You are currently viewing Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य

Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य

Rate this post

Desktop Kya Hai -डेस्कटॉप कंप्यूटर स्क्रीन होती है जो यूजर को कार्य करने के लिए Graphical user interface (GUI) प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। इसमें आप फाइल , फोल्डर , एप्लीकेशन , शॉर्टकट आदि स्टोर कर सकते है। जब भी आप कंप्यूटर को स्टार्ट करते है तो कंप्यूटर मॉनिटर पर आपको Desktop पर ही आपको स्क्रीन दिखाई देती है।

डेस्कटॉप आमतौर पर एक वर्चुअल वर्क सरफेस होता है, जिस पर आप फाइलों को स्टोर कर सकते हैं, एप्लिकेशन को लॉन्च कर सकते हैं, या शॉर्टकट के माध्यम से डाटा  एक्सेस कर सकते हैं। यह यूज़र्स को यूजर फ्रेंडली प्लेटफार्म  प्रदान करता है।

डेस्कटॉप पर आप अपने कंप्यूटर के बैकग्राउंड वॉलपेपर, आइकन, टास्कबार और अन्य एलिमेंट्स को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। इसके अलावा, डेस्कटॉप पर कुछ विजेट  जैसे घड़ी, कैलेंडर, मौसम आदि ऐड कर सकते है।

कुल मिलाकर, डेस्कटॉप एक कंप्यूटर यूज़र्स के  के लिए सेंट्रल कण्ट्रोल पॉइंट होता है  जहा से आप कंप्यूटर के विभिन्न कार्यो को आसानी से कर सकते है।

Desktop में निम्नलिखित कॉम्पोनेन्ट शामिल रहते है।

  • Icons:  डेस्कटॉप में आपको फ़ाइल , फ़ोल्डर और एप्लीकेशन आदि के आइकॉन देखने को मिल सकते है।
  • Taskbar :  टास्कबार  आमतौर पर स्क्रीन के बॉटम  (विंडोज में) या कार्नर  में स्थित होता है, जिसमे रनिंग प्रोग्राम या Quick Access प्रोग्राम को देखा जा सकता है।
  • Wallpaper: डेस्कटॉप के बैकग्राउंड में एक इमेज या पिक्चर देखने को मिल सकती है।

Desktop FAQ : डेस्कटॉप से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

Q1 : डेस्कटॉप में किस तरह के कॉम्पोनेन्ट देखने को मिलते है

डेस्कटॉप में आपको  फाइल्स ,फ़ोल्डर्स  एप्लिकेशन आइकन, टास्कबार, स्टार्ट मेनू, वॉलपेपर, शॉर्टकट और विजेट या गैजेट  देखने को मिल जाते है।

Q2 : क्या डेस्कटॉप को अपने अनुसार कस्टमाइज किया जा सकता है

हाँ यूजर अपने सुविधा अनुसार डेस्कटॉप के वॉलपेपर , आइकॉन को अरेंज कर सकता है , डेस्कटॉप में शॉर्टकट बना सकते है , सेटिंग को मैनेज कर सकते है। के ऑपरेटिंग सिस्टम में यूज़र्स  डेस्कटॉप को अपने जरुरत के अनुसार कस्टमाइज भी कर सकता है।

Q3 : डेस्कटॉप पर टास्कबार का क्या कार्य होता  है?

टास्कबार डेस्कटॉप स्क्रीन के नीचे एक हॉरिजॉन्टल बार होती है। Taskbaar में आप  रनिंग  प्रोग्राम को देख सकते है , स्टार्ट मेनू को फ़ास्ट तरीके से एक्सेस कर सकते है , सिस्टम नोटिफिकेशन , सिस्टम सर्च बार , डेट -टाइम , नेटवर्क जैसे प्रोग्राम को एक्सेस कर सकते है।  

Q4 : डेस्कटॉप पर फाइल फोल्डर और  एप्लीकेशन का शॉर्टकट कैसे बनाये

डेस्कटॉप पर शॉर्टकट बनाने के लिए , फाइल , फोल्डर और एप्लीकेशन पर राइट क्लिक करें  और Send To मेनू में जाकर  Desktop (Create shortcut) पर क्लिक करके  शॉर्टकट बनाया जा सकता है ।

Q5 : कंप्यूटर डेस्कटॉप का बैकग्राउंड बदल सकते है।

आप डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करके “Personalize” या  “Properties,” को सेलेक्ट करने के बाद न्यू बैकग्राउंड या कलर को अपने अनुसार बदल सकते है।

Q6 : डेस्कटॉप आइकॉन हाईड कर सकते है।

 बहुत से ऑपरेटिंग सिस्टम में डेस्कटॉप आइकॉन को टेम्पररी  हाईड किया जा सकता है। विंडोज कंप्यूटर में डेस्कटॉप आइकॉन को हाईड करने के लिए डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करे और View ऑप्शन में जाकर Show Desktop Icon  को चेक अनचेक करके डेस्कटॉप आइकॉन को show या  hide किया जा सकता है।

Q7 : डेस्कटॉप विजेट या गैजेट क्या हैं?

डेस्कटॉप विजेट या गैजेट छोटे एप्लिकेशन होते हैं जो स्पेसिफिक फंक्शन या इनफार्मेशन को उपलब्ध कराने का कार्य  करते हैं, जैसे क्लॉक , कैलेंडर, मौसम अपडेट या सिस्टम मॉनिटरिंग टूल। क्विक एक्सेस  के लिए इन्हें डेस्कटॉप पर ऐड किया  जा सकता है।

Q8 : डेस्कटॉप पर स्टार्ट मेनू का क्या कार्य है?

स्टार्ट मेनू डेस्कटॉप पर एक सेंट्रलाइज लोकेशन   है जहां आप इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन, डॉक्यूमेंट , सेटिंग्स तक आसानी से  पहुंच सकते हैं और अपने कंप्यूटर को शटडाउन , रीस्टार्ट , लॉक आदि  कर सकते हैं। यह विभिन्न कार्यों को नेविगेट करने और लॉन्च करने का एक आसान  तरीका होता  है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply