public Service Commission
- Himachal Pradesh Public Service Commission
- Jammu & Kashmir Public Service Commission
- Jharkhand Public Service Commission
- Karnataka Public Service Commission
- Kerala Public Service Commission
- Madhya Pradesh Public Service Commission
- Maharashtra Public Service Commission
- Manipur Public Service Commission
- Meghalaya Public Service Commission
- Mizoram Public Service Commission
- Nagaland Public Service Commission
- Odisha Public Service Commission
- Public Service Commission, West Bengal
- Punjab Public Service Commission
- Rajasthan Public Service Commission
- Sikkim Public Service Commission
- Tamil Nadu Public Service Commission
- Telangana state Public Service Commission
- Tripura Public Service Commission
- Uttar Pradesh Public Service Commission
- Uttarakhand Public Service Commission
PSC के लिए योग्यता
किसी भी सेवा के लिए कुछ आवश्यक योग्यता होती है फिर चाहे आप सरकारी सेवा के लिए आवेदन करे या फिर गैर सरकारी सेवा के लिए। इसी प्रकार लोक सेवा आयोग (PSC )ने आवेदक के लिए योग्यता के कुछ मानक नियत किये है जिनको पूरा करना प्रत्येक आवेदक के लिए अनिवार्य होता है । यदि आप किसी भी प्रकार के PSC (UPSC ,JPSC या फिर SPSC ) की तैयारी के बारे में सोच रहे है हो तो आपको PSC एग्जाम के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण और अनिवार्य योग्यता के बारे मेंबता रहे है उनको जानना आपके लिए बहुत अनिवार्य है।करना प्रत्येक आवेदक के लिए अनिवार्य होता है ।
शैक्षिक योग्यता
PSC की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या फिर उसके समकक्ष की डिग्री होना अनिवार्य है । आवेदक किसी भी विषय से स्नातक हो सकता है PSC के लिए उमीदवार को विषय की कोई बाध्यता नही है।
आयु सीमा (Age Limit)
PSC की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक की आयु का 21 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है । कुछ वर्गों को आयु में विशेष छूट देने का प्रावधान रखा गया है जैसे कि अन्य पिछड़ा वर्ग को आयु में 5 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति को आयु में 7 वर्ष की छूट का प्रावधान है। विधवा महिलाओ और शारीरिक रूप से विकलांग लोगो के लिए भी सरकार विशेष प्रकार की छूट देती है
PSC की तैयारी कैसे करे
जैसा कि हम भली भांति जानते है कि PSC से उम्मीदवार को देश में उच्च पदों पर अधिकारियो के रूप में नियुक्ति होती है तो इसलिए PSC की परीक्षा देश की सर्वोच्च एवं सबसे जटिल परिक्षाओ में से एक होती है एक अच्छे उमीदवार को इस परीक्षा की तैयारी किस तरह से करनी चाहिए जिससे इस जटिल परीक्षा को कोई भी उम्मीदवार आसानी से पास करे सके।
यदि उम्मीदवार चाहे तो वह दुनिया की कोई भी परीक्षा को कुछ टिप्स और strategy और अपने मेहनत का पालन करके इसे आसानी से पास कर सकता है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की PSC परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करना चाहिए जिससे आप इस एग्जाम को अच्छे स्कोर से पास कर कर सके
- PSC की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको अपनी सेल्फ स्टडी पर अधिक ध्यान देना होगा यदि आपको लगता है कि आप किसी विशेष विषय मे कमजोर है तो आप उस विषय की कोचिंग ले सकते है।
- PSC की परीक्षा पास करने के लिए आपको PSC के पाठ्यक्रम अनुसार अपने अध्ययन का समय निर्धारित करना बहुत आवश्यक होता है जिसके परिणाम स्वरूप आप बेहतर रणनीति से अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते है।
- आपको सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स का ज्ञान होना अति आवश्यक है जिसके लिए आपको न्यूज़ पेपर , इंटरनेट एवं अन्य मैगज़ीन आदि की सहायता लेना आवश्यक है।
- इस परीक्षा को पास करने के लिए टाइम मैनेजमेंट के साथ साथ आप पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास करे जो आपको मार्किट या इंटरनेट में सर्च करने पर आसानी से मिल जायेंगे पिछले कई सालो के प्रश्न को हल करना किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
- इस परीक्षा में आपको objective और थ्योरी दोनों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए इसलिए आपको तैयारी के समय टाइम मैनेजमेंट के साथ साथ Accuracy का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
PSC Exam Process :- PSC परीक्षा पैटर्न
देश की उच्च सेवा के लिए बोर्ड उमीदवार से मानसिक क्षमता की परिक्षण लेता है इसलिए PSC द्वारा परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को तीन मुख्य चरणों द्वारा आयोजित किया जाता है ,जिसे Prelim Exam , Main Exam एवं इंटरव्यू के नाम से जाना जाता है है इसमें उम्मीदवार के निर्णय लेने की क्षमता , सोच , प्रेजेंट ऑफ़ माइंड , सामाजिक सोच और राजनैतिक सोच इत्यादि का परिक्षण किया जाता है। PSC मुख्य एग्जाम के पैटर्न को नीचे आप विस्तृत रूप में समझ सकते है।
Priliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा)
Prelim Exam PSC द्वारा कराई जाने वाली एग्जाम का का प्रथम चरण होता है यह परीक्षा प्रत्येक आवेदक के लिए अनिवार्य होती है ये एक प्रकार की objective Question पर आधारित परीक्षा होती है जिसमे बोर्ड द्वारा सामान्य ज्ञान , करंट अफेयर ,देश विशेष में हो रही राजनैतिक , सामाजिक गतिविधया , विज्ञान , खोज इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है है जिसमे बोर्ड द्वारा उमीदवार से ऑनलाइन लाइन या फिर ऑफलाइन परीक्षा ली जाती है । इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आवेदक को अगले चरण जोकि Mains exam के लिए लिए बुलाया जाता है
Mains Exam
जब उमीदवार pre exam को पास कर लेता है तो उसे मुख्य एग्जाम के लिए बुलाया जाता है जिसे मुख्य परीक्षा या main Exam कहते है यह PSC द्वारा कराया जाने वाला दूसरे चरण का एग्जाम होता है जोकि उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय के आधार पर प्रकार का लिखित एग्जाम होता है जिसमे आवेदक को व्याख्यात्मक (descriptive)उत्तर देना होता है इस परीक्षा में उम्मीदवार को अपने चुने हुए विषय के अनुरूप हिंदी , संस्कृत , उर्दू, इंग्लिश इत्यादि में से किसी एक भाषा में प्रश्नों के उत्तर विस्तार से देने होते है । mains exam के अंतर्गत कुछ 7 sub exam होते है जिनमें उमीदवार से इतिहास, भूगोल, टेक्नोलॉजी,साइंस से संबधित प्रश्न होते है। उम्मीदवार द्वारा मुख्य परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जहा बोर्ड के सदस्यों के सामने उमीदवार से इंटरव्यू लिया जाता है
Interview (साक्षात्कार)
प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में प्राप्त अंको के आधार पर आवेदक को अंतिम चरण के लिए बुलाया जाता है जिसको साक्षात्कार के नाम से जाना जाता है जिसमे Experts के द्वारा आपकी मानसिक क्षमता, सोच , धैर्य ,निर्णय लेने की क्षमता इत्यादि का परिक्षण किया जाता है । यह एग्जाम का अंतिम पड़ाव हटा है इसे पास करने के बाद उम्मीदवार को कुछ महीने की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता बाद में उसे भारत के किसी भी राज्य या उसी राज्य के किसी भी जिले में एक आधिकारिक पोस्ट दे दी जाती है
आपने क्या सीखा
आज के इस पोस्ट में हमने आपको PSC से सम्बंधित जानकारी देने का प्रयास किया जैसे की PSC Full Form क्या है इसके क्या अधिकार होते है , इसकी तैयारी कैसे की जाती है और हमने इससे जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी जैसे की परीक्षा का प्रकार ,Pattern ,पोस्ट आदि । हम आशा करते है आपको हमारा आज का पोस्ट पसंद आया होगा और भविष्य में भी आप हमारे साथ इस प्रकार बने रहेंगे हम ऐसी कामना करते है
हमारे अन्य ब्लॉग Simitech.in के आर्टिकल को भी पड़े और अपना फीडबैक दे