Desktop Kya Hai -डेस्कटॉप कंप्यूटर स्क्रीन होती है जो यूजर को कार्य करने के लिए Graphical user interface (GUI) प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। इसमें आप फाइल , फोल्डर , एप्लीकेशन , शॉर्टकट आदि स्टोर कर सकते है। जब भी आप कंप्यूटर को स्टार्ट करते है तो कंप्यूटर मॉनिटर पर आपको Desktop पर ही आपको स्क्रीन दिखाई देती है।
डेस्कटॉप आमतौर पर एक वर्चुअल वर्क सरफेस होता है, जिस पर आप फाइलों को स्टोर कर सकते हैं, एप्लिकेशन को लॉन्च कर सकते हैं, या शॉर्टकट के माध्यम से डाटा एक्सेस कर सकते हैं। यह यूज़र्स को यूजर फ्रेंडली प्लेटफार्म प्रदान करता है।
डेस्कटॉप पर आप अपने कंप्यूटर के बैकग्राउंड वॉलपेपर, आइकन, टास्कबार और अन्य एलिमेंट्स को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इसके अलावा, डेस्कटॉप पर कुछ विजेट जैसे घड़ी, कैलेंडर, मौसम आदि ऐड कर सकते है।
कुल मिलाकर, डेस्कटॉप एक कंप्यूटर यूज़र्स के के लिए सेंट्रल कण्ट्रोल पॉइंट होता है जहा से आप कंप्यूटर के विभिन्न कार्यो को आसानी से कर सकते है।
Desktop में निम्नलिखित कॉम्पोनेन्ट शामिल रहते है।
- Icons: डेस्कटॉप में आपको फ़ाइल , फ़ोल्डर और एप्लीकेशन आदि के आइकॉन देखने को मिल सकते है।
- Taskbar : टास्कबार आमतौर पर स्क्रीन के बॉटम (विंडोज में) या कार्नर में स्थित होता है, जिसमे रनिंग प्रोग्राम या Quick Access प्रोग्राम को देखा जा सकता है।
- Wallpaper: डेस्कटॉप के बैकग्राउंड में एक इमेज या पिक्चर देखने को मिल सकती है।
Desktop FAQ : डेस्कटॉप से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल
डेस्कटॉप में आपको फाइल्स ,फ़ोल्डर्स एप्लिकेशन आइकन, टास्कबार, स्टार्ट मेनू, वॉलपेपर, शॉर्टकट और विजेट या गैजेट देखने को मिल जाते है।
हाँ यूजर अपने सुविधा अनुसार डेस्कटॉप के वॉलपेपर , आइकॉन को अरेंज कर सकता है , डेस्कटॉप में शॉर्टकट बना सकते है , सेटिंग को मैनेज कर सकते है। के ऑपरेटिंग सिस्टम में यूज़र्स डेस्कटॉप को अपने जरुरत के अनुसार कस्टमाइज भी कर सकता है।
टास्कबार डेस्कटॉप स्क्रीन के नीचे एक हॉरिजॉन्टल बार होती है। Taskbaar में आप रनिंग प्रोग्राम को देख सकते है , स्टार्ट मेनू को फ़ास्ट तरीके से एक्सेस कर सकते है , सिस्टम नोटिफिकेशन , सिस्टम सर्च बार , डेट -टाइम , नेटवर्क जैसे प्रोग्राम को एक्सेस कर सकते है।
डेस्कटॉप पर शॉर्टकट बनाने के लिए , फाइल , फोल्डर और एप्लीकेशन पर राइट क्लिक करें और Send To मेनू में जाकर Desktop (Create shortcut) पर क्लिक करके शॉर्टकट बनाया जा सकता है ।
आप डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करके “Personalize” या “Properties,” को सेलेक्ट करने के बाद न्यू बैकग्राउंड या कलर को अपने अनुसार बदल सकते है।
बहुत से ऑपरेटिंग सिस्टम में डेस्कटॉप आइकॉन को टेम्पररी हाईड किया जा सकता है। विंडोज कंप्यूटर में डेस्कटॉप आइकॉन को हाईड करने के लिए डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करे और View ऑप्शन में जाकर Show Desktop Icon को चेक अनचेक करके डेस्कटॉप आइकॉन को show या hide किया जा सकता है।
डेस्कटॉप विजेट या गैजेट छोटे एप्लिकेशन होते हैं जो स्पेसिफिक फंक्शन या इनफार्मेशन को उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं, जैसे क्लॉक , कैलेंडर, मौसम अपडेट या सिस्टम मॉनिटरिंग टूल। क्विक एक्सेस के लिए इन्हें डेस्कटॉप पर ऐड किया जा सकता है।
स्टार्ट मेनू डेस्कटॉप पर एक सेंट्रलाइज लोकेशन है जहां आप इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन, डॉक्यूमेंट , सेटिंग्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं और अपने कंप्यूटर को शटडाउन , रीस्टार्ट , लॉक आदि कर सकते हैं। यह विभिन्न कार्यों को नेविगेट करने और लॉन्च करने का एक आसान तरीका होता है।
सम्बंधित जानकारी
- Guest Account क्या है और विंडोज़ 10 में गेस्ट अकाउंट कैसे बनाये

- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य



- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य



- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए



- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये



- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।



- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है



- Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे



- Computer Hosts Files क्या है ? उपयोग और Edit कैसे करें






