You are currently viewing AC ख़रीदना चाहते है तो इन ज़रूरी बातों पर ध्यान दें
Source Image : Freepik.com

AC ख़रीदना चाहते है तो इन ज़रूरी बातों पर ध्यान दें

Rate this post

ग्लोबल वॉर्मिंग का असर दुनिया भर के अधिकतर देशो में हो रहा है इसकी वजह से भारत में अब गर्मियों के मौसम में तापमान 45 डिग्री से अधिक होने लगा है। ऐसे में घर में रहकर भी गर्मी को बर्दाश्त कर पाना बहुत मुश्किल होता है। भीषण गर्मी से बचने के लिए अब ज़्यादातर लोग अपने घरों में AC लगवाते हैं। क्या आप भी जानना चाहते है की अब तक सबसे अच्छा ac कौन सा है।

सही जानकारी न होने के कारण लोग अक्सर गलत तरह का AC ख़रीद लेते हैं और फिर बाद में पछताते हैं इससे आपका पैसा भी बर्बाद होता है ,और आप एक अच्छा प्रोडक्ट लेने से वंचित रह जाते है . इसका परिणाम होता है की आपके घर को सही से कूलिंग भी नहीं मिलती है । अगर आप इस साल AC खरीदना चाहते है और जानना चाहते है की सबसे अच्छा aC कौन सा है और AC ख़रीदते समय किन बातें पर ध्यान देना ज़रूरी होता है तो अभी आप सही जगह आये है।

AC खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए जिससे आप एक अच्छा AC खरीद सके। अब आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की AC ख़रीदते समय वो कौन सी बाते है तो इसके लिए आप नीचे बताये गए पॉइंट को अच्छे से समझे। आशा करते है की नीचे बताये गए पॉइंट्स से आप एक अच्छा AC खरीद पाएंगे ।

सबसे अच्छा AC कौन सा है

नीचे आप मार्किट के सबसे अच्छे और स्मार्ट फीचर के AC देख सकते है जिनमे आपको वो सभी फ़ीचर मिलेंगे जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करेंगे और आपको बहुत पसंद आएंगे

  1. Daikin 0.8 Ton 3 Star, Fixed Speed Split AC
  2. AmazonBasics 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  3. LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC
  4. Lloyd 1.0 Ton 3 Star Inverter Split AC 
  5. Blue Star 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC
  6. Panasonic 5 Star Wi-Fi AC
  7. Voltas 1.4 Ton 5 Star Inverter Adjustable Split AC
  8. Carrier 2 Ton 5 Star Inverter Split AC
  9. Godrej 1 Ton 3 Star Inverter Split AC 
  10. Godrej 2 Ton 3 Star Inverter Split AC Model 

कमरे के साइज और लोकेशन का ध्यान रखें  

सबसे अच्छा AC कौन सा है को समझते हुए सबसे पहले AC के कूलिंग क्षमता को समझे। AC की कूलिंग कपैसिटी इस बात पर निर्भर करती है कि आपने AC कितने बड़े कमरे में और कहाँ सेट करवाया है। हमेशा ध्यान रखें कि बड़े कमरे में ज़्यादा टन वाला AC ही कारगर साबित होगा और अगर आपका कमरा 100 से 120 स्क्वायर फुट का है तो केवल 1 टन का AC पर्याप्त होगा।

120 स्क्वायर से अधिक रूम के लिए 1.5 या 2 टन AC लेना चाहिए। कंजूसी में आकर अगर आप बड़े कमरे में छोटा AC लगवा देते हैं तो देर तक चलने के बाद भी कमरा ठंडा नहीं होगा। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि स्प्लिट AC होने पर कमरे में खुले रौशनदान या खिड़की न हो वरना कमरा ठंडा नहीं रहेगा।    

AC की स्टार रेटिंग 

AC खरीदते समय सेल्समेन से यह ज़रूर पता करे और स्वयं भी देखे कि AC को 5 में से कितने स्टार मिले हैं क्योकि जितने ज़्यादा स्टार होंगे AC उतनी कम बिजली की खपत करेगा और आपका बिजली बिल भी कम आएगा। कम स्टार के AC या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सस्ते आते है लेकिन बिजली अधिक खर्च करते है। इसलिए आप एक बार थोड़ा अधिक पैसा लगा कर तीन या उससे अधिक स्टार वाले AC खरीद सकते हैं। 

 AC के स्मार्ट फीचर को समझें 

 इन दिनों ग्राहकों की जरूरत के अनुसार AC में कई तरह के स्मार्ट फीचर्स भी आने लगे हैं। जैसे कि AC आटोमेटिक रूम टैम्प्रेचर को मैनेज कर सके , डस्ट और वैक्टीरिया को फ़िल्टर कर सके , AC में ख़राबी आने पर इंडिकेशन और एरर मैसेज दिखाना , वाईफाई से ऑन-ऑफ होना जैसे अन्य कई फीचर्स AC में देखने को मिलते हैं।

जिससे आपको AC इस्तेमाल करने में कोई परेशानी न हो और आप स्मार्टफीचर के साथ चिंता मुक्त होकर AC की ठंडी हवा के मज़ा ले सकें। आप जिस भी ब्रांड और मॉडल का AC लेना चाहते है उसके सभी फीचर्स को अच्छे से चेक करना चाहिए

कभी कभी सेल्स मैन या शॉपिंग सेण्टर वाले AC बेचने के लिए आपको अनगिनत फीचर बता देते है जो AC में रहते ही नहीं है , इसके लिए आप अन्य ब्रांड्स से तुलना भी कर सकते हैं और जिसमें ज़्यादा और अच्छे फीचर्स हो उसे अपने बजट के अनुसार खरीद सकते है । हालाँकि AC में जितने ज़्यादा फीचर्स होंगे उसकी कीमत भी उतनी ज़्यादा होगी।  

अच्छे ब्रांड का AC चुनें  

भारतीय बाजार में हर साल एक नया AC ब्रांड आता है आज के समय में AC के ढेरों ब्रांड मार्किट में मौजूद हैं लेकिन जिस ब्रांड के AC का कस्टमर रेटिंग और सर्विस सबसे अच्छा हो उसे ही खरीदें। नए ब्रांड्स आपको अनेको लुभावने ऑफर देंगे यहाँ हम यह नहीं कहते है की नए ब्रांड के AC अच्छे नहीं होते है लेकिन खरीदने से पहले उसका रिव्यु जरूर देखना चाहिए।

समझदारी से बजट तय करें 

ब्रांडेड , अधिक रेटिंग , स्मार्ट फीचर्स और अधिक क्षमता वाले AC की कीमत भी एक औसतन होती है। इसलिए AC खरीदने से पहले आपको अपना बजट तय कर लेना चाहिए और उसी बजट के अनुसार समझदारी से AC का चुनाव करें। अगर आपकी पसंद AC की कीमत ज़्यादा लग रही हो तो आप EMI ऑप्शन से भी AC खरीद सकते हैं इससे यह आपकी बजट पर बोझ नहीं पड़ेगा। कोई भी अच्छे AC की कीमत 30 से 50 हजार रुपए तक हो सकती है।

नॉयस लेवल के आधार पर  AC का चुनाव करें 

AC चलते समय इनडोर और आउट डोर दोनों यूनिट नॉयस (आवाज) करते है लेकिन औसत से अधिक नॉयस कभी कभी आपको परेशान कर सकती है। इसलिए AC खरीदते समय आपको इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आज के समय में जो AC मार्किट में आ रहे है उनकी औसतन लेबल 20 डेसीबल से 50 डेसीबल तक होती है। यदि आपने AC ख़रीदते समय इस फैक्टर को नहीं समझा तो आपके रूम में औसत से अधिक नॉयस मिल सकती है जो आपके नींद को डिस्टर्ब भी कर सकती है 

स्‍प्‍लिट और  विंडो एसी किसे चुने 

इन दोनों तरह के AC में फीचर्स, कीमत और इंस्टालेशन प्रोसेस का बहुत अंतर होता है। जहाँ एक तरफ स्प्लिट AC महंगे होते हैं और ज़्यादा फीचर्स के साथ आते वहीँ दूसरी तरफ विंडो AC सस्ते होते हैं लेकिन इनमें फीचर्स कुछ ख़ास नहीं होते।

स्प्लिट AC को आप किसी भी दीवार में माउंट करा सकते हैं क्योकि इसमें इंडोर और आउटडोर दोनों यूनिट अलग अलग होते है लेकिन अगर आपके कमरे में सही साइज़ की खिड़की नहीं है या कमरा घर में अंदर की तरफ है जहा आपके पास किसी तरह का विंडो नहीं है तो इसके लिए आपको स्प्लिट AC लेना चाहिए। स्प्लिट AC विंडो AC की तुलना करने पर कई मायने में बेहतर होते है

split and windows ac

इन्वर्टर AC या नॉन इन्वर्टर AC में कौन सा है बेस्ट?

इस का सबसे अच्छा जवाब यह है की आप AC का इस्तेमाल कितना करना चाहते है और आपका रूम स्ट्रक्चर कैसा है। यदि आपका रूम ओपन है या फिर उसने लोगो का आना जाना लगा रहता है तो इसके लिए आपको नॉन इन्वेर्टर AC लेना चाहिए क्योकि इस तरह की AC में रूम को कूल करने के लिए कम्प्रेसर हमेशा ऑन रहता है।

यदि आपका रूम चारो तरफ से पूरी तरह क्लोज है तो इसके लिए आपको इन्वेर्टर AC लेना चाहिए क्योकि इसमें AC तय टेंपेरेचर पर रूम को कूल करके कम्प्रेसर को आटोमेटिक बंद कर देगा और और रूम का टेंपेरेचर अधिक होने पर ऑटोमैटिक ऑन हो जायेगा।

अक्सर घरों में वोल्टेज फ्लक्चुएशन देखने को मिलता है AC लेते समय ध्यान रखें कि AC में इन्वर्टर इनबिल्ड हो।  अगर आप इन्वर्टर AC खरीदते हैं तो AC वोल्टेज फ्लक्चुएशन की वजह से कभी खराब नहीं होते है । लेकिन इन्वर्टर AC नॉन इन्वर्टर AC के मुकाबले महंगे होते हैं।  

AC की वारन्टी सर्विस को ध्यान रखें 

जब भी आप एक नया AC खरीदते हैं तो उसके साथ आपको लगभग सभी कंपनी द्वारा 1 साल की कम्पलीट प्रोडक्ट वारंटी और एक साल के बाद 5 से 10 साल तक की पीसीबी और कंप्रेसर की वारंटी मिलती है।

AC एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसे खरीदने और बाद में रिपेयर दोनों के खर्च महंगे होते है इसलिए AC ख़रीदते समय वारंटी को अच्छे समझे । इसके अलावा आप जिस कंपनी का AC लेना चाहते है सबसे पहले अपने शहर में उसका सर्विस सेण्टर जरूर चेक करें इससे आपके AC में प्रॉब्लम आने पर उसे कम समय में ठीक कराया जा सकता है।

कॉपर कॉइल AC होती है बेहतर

देखा गया है एल्यूमिनियम कॉयल के मुकाबले कॉपर कॉयल आधारित AC ठंडक देने में ज़्यादा बेहतर होते हैं साथ ही इन्हें संभालना ज़्यादा आसान भी होता है इसलिए AC ख़रीदते समय ध्यान दें कि AC में इस्तेमाल होने वाला पाइप किस मटेरियल से बना हुआ है और कोशिश करे की आपका पसंदीदा AC में इस्तेमाल होने वाला गैस पाइप प्योर कॉपर का हो।  

copper wire

हम उम्मीद करते हैं कि आपके सवाल सबसे अच्छा AC कौन सा है का सही ज़वाब मिल गया होगा और अब आप AC से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में ठीक से जानकारी मिल गयी होगी। इन सभी बातों का ख़ास ख़याल रखते हुए आप अपने घर के लिए उचित AC ही खरीदेंगें तकि आपकी गर्मियां आराम से गुज़रें।

सम्बंधित आर्टिकल  

लेटेस्ट 5G मोबाइल फोन्स

एक अच्छा Cooler खरीदने से पहले ध्यान दे इन 10 ज़रूरी बातों को

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का Owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply