PWD का फुल फॉर्म ( PWD full form) PUBLIC WORK DEPARTMENT है। जिसे हिंदी पीडब्ल्यूडी (FULL FORM IN HINDI) में लोक निर्माण विभाग भी कहते हैं, दोस्तों PWD शब्द तो हमने निर्माण कार्य से जुड़ी संस्थाओं के बारे में बात करते वक्त काफी बार सुना होगा। सार्वजनिक भवन निर्माण, सड़क निर्माण व इनकी डिजाइनिंग से लेकर इनकी देखरेख तक का सभी कार्य PWD द्वारा ही किया जाता है।
PWD FULL FORM को PERSON WITH DISABILITY अर्थात दिव्यांग व्यक्ति के लिए भी उपयोग किया जाता है, हम इसके बारे में भी आगे बात । इस आर्टिकल में हम आपको पीडब्ल्यूडी का फुल फॉर्म (PWD FULL FORM),पीडब्ल्यूडी का फुल फॉर्म हिंदी में (PWD FULL FORM IN HINDI), PWD क्या है, PWD के कार्य आदि के बार में चर्चा करेंगे।
- PUBLIC WORK DEPARTMENT
- PERSON WITH DISABILITY
लोक निर्माण विभाग (PUBLIC WORK DEPARTMENT)

PWD क्या है (WHAT IS PWD)
PWD 1854 में गठित एक सरकारी विभाग है, जो शब्द ” लोक निर्माण विभाग” के अनुरूप सभी लोक निर्माण कार्यों का निरीक्षण करके कार्यों को पूरा करवाता है। जिसके अंतर्गत सार्वजनिक बुनियादी ढांचा (Basic infrastructure) जैसे – सड़क निर्माण, पुल निर्माण, सार्वजनिक भवन जैसे – स्कूल, कॉलेज, पुलिस भवन,न्यायालयों आदि का निर्माण एवं परिवहन, पेय जल की व्यवस्था आदि कार्य आते हैं।
राज्य और केंद्र के स्तर में अलग अलग कार्यों को करने के लिए PWD को 2 स्तरों में बांटा जाता है।
- राज्य लोक निर्माण विभाग
- केंद्र लोक निर्माण विभाग
प्रत्येक राज्यों का अपना एक लोक निर्माण विभाग PWD कार्यालय होता है जिनकी ज़िम्मेदारियां लगभग एक समान होती हैं, यह एक लोक सेवा विभाग है और यह भारत सरकार का बड़ा और विस्तृत विभाग है। इसके नीचे कुछ अन्य विभाग होते हैं, इनका लगभग सारा काम निर्माण आधारित होता है, तो इसके अंर्तगत विभिन्न कार्यों को करने के लिए विभिन्न स्तर के अभियंताओं (Engineer) की नियुक्ति की जाती है। आगे हम क्रमशः राज्य और केंद्र निर्माण विभाग के कार्यों के बारे में जानेंगे।
राज्य लोक निर्माण विभाग (SPWD) के प्रमुख कार्य(WORKS OF SPWD)
- सरकारी भवनों,सड़कों, हाईवे, रनवे और पुलों का निर्माण के में आधारभूत ढांचे, नींव से लेकर कार्य पूरा होने तथा मरम्मत व रखरखाव तक की सारी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग है।
- बाढ़, अकाल, भूकंप जैसी सार्वजनिक क्षति एवं प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत करने का कार्य लोक निर्माण विभाग का होता है।
- सरकारी कार्यालयों हेतु जो अपेक्षित निजी आवास परिसर किराए पर हैं उनके किराए का आंकलन।
- विभिन्न सरकारी इमारतें, गेस्ट हाउस, सर्किट हाउस एवं साथ ही उनके उद्यानों का विकास, समय पर मरम्मत व उनका देखभाल का कार्य लोक निर्माण विभाग का होता है।
- राज्य के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में पेय जल की व्यवस्था का कार्य लोक निर्माण विभाग का होता है।
केंद्र लोक निर्माण विभाग (CPWD) के प्रमुख कार्य ( WORKS OF CPWD)
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आवास हेतु भवन निर्माण तथा मंत्रिमंडल सचिवालय SSB, SIB के अन्तर्गत प्रतिष्ठानों का सम्पूर्ण निर्माण, रेलवे, All India Radio, संचार, हवाई अड्डे जैसे केंद्र सरकार की गैर सरकारी भवनों का सम्पूर्ण निर्माण कार्य एवं मरम्मत।
- प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क विकास योजना( PMGSVY), राष्ट्रीय साम विकास योजना (RSVY) जैसे अन्य योजनाओं के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य।
- Central police organization जैसे- CSIF, BSF, CRPF, BSF आदि संस्थाओं की संपत्तियों के रखरखाव का कार्य।
NOTE : अतः SPWD और CPWD के कार्यों को यदि हम देखें तो यह निष्कर्ष निकलता है की इनके अंतर्गत सरकारी अर्थात सार्वजनिक निर्माण कार्य जैसे – सड़क निर्माण, भवन निर्माण, पेयजल व्यवस्था,पूल निर्माण आदि की देखरेख की व्यवस्था इसी डिपार्टमेंट को करना पड़ता है।
दिव्यांग व्यक्ति ( PERSON WITH DISABILITY)

जैसा कि हमने बताया था की हम PWD के 2 फुल फॉर्म के बारे में बात करने वाले हैं, तो PWD का दूसरा फुल फॉर्म है (PWD FULL FORM) PERSON WITH DISABILITY है। हमें PWD candidates शब्द अक्सर विभिन्न प्रकार के फॉर्म भरते समय देखने को मिलता होगा। यह शब्द दिव्यांग व्यक्तियों अर्थात ऐसे व्यक्ति जिनमें जन्म से ही अथवा जन्म के बाद शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, विकासात्मक या इनमें से किसी भी कारण से उभरी अक्षमताएं देखने को मिलती हैं, उन्हें दिव्यांग व्यक्ति की श्रेणी में रखा जाता है। काफी समय से विकलांग शब्द उनके लिए प्रचलित रहा था किंतु यह शब्द थोड़ा अपमानजनक और नकारात्मक होने के कारण इसे दिव्यांग या ” differently abled” शब्द से बदल दिया गया है ।
दिव्यांग आरक्षण नीति, विकलांगता ( समान अवसर, अधिकार सुरक्षा और पूर्ण सहभागिता) अधिनियम, 1995 के तहत भारत सरकार सरकारी नौकरियों में दिव्यांग व्यक्तियों को कुछ आरक्षण देती है। जिनके अंतर्गत सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांग कोटा हेतु चिन्हित पदों के लिए सभी ग्रुप की सरकारी नौकरियों में या तो सीधी भर्ती का आयोजन करती है तथा दिव्यांगों के लिए 3% आरक्षण की सुविधा भी निर्धारित की करती है ।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने PWD के 2 फुल फॉर्म के बारे में बात की। जिसके अंतर्गत हमने पीडब्ल्यूडी का फुल फॉर्म (PWD FULL FORM ) , पीडब्ल्यूडी का फुल फॉर्म हिंदी में (PWD FULL FORM IN HINDI), PWD के विभिन्न स्तर तथा उनके कार्य, PWD (person with disabilities) के बारे में चर्चा की। आपको इस आर्टिकल या फिर ब्लॉग से सम्बंधित कोई डाउट और सलाह हो तो आप हमें नीचे कमेंट्स में हमें बता सकते हैं, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इस अपने रिलेटिव , सोशल मीडिया अकाउंट जैसे की फेसबुक , WhatsApp , इंस्टाग्रम आदि में शेयर शेयर करके।
इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग को भी पढ़े SimiService.com , Simitech.in
इसे भी जाने BTS क्या होता है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी