pdf kaise banate hain : यदि आप कंप्यूटर की थोड़ी भी जानकारी रखते है तो इंटरनेट से डाटा डाउनलोड करने ,नोटिफिकेशन , ebook आदि में PDF फाइल का इस्तेमाल ज़रूर किया होगा । आपकी जानकारी के लिए बता दे की पीडीएफ डाटा स्टोर करने की एक टेक्नोलॉजी है जिसमे इमेज , डॉक्यूमेंट , वेब डाटा आदि स्टोर किया जाता है । यदि आप पीडीएफ फाइल को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में शेयर करते है या किसी भी डिवाइस जैसे की लैपटॉप , कंप्यूटर , स्मार्टफोन आदि में ओपन करते है तो इसमें लिखे टेक्स्ट या इमेज की क्वालिटी एक जैसे रहती है मतलब की इसमें कोई बदलाव नहीं होता है। पीडीएफ फाइल को आसानी से एडिट भी नहीं कर सकते है।
पीडीएफ फाइल क्या है ? What Is PDF File
पीडीएफ का फुल फॉर्म पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट होता है। PDF एक फाइल फॉर्मेट है जिसे Adobe Company ने डेवलप किया है जिसकी मदद से डॉक्यूमेंट को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म हाइपरलिंक , डॉक्यूमेंट , फॉर्म आदि एलिमेंट्स को रख सकते है। पीडीएफ डॉक्यूमेंट को विभिन्न सॉफ्टवेयर द्वारा ओपन और एडिट किया जा सकता है।
पीडीएफ फाइल क्या है जानने के बाद यदि आप जानना चाहते है की PDF kaise banate hain तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको पीडीएफ फाइल बनाने के विभिन्न तरीको के बारे में बताने वाले है।
पीडीएफ फाइल कैसे बनाएं pdf kaise banate hain
Windows ,Linux MacOS और Android में ऑनलाइन और ऑफलाइन पीडीएफ बनाने के अनेको ऐप और वेबसाइट उपलब्ध है। यदि आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहे है और आपको फ्री और इनबिल्ड टूल की मदद से डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करना है तो ऐसा आप कर सकते है। इस तरीके में आपको डॉक्यूमेंट प्रिंट करना है। और फिर प्रिंटर में PDF ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इस तरह आप Windows 10 की किसी भी डॉक्यूमेंट जैसे की इमेज , डॉक्यूमेंट , पिक्चर ,वेब आड़ को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है।
- जैसे की उदाहरण के लिए हम नीचे Word Document की एक फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करने वाले है। इस तरीके से कंप्यूटर की किसी फाइल को PDF में कन्वर्ट करने के लिए Computer Shorcut CTRL+P या File Option में जाकर प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करे
- Printer से PDF सेलेक्ट करे और नीचे जाकर Print ऑप्शन पर क्लिक करे।

- प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Save As का विंडोज ओपन होगा जहा आप कन्वर्ट प्रिंट डॉक्यूमेंट को फाइल नाम देकर कंप्यूटर में सेव कर सकते है।


फ़ाइल को PDF कैसे बनाये Computer File pdf kaise banate hain
यदि आपके विंडोज कंप्यूटर में ऊ फाइल है और उसे आप पीडीएफ फाइल बनाना चाहते है तो विंडोज के इनबिल्ड टूल का उपयोग न करके आप फाइल का फॉर्मेट चेंज करके भी टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को पीडीएफ बना सकते है।
- इसके लिए जिस Word Document को PDF बनाना चाहते है उसे ओपन करें और फ़ाइल में जाकर Save As ऑप्शन पर क्लिक करें।

- फ़ाइल का नाम दे और ड्राप डाउन मेनू से “PDF ” ऑप्शन को सेलेक्ट करे और फाइल को सेव करने के लिए Save पर क्लिक करें।

Multiple फ़ाइल को सिंगल PDF फाइल में कन्वर्ट करें
यदि आपके पास मल्टीप्ल इमेज फाइल है और आप इसे सिंगल इमेज फाइल में कन्वर्ट करना चाहते है तो इसके लिए आप विंडो फ़ाइल एक्स्प्लोरर से कर सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले आप उन सभी फाइल्स को सेलेक्ट करें जिन्हे आप सिंगल पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करना चाहते है उसके बाद राइट क्लिक करें और print पर क्लिक करें।
- उसके बाद प्रिंटर विंडोज से “Microsoft Print To PDF” को सेलेक्ट करें और नीचे प्रिंट पर क्लिक करे।
- इस तरह आपकी सेलेक्ट की गयी सभी इमेज एक सिंगल पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट हो जाएगी।
सम्बंधित जानकारी
- Guest Account क्या है और विंडोज़ 10 में गेस्ट अकाउंट कैसे बनाये

- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य



- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य



- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए



- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये



- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।



- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है



- Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे



- Computer Hosts Files क्या है ? उपयोग और Edit कैसे करें






