आजकल टेक्नोलॉजी का जमाना चल रहा है। हर शख्स यहीं चाहता है कि मेरे घर पर भी एक स्मार्ट टीवी हो । क्योंकि यूजर्स दुनिया के साथ मिलाकर चलना चाहते है। अगर आप भी अपने घर में नए टीवी लेने का मन बना रहे या फिर अपने पुराने डब्बे जैसे टीवी को बदल कर नया स्मार्ट TV लेना चाहते है और सोच रहे है की मार्किट में सबसे अच्छा TV कौन सा है। तो आप अभी सही जगह आये है। आप सभी को यह बात पता होना चाहिए कि टीवी लेते समये किन-किन बातों का ध्यान रखा जाता है।
पिछले कुछ सालों में मार्किट में ढ़ेर सारे लेटेस्ट टीवी ने अपना दबदबा बना रखा है जिसे देखकर ग्राहक तुरंत खरीद लेते है। इसके पीछे का कारण है कि अब आने वाले टीवी बहुत ही स्लिम होते है और उनका वजन भी बहुत हल्का होता है। भारतीय बाजार में में बहुत सारें android tv मौजूद है। ग्राहक इतने सारे टीवी को देखकर सोच में पड़ जाता है और वह सोच नहीं पाता कि कौन सा टीवी हमारे लिए सहीं रहेगा। अपने लिए टीवी खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है इससे आप एक अच्छा टीवी ख़रीद पाएंगे।
![]() | Samsung Crystal 4K LED Smart TV | Check Latest Price |
![]() | Redmi Ultra HD Android Smart | Check Latest Price |
![]() | OnePlus LED Smart Android TV | Check Latest Price |
![]() | Samsung HD Ready LED Smart TV | Check Latest Price |
![]() | MI Android LED Smart TV | Check Latest Price |
![]() | LG 4K Ultra HD Smart LED TV | Check Latest Price |
![]() | Redmi 4K Ultra HD Android Smart LED TV | Check Latest Price |
स्मार्ट टीवी ख़रीदते समय कुछ ध्यान देने वाली बातें
मार्किट में टीवी लेने जा रहे तो इन बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए इससे आप परेशानी में आ सकते है तो आइए अब हम आपकों फटाफट टीवी से जुड़ी कुछ मुख्य बातें बताते है।
डिस्प्ले के प्रकार
हर शख्स मार्किट में जब टीवी खरीदने जाता है तो वह देखता है कि दुकानों में टीवी के कई प्रकार के मॉडल लगे होते है जिसे देखकर ग्राहक कन्फुज हो जाता है। मार्किट में टेलिविजन के अलग-अलग ब्रांड मिलेंगे जैसे कि LED, OLED, QLED आदि। इन सभी को ध्यान में रखते हुए ही ग्राहक को टीवी लेने चाहिए और साथ ही पैनल टेक्नोलॉजी का भी बेहद ध्यान रखें। क्योंकि जब भी आप कोई सी पिक्चर देखेंगे तो यहीं डिस्प्ले दर्शाती है कि टेलिविजन की गुणवत्ता क्या है।
टीवी का स्क्रीन साइज
मार्किट में टेलिविनज अलग-अलग स्क्रीन साइज के मुताबिक देखने को मिलते है। ग्राहक अपने बजट के मुताबिक ही स्क्रीन का चयन करता है। वही कई लोग अपने कमरे की लंबाई और चौड़ाई को देखकर ही अच्छे टेलिविजन को चुनते है। मार्किट में जिस स्क्रिन की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है वह 32”, 43”, 55” है । क्योंकि इस तरह की टीवी सबके बजट में आती है। इसके साथ ही अगर आपका बजट अच्छा हो तो 65 इंच और 75 इंच के टीवी भी मार्किट में उपलब्ध है।
ऐप्स और कनेक्टिविटी
आजकल जो स्मार्ट टीवी मार्किट में आ रहे है वह अधिकतर android ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रहे है, इसलिए आपकों टीवी के ऐप्स और फीचर्स पर भी विशेष ध्यान जरूर देना चाहिए । स्मार्ट टीवी खरीदते समय यह जरूर देखे कि टीवी में कितने ऐप प्रीलोडेट है और इसके अलावा अन्य कितने ऐप को इनस्टॉल करने के लिए स्टोरेज उपलब्ध है। स्मार्ट टीवी में कुछ ऐप को कंपनी की तरफ से इनस्टॉल मिलते है और कुछ को यूजर से इनस्टॉल करने के लिए फ्री स्टोरेज दिया जाता है । एक स्मार्ट यूजर्स वहीं है जो टीवी लेते समये RAM,और स्टोरेज के साथ processor और operating system जैसी मुख्य बातों का ध्यान रखता है। स्मार्ट टीवी में आपके पसंद किये गए OTT चैनल के साथ साथ आपको अन्य ऐप्स की सुविधा होनी चाहिए।
स्मार्ट टीवी में पोर्ट को देखे
यदि आप मार्किट में यह सर्च कर रहे है की सबसे अच्छा tv कौन सा है तो आपके स्मार्ट टीवी में कुछ जरूरी पोर्ट्स का होना अतिआवश्यक है। स्मार्ट टीवी में USB पोर्ट , साउंड बार और सेटअप बॉक्स आदि से कनेक्ट करने के लिए HDMI , eARC पोर्ट , LAN पार्ट , Coaxial केबल पोर्ट , ऑडियो / वीडियो मिनी-जैक इन / हेडफोन जैक आउटपुट होना ही चाहिए।
स्मार्ट टीवी का रेजोल्यूशन
स्मार्ट टीवी खरीदते समए कई लोग रेजोल्यूशन पर ध्यान नहीं देते है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। रेजोल्यूशन ही दर्शाता है कि आपका टेलिविजन की पिक्चर क्वालिटी क्या है। इस समये मार्किट में 4K और LED , QLED , FHD रेजोल्यूशन वाले स्मार्ट tv मौजूद हैं। स्मार्ट टीवी की पिक्चर क्वालिटी आपके बजट पर निर्भर करती है अगर आपका बजट कुछ हद तक कम है, तो फुल HD या FHD स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लॉन बना सकते हैं।
स्मार्ट टीवी का साउंड क्वालिटी
टेलीविज़न खरीदते समये ग्राहक पिक्चर क्वालिटी के साथ-साथ साउंड क्वालिटी का भी ध्यान देतें है क्योंकि एक अच्छी साउंड वाला टेलिविजन ही सामने वाले यूजर्स को आर्किषत करता है। अधिकतर टीवी के मॉडल्स में आपको. 20 वॉट से 30 वॉट तक के साउंड आउटपुट मिलते है। जो टीवी थोड़े महंगे होते है उनमें 80 से 100 वॉट के साथ कंपनी DOLBY ATMOS साउंड फिट करके देती है जो आपके टेलिविजन सिनेमा के जैसे फील कराता है।
वारंटी /सर्विस
स्मार्ट टीवी या अन्य कोई प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसकी वारंटी जरूर पता करना चाहिए । अधिकार स्मार्ट टीवी ब्रांड आपको एक साल की कम्पलीट प्रोडक्ट वारंटी और 3 साल की स्क्रीन वारंटी देते है। किसी भी ब्रांड का टीवी लेने से पहले अपने शहर में उसका सर्विस सेण्टर और सर्विसिंग की अच्छे से जांच करे उसके बाद ही उस ब्रांड का प्रोडक्ट ख़रीदे।
- 2023 में भारत में बिकने वाले 1 टन एसी के सबसे अच्छे ब्रांड्स

- बेस्ट विंडो एसी प्राइस लिस्ट(2023 ) : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले विंडो एसी



- स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले जाने ये जरूरी बातें



- AC ख़रीदना चाहते है तो इन ज़रूरी बातों पर ध्यान दें



- एक अच्छा Cooler खरीदने से पहले ध्यान दे इन 10 ज़रूरी बातों को



- POCO X5 Pro 5G में यूजर को मिलेगा 108 MP कैमरा और 8GB रैम …












