आज के इस दौड़ भाग के समय मे मनुष्य को अपने खान – पान के विषय मे विशेष ध्यान रखना अति आवश्यक है अन्यथा आप पोषण की कमी के कारण किसी भी गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते है । आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको खाने पीने से ही संबंधित बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है । भारत मे मांसाहारी व्यक्तियों की संख्या है और जो लोग चिकन खाने के शौकीन है उन्होंने KFC का नाम अवश्य ही कही न कही और कभी न कभी सुना ही होगा और जो लोग KFC के विषय मे नही जानते है आज हम उन्हें KFC Full Form और इससे जुड़े कुछ आवश्यक तथ्य आपसे शेयर करेंगे। KFC FULL Forn जानने के लिए हमारे पोस्ट के साथ अंत तक बने रहिये ।
KFC का पूरा नाम (KFC Full Form)
KFC Full Form “Kentucky Fried Chicken” होती है जोकि विश्व भर में प्रसिद्ध और सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला Fried चिकन है जिसके दुनिया भर में हजारों stores देखने को मिल जाते है।
KFC क्या है ।
KFC एक Non Veg Restaurant की प्रसिद्ध Company है जिसका पूरा नाम नाम (KFC Full Form) (Kentucky Fried Chicken) संयुक्त राज्य अमेरिका की एक मशहूर शहर Kentucky से प्रेरित है। KFC के विश्व भर में 20000 से भी अधिक OUTLET OR STORES है जिनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है KFC अपने अच्छी क्वालिटी के Fried Chicken के लिए समस्त विश्व मे जाना जाता है जिसके कारण KFC प्रेमियों की संख्या भी बढ़ रही है ।
भारत में KFC का पहला स्टोर बैंगलोर जैसे मेट्रो शहर में 1995 में खोला गया था इसके बाद देखते ही देखते 2004 तक इसके store हर Metro Cities हो गए और आज के समय में तो हर एक छोटे और बड़े शहर में इसके आउटलेट आपको देखने को मिल जायेंगे ये YUM BRAND की सहायक कंपनी है। KFC का मुख्यालय लुइविल संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।
KFC का इतिहास
KFC का इतिहास बहुत पुराना है , KFC की स्थापना हेलेंड सेंडर्स के द्वारा 1930 में महामंदी के समय मे की गई थी। हेलेंड सेंडर्स का जन्म अमेरिका के Indiana में 1890 में हुआ था । मंदी के समय मे रोज़गार की तलाश में सेंडर्स ने इस व्यापार की शुरुआत की थी ,उन्होंने 1930 में अपना पहला स्टोर Kentucky में खोला था जहाँ पर उन्होंने Fried Chicken को बेचना शुरू किया जोकि कुछ ही समय मे लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आने लगा
शुरुआती सफलता के बाद सेंडर्स ने 1952 में पीट हरमन के लिए अपनी फ्रेंचाइजी की शुरुआत की जोकि सफल रही वर्ष 1963 तक इस रेसिपी का उपयोग लगभग 600 से भी अधिक रेस्टॉरेंट्स में किया जाने लगा । वर्ष 1964 में सेंडर्स कंपनी को 2 मिलियन डॉलर्स में बेच दिया गया बाद में इस कंपनी का नाम KFC रखा गया जिसने वर्ष 1970 तक 40 से अधिक देशो में 3000 से भी ज्यादा स्टोर्स खोल लिए थे। वर्तमान में KFC के प्रेजिडेंट Tony Lowlings है ।
KFC के मुख्य Products
KFC अपने Non veg उत्पादों के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है KFC के कुछ प्रसिद्द डिश और प्रोडक्ट के बारे में बताएँगे जिसे लोग बहुत अधिक पसंद करते है जिन्हे आप नीचे देख सकते है।
- Fried Chicken ( फ्राइड चिकन)
- Hamburger ( हैमबर्गर)
- Chicken Sandwich (चिकन सैंडविच)
- Wraps (रेप्स)
- Soft Drinks (सॉफ्ट ड्रिंक)
- French Fries (फ्रेंच फ्राइज)
- Milk Shakes (मिल्क शेक्स)
- Salads (सलाद)
- Desserts (डिजर्ट)
- Breakfast (ब्रेकफास्ट)
आपने क्या सीखा –
आज के इस पोस्ट में हमने आपको KFC Full Form एवं इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी share की जैसे – KFC क्या होता है ,KFC का इतिहास ,KFC की स्थापना आदि। हम आशा करते है कि आपको हमारा आज का ये पोस्ट पसंद आया होगा और भविष्य में भी आप हमारे साथ बने रहेंगे हम ऐसी आशा करते है
इसी तरह के जानकारी से भरपूर आर्टिकल को English में पढ़ने के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को देखे Simitech.in , SimiService.com
इसे भी पढ़े UPI क्या है कैसे काम करता है