यदि आप इस गर्मी में 1 टन की एसी लेने का प्लान बना रहे है और सोच रहे है की सबसे अच्छा एसी कौन सा होगा और 1 टन एसी की कीमत क्या तो अभी आप सही जगह पर आये है क्योकि आज हम आपको मार्किट की सबसे बेस्ट एसी के बारे में बताने जिसे आप 2023 में आसानी से खरीद सकते है
जिस तरह देश में भीषण गर्मी पड़ती है इससे बचने के लिए इंसान कई तरह के उपाय करते है। कुछ लोग कूलर इस्तेमाल करते है तो कुछ लोग एसी , कूलर इस्तेमाल में एक समस्या होती है की इसमें बार -बार पानी भरना पड़ता है और एसी की तुलना में आवाज भी अधिक करता है इसलिए अधिकतर लोग भीषण गर्मी फ्रेश और ठंडी हवा के लिए एसी का इस्तेमाल करते है। एयर कंडीशनर के फायदे ठंडी हवा देने तक ही सीमित नहीं हैं, यह कई तरह से हमारी मदद करता है। एक अच्छा एसी न केवल आपको अत्यधिक गर्मी से बचाने में मदद करता है बल्कि मानसून में उमस को दूर करने में भी आपकी मदद करता है। कुछ एसी सर्दियों में हीटर का भी काम कर सकते हैं।
यदि आपके रूम का साइज 140 वर्ग है , आपकी फैमिली छोटी है , या आपका बजट अधिक नहीं है तो आप 1 टन एसी ले सकते है। बिक्री की बात करे तो भारत में 1 टन ऐसी सबसे अधिक ख़रीदी जाती है। इस लेख में हम एक टन की बेस्ट एसी और 1 टन एसी की कीमत दोनों पर चर्चा करेंगे।
एलजी 1 टन 5 स्टार एआई डुअल इन्वर्टर स्प्लिट एसी
एलजी एसी 2023 की सबसे टॉप ब्रांड एसी है। यदि आप इस ब्रांड की एसी को खरीदते है इसमें आपको स्टेबलाइजर फ्री का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है। मतलब की आपको अलग से स्टेबलाइजर लगाने की जरुरत नहीं होगी। एलजी के इस एसी ब्रांड में आपको अधिक स्मार्ट फीचर मिलते है लेकिन अन्य के मुक़ाबले थोड़ा महंगा है लेकिन इसमें आपको वो सभी स्मार्ट फीचर मिल जायेंगे जो इस एसी को आपके पैसे के लायक बनाती हैं।

एलजी के इस एसी ब्रांड में आपको AI डुअल इन्वर्टर मिलेगा जो आपके रूम के अनुसार कूलिंग को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है . एलजी के इस एसी में उपयोग होने वाला डुअल रोटरी टेक्नोलॉजी साउंड को मैनेज करने के साथ साथ बिजली भी बचत करता है। एलजी की इस एसी में 100 % कॉपर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है जिसके इंडोर और आउट डोर यूनिट में ब्लैक ओसियन की कीटिंग की गयी है जो आपके एसी की लाइफ को बढ़ाना है।
Pros | Cons |
---|---|
सुपर AI कन्वर्टिबल 6-इन-1 कूलिंग | थोड़ी महँगी एसी है |
4-वे एयर स्विंग | |
स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन | |
100% कॉपर कंडेनसर | |
कम बिजली की खपत |
पैनासोनिक 1 टन 5 स्टार वाई-फाई इन्वर्टर स्प्लिट एसी
Panasonic एक भरोसेमंद ब्रांड है, जिनके एसी में आपको कई तरह के एडवांस और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। ऑफिस या दुकानों में जहाँ पूरे दिन एसी का इस्तेमाल होता है उनके लिए Panasonic एक एसी अच्छा विकल्प हो सकता है। यह एक 5 स्टार रेटिंग ऐसी है है यानि आप सालों साल कम बिजली की खपत के साथ ठंडी हवाओं का मज़ा ले सकते हैं और साथ में इसमें इनबिल्ड इन्वर्टर मिल रहा है। इसमें PM 2.5 का एयर फ़िल्टर भी है जो प्रदूषण और गन्दगी को कंट्रोल करता है ताकि आप शुद्ध हवा ले सकें।

इस स्प्लिट एसी का पावरफुल मोड भीषण गर्मियों में आपको शिमला की याद दिला देगा। इस स्मार्ट एसी में आपको वाईफाई की सुविधा ही मिल रही है यानि आप इसे अपने स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं या फिर अलेक्सा, गूगल असिस्टेंट से भी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता हैं। इस एसी के कॉन्डेसर को पावरफुल और सक्षम बनाने के लिए इसमें 100% तांबे के कॉइल का इस्तेमाल किया गया है, जो कम समय में तेज़ कूलिंग करता है और एसी की जल्दी ख़राब नहीं होने देता।
Pros | Cons |
---|---|
कम बिजली की खपत एसी। | थोड़ी महँगी है |
लेटेस्ट स्मार्ट वाईफ़ाई एसी | |
शील्ड ब्लू कोटिंग | |
पैसे के के अनुसार एसी का मूल्य सही है | |
पीएम 2.5 फिल्टर |
ब्लू स्टार 1.2 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी
Blue Star ब्रांड का यह 1.2 टन क्षमता वाला स्प्लिट एसी कीमत में बेहद किफायती है। इस स्प्लिट AC को 140 वर्ग फीट साइज के कमरे को आसानी से से ठंडा कर सकता है। इसमें आपको कूलिंग के लिए 4-इन-1 कूलिंग मोड मिलते है जिसको आप अलग अलग मौसम के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्प्लिट एसी में आपको 1 साल की कम्पलीट वारंटी , 5 साल तक पीसीबी वारंटी और 10 साल तक कंप्रेसर वारंटी मिलती है। ब्लू स्टार्ट के इस एसी में आपको सेल्फ डायगनोसिस , कम्फर्ट स्लिप मोड़ , ड्राई मोड , इको मोड मिलते है

Blue Star ब्रांड का यह स्प्लिट एयर कंडीशनर एक स्मार्ट एसी है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में ब्लूस्टार्स ऐप डाउनलोड करके भी ऑपरेट कर सकते हैं, इससे आपको अलग से रिमोट की आवशयकता नहीं होगी। साथ ही आप UI जैसे अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट की मदद से भी कंट्रोल कर सकते हैं। Blue Star की इस एसी में 100 % कॉपर कंडेनसर कॉइल और इवेपोरेटर कॉइल का उपयोग किया गया है जिससे अधिक गर्मी में 50 °C के तापमान में भी अच्छे से कूलिंग करने की क्षमता रखता है।
Pros | Cons |
---|---|
एसी में कम बिजली की खपत | आवाज थोड़ी ज्यादा है |
स्टेबलाइजर-फ्री ऑपरेशन | |
स्मार्ट वॉइस असिस्टेंट एसी | |
कॉइल सुरक्षा के लिए एंटी कोरोसिव ब्लू फिन्स लगाया है | |
वैल्यू फॉर मनी |
कैरियर 1.2 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी
बाजार में बिकने वाला Carrier ब्रांड एसी एक मशहूर और भरोसेमंद ब्रांड है, जो लोगों में बहुत चर्चित है। इसमें कई सारे बेहद और कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जैसे इसमें हाई ग्रूव्ड कॉपर कंप्रेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो एसी की मज़बूती और तेज़ कूलिंग के लिए ज़िम्मेदार है। यह 1.2 टन का एसी आसानी से 145 वर्ग फीट तक बड़े एरिया को ठंडा कर सकता है, चाहे कमरे के बाहर तापमान कितना भी ज़्यादा क्यों न हो।

इसमें 5 सेफ्टी सेंसर उपलब्ध है और इसमें 4 इन 1 फ्लेक्सीक्यूल फीचर दिया गया है, जो आपको मौका देता है की आप इसे आवश्यकता अनुसार 0.9 से लेकर 1.9 टन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें हाइड्रो ब्लू फिन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण यह लम्बे समय तक ख़राब नहीं होता और इसके साथ ही इसमें ऑटो-क्लीन फ़ंक्शन भी है जिससे वातावरण में मौजूद प्रदूषण, धूल और छोटे बक्टेरिया आदि को भी साफ़ करके आपको बेहद शुद्ध हवा देता है।
Pros | Cons |
---|---|
हाइड्रो ब्लू कोटिंग | पीसीबी वारंटी की कमी है |
बजट फ्रेंडली स्प्लिट एसी | |
पीएम 2.5 फिल्टर |
वोल्टास 1 टन 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी
वोल्टास का 1 टन का है लगभग 110 वर्ग फीट तक के छोटे कमरे को आसानी से कूलिंग कर सकता है। इस एसी को 3-स्टार रेटिंग दी गयी है यानि यह बिजली खपत में थोड़ी बचत करेगा लेकिन अन्य एसी की तुलना में इसमें चालू होने पर अधिक आवाज़ आती है। यह एक इन्वर्टर एसी है जो रूम के टेम्प्रेचर को बैलेंस रखता है।

इसमें आधुनिक एयर फ़िल्टर लगे हुए है, जो बहार के प्रदूषण, बैक्टीरिया, धूल धुँआ, आदि को कमरे से बाहर ही रखता है ताकि आपको साफ़ हवा मिल सके। इसमें वोल्टेज स्टेबल करने के लिए इनबिल्ड स्टैब्लाइज़र उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें कॉपर कंडेनसर कॉइल लगे हुआ है जिससे यह बिना खराब हुए कई साल आपके कार्य करेगा।
Pros | Cons |
---|---|
कम बिजली की खपत एसी | अन्य के मुकाबले थोड़ी नॉइस ज्यादा है |
बेहतरीन एयर थ्रो | पीसीबी पर कोई वारंटी नहीं। |
स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन, | |
एडवांस एयर प्यूरीफिकेशन |
डाइकिन 1 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी
Daikin एक सबसे अधिक बिकने वाला एसी है जो आपको किफायती कीमत में बेहतरीन फीचर और सुविधा देता है। Daikin का यह मॉडल 1 टन का है और इसमें 5-स्टार रेटिंग उपलब्ध है । यदि आप कम बजट में अधिक फ़ीचर वाला एसी लेना चाहते है तो यह आपके लिए बेस्ट एसी है।

इसमें रेडियंट कूलिंग मोड होने के कारण यह पूरे कमरे को सामान रूप से ठंडा करता है। डाइकिन के इस एसी में आपको 1 साल की कम्पलीट प्रोडक्ट वारंटी , 5 साल पीसीबी वारंटी और 10 कंप्रेसर वारंटी मिलती है। डाइकिन इस एसी में आपको स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन का वादा करती है मतलब की आपको अलग से स्टेबलाइजर लगाने की जरुरत नहीं है।
Pros | Cons |
---|---|
कम बिजली की खपत एसी | एसी थोड़ा महँगा है । |
100% कॉपर कॉइल | |
स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन | |
पीएम 2.5 फिल्टर |
लॉयड 1.0 टन 3 स्टार वाई-फाई इन्वर्टर स्प्लिट एसी
Lloyd हैवेल्स कंपनी का ब्रांड है जिसे एक बचत एसी की केटेगरी में रखा गया है जो मार्किट में अधिक ख़रीदा जाता है । Lloyd के 1 टन स्प्लिट 140 वर्ग फुट कमरे बेस्ट एसी है । इस एसी को 3-स्टार रेटिंग मिली है और इस मॉडल में वाईफाई की सुविधा भी है, इसे आप अपने स्मार्टफोन से कण्ट्रोल कर सकते हैं। इसमें 100 प्रतिशत कॉपर कॉइल का यूज़ हुआ है और इनडोर और आउटडोर में कॉरिज़न प्रतिरोध कोटिंग से सुरक्षित की गयी है ताकि एसी बाहर की धूल और प्रदूषण से सुरक्षित रहे और जल्दी खराब न हो। इस 1 टन एसी की कीमत को जानने के लिए नीचे चेक प्राइस पर क्लिक करें

इस एसी में एंटी-वायरल फिल्टर भी उपलब्ध है जो कमरे में मौजूद सभी गन्दगी, धुँआ, बदबू आदि को बाहर कर देता है ताकि आप शुद्ध ठंडी हवा का आनंद ले सकें। इस स्प्लिट एसी में हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल स्मार्ट लाउवर्स है जो 4-वे स्विंग सुविधा देते। इस एसी में आपको 1 ईयर कम्पलीट वारन्टी अरु 10 साल कंप्रेसर वारंटी मिलती है
Pros | Cons |
---|---|
एसी में कम बिजली की खपत | पीसीबी पर कोई वारंटी नहीं। |
स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन | |
100% कॉपर कॉइल का इस्तेमाल | |
स्मार्ट 4-वे स्विंग |
हायर फ्रॉस्ट क्लीन इन्वर्टर स्प्लिट एसी
हायर के इस स्प्लिट एसी ब्रांड में आपको पावरफुल मोटर मिलती है, जिससे यह 20 मीटर की दूरी तक ठंडी हवा फ्लो कर सकता है और आपको ज़बरदस्त कूलिंग का अनुभव कराता है। यह एसी अन्य के मुकबले कम आवाज़ करता है। यह के 3 स्टार रेटिंग एसी है , इसमें ट्रिपल इन्वर्टर प्लस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे आम एसी की तुलना में ये ज़्यादा बेहतर कूलिंग करता है।

Pros | Cons |
---|---|
एसी में कम बिजली की खपत | यूज़र्से के अनुसार सेवा बढ़िया नहीं है |
5 इन 1 इजी कन्वर्टेबल | 3 स्टार एसी। |
20 मीटर तक लंबी एयर थ्रो | फीचर के अनुसार कीमत अधिक है |
ट्रिपल इन्वर्टर+ का इस्तेमाल |
इसके अलावा इस एसी में आपको 5in1 कन्वर्टबल मोड दिया गया है जिससे आप अपनी आवश्यकता अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। इस एसी में हाइपर पीसीबी भी उपलब्ध है जो 10 कूलिंग सिंक का उपयोग करता है, जिससे भीषण लू वाली गर्मी में भी आप आराम से ठंडी हवा का मज़ा ले पाएंगे।
गोदरेज 1 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी
Godrej एक जाना-माना पुराना ब्रांड है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है। Godrej का यह एसी बेहद किफायती दाम पर उपलब्ध है। 1 टन और 5 स्टार रेटिंग का यह स्प्लिट एसी 140 वर्ग फुट कमरे के लिए है। । इसमें कई सारे आधुनिक फीचर्स मौजूद है जैसे एंटी करोसिव ब्लू फिन कोटिंग , एंटी डस्ट फ़िल्टर , सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी , सेल्फ दायगनोसिस आदि। गोदरेज की इस एसी में आपको 1 ईयर कम्पलीट वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी मिलती है। इसके कंडेनसर 100% कॉपर का बना है और इसमें एंटी करिसिव ब्लू फिन कोटिंग का प्रयोग हुआ है जिससे यह गन्दगी और पानी आदि से सुरक्षित रहे। इस 1 टन एसी की कीमत को जानने के लिए नीचे चेक प्राइस पर क्लिक करें

Pros | Cons |
---|---|
कम बिजली की खपत वाला एसी। | इस्तेमाल करने पर थोड़ा शोर करता है । |
5-1 कन्वर्टेबल मोड | पीसीबी पर कोई वारंटी नहीं। |
100% कॉपर कॉइल का इस्तेमाल | |
एक बजट एसी है | |
जंग रोधी संक्षारक कोटिंग्स |
सम्बंधित जानकारी
बेस्ट विंडो एसी प्राइस लिस्ट(2023 ) : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले विंडो एसी
AC ख़रीदना चाहते है तो इन ज़रूरी बातों पर ध्यान दें
एक अच्छा Cooler खरीदने से पहले ध्यान दे इन 10 ज़रूरी बातों को
- 2023 में भारत में बिकने वाले 1 टन एसी के सबसे अच्छे ब्रांड्स
- बेस्ट विंडो एसी प्राइस लिस्ट(2023 ) : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले विंडो एसी
- स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले जाने ये जरूरी बातें
- AC ख़रीदना चाहते है तो इन ज़रूरी बातों पर ध्यान दें
- एक अच्छा Cooler खरीदने से पहले ध्यान दे इन 10 ज़रूरी बातों को
- POCO X5 Pro 5G में यूजर को मिलेगा 108 MP कैमरा और 8GB रैम …