इस गर्मी में आप कूलर लेना चाहते है लेकिन समझ नहीं आ रहा है की कौन सा कूलर ख़रीदे जो कूलिंग में सबसे अच्छा कूलर साबित हो। तो चिंता न करे आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक अच्छे कूलर के नाम बातएंगे और कूलर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखे इस पर भी चर्चा करेंगे।
देश में गर्मियां का मौसम आने वाला है और भारत में कुछ जगहों पर तो भयंकर गर्मी पड़ती है। कई बार तो दिल्ली जैसे शहरों में तापमान 45 डिग्री तक पहुँच जाता है। ऐसे में घर के अंदर बिना ऐसी या कूलर के एक घंटे बिता पाना भी मुश्किल होता है। वैसे तो आजकल AC लगभग सभी घरों में देखने को मिल जाता है
लेकिन AC हर कोई अफ़्फोर्ड नहीं कर सकता और उस पर AC लगने से बिजली का बिल भी बहुत ज़्यादा आता है, इसलिए अधिकतर लोगों के लिए प्राथमिकता कूलर होता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कूलर खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आप उसका पूरा फायदा ले सके। इतना ही नहीं, इन दिनों मार्किट में कूलर के कई ब्रांड देखने को मिलते है।
जिनमें चुनाव करने के लिए आपको सही जानकारी होनी चाहिए। यदि आपने गलत कूलर खरीद लिया तो इससे आपका पैसा भी बर्बाद होगा और आप गर्मी में ठंडी हवा भी नहीं ले पाएंगे। इन्ही जरुरी बातों को ध्यान में रख आज इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ पॉइंट्स शेयर करने जा रहे हैं।
रूम के साइज़ को समझे
कमरों के साइज़ के अनुसार कूलर भी कई साइज़ में आते है। हमेशा साइज़ में बड़ा कूलर काम का नहीं होता क्योकि हो सकता है आपके कमरे में उसे रखने की पर्याप्त जगह न हो या फिर कमरे के अनुसार वह बहुत ज़्यादा छोटा हो जो कमरे को ठंडा नहीं कर सके । कमरों के अंदर रखने के लिए हमेशा पर्सनल या फिर टावर कूलर ही हमेशा बेहतर होते है जो कमरे को अच्छे से ठंडा करते हैं।
कूलर में बिजली की खपत और स्टार रेटिंग का ध्यान रखें
सबसे अच्छा कूलर खरीदते समय आपको इसके डिजाइन को भी समझे। ज़्यादातर लोग कूलर खरीदते समय उसकी डिज़ाइन, नाप फीचर्स आदि तो अच्छे से जांचते परखते हैं लेकिन एक अहम् बात को नज़रअंदाज़ कर देते है कि उनका कूलर कितनी बिजली की खपत करेगा, या फिर लाइट चले जाने पर कूलर इन्वर्टर सपोर्ट करेगा या नहीं।
आजकल सभी इलेक्ट्रॉनिक अप्लाइंसेस में स्टार रेटिंग दी जाती है जो बिजली की खपत और परफॉरमेंस को ध्यान में रख कर दिए जाते है । अधिक रेटिंग वाले कूलर कम बिजली खर्च करते है लेकिन थोड़ा महंगे होते है , लेकिन बिजली न होने पर UPS के साथ भी चलते है, इसलिए बिजली बचत के लिए कम से कम तीन स्टार रेटिंग देख कर ही कूलर को खरीदे ।
कूलर के प्रकार को समझे
आम तौर पर दो तरह के कूलर होते हैं डिज़र्ट कूलर और रूम कूलर। रूम कूलर डिज़ाइन अनुसार छोटे और हलके होते हैं और इनमें पहिये लगे होते हैं ताकि आप इन्हें आसानी से कमरे में इनकी जगह बदल सकें। इसमें पानी की टंकी छोटी होती है और यह पानी की खपत भी कम करते है।
वहीँ दूसरी ओर डिज़र्ट कूलर साइज़ में बहुत ज़्यादा बड़े और भारी होते हैं। ज़्यादातर यह खिड़की पर लगाए जाते हैं ताकि बाहर की गर्म हवा को अंदर लेकर उसे कमरे में ठंडी हवा दे सके । इनमें ज़्यादा पानी भरना पड़ता है इसलिए इनकी जगह बार-बार बदलना मुश्किल होता है। इसलिए कूलर खरीदते समय अपनी ज़रूरत को ध्यान में रखें की आपको कूलर रूम में कहा लगाना है
कूलर के डिजाइन का ध्यान रखें
किसी भी वस्तु को खरीदते समय यह सबसे अहम् पॉइंट होता है। कूलर ख़रीदंते समय उसकी डिज़ाइन का ध्यान रखे क्योकि कूलर आपके घर और रूम का अहम हिस्सा बन जाता है। कहने का मतलब यह है कूलर का कलर और डिजाइन अच्छा होना चाहिए जो आपके रूम के डिजाइन और इंटेरियर के अनुसार अच्छा लगे
ब्रांड का ध्यान रखें
बाजार में तरह-तरह की बॉडी वाले ब्रांडेड और लोकल कूलर उपलब्ध है। कूलर हर साल ख़रीदे नहीं जाते इसलिए कूलर के बॉडी मटीरियल की गुणवत्ता अच्छी होना बेहद ज़रूरी है। कोशिश करें ब्रांडेड कूलर ही खरीदें क्योकि एक तो उनके साथ वारंटी मिलती है और उनकी क्वालिटी भी अच्छी होती है, ताकि लम्बे समय तक कूलर बिना ख़राब हुए आपको ठंडक देता रहे। नीचे आप कुछ फेमस ब्रांड के सबसे अच्छा कूलर देख सकते है।
- Symphony Air coolers
- Kenstar Air coolers
- Usha Air coolers
- Bajaj Air coolers
- Havells Air coolers
- Orient Electric Air coolers
- Blue Star Air coolers
- Hindware Air coolers
- Cello Air coolers
- Crompton Air coolers
कूलर की आवाज को ध्यान में रखे
प्लास्टिक के मुकाबले ज़्यादातर लोकल कूलर बहुत ज़्यादा आवाज़ करते हैं इसलिए कूलर खरीदते समय ध्यान दें कि आपका कूलर बहुत ज़्यादा आवाज़ न करता हो, क्योकि इतना शोर करने वाले कूलर को आप लम्बे समय तक चला कर नहीं रख पाएंगे। अधिक साउंड वाले कूलर से आपको आस पास की आवाज सुनाए नहीं देगी जिससे आप टीवी , बातचीत ,फ़ोन कॉल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और अधिक समय तक इस्तेमाल करने से आपको सरदर्द और नींद की समस्या भी आ सकती है।
कूलिंग पैड का ध्यान रखें
कूलर में ठंडक के लिए कूलिंग पैड्स इस्तेमाल किये जाते है। पहले केवल खस-खस वाले पैड्स कूलर के कूलिंग पैड में इस्तेमाल होते थे जिन्हें कुछ समय में बदलना पड़ता था। लेकिन अब इसके अलावा वूल वुड पैड्स और हनीकॉम्ब मेश इस्तेमाल होने लगा है। वूल वुड पैड्स तो जल्दी ख़राब हो जाते हैं लेकिन हनीकॉम्ब मेश लम्बे समय तक ख़राब नहीं होता।
कूलर खरीदते समय कूलिंग पैड को अच्छे से चेक करें , कूलिंग पैड ही आपके रूम को ठंडा करने में अहम् भूमिका निभाता है . इसके आलावा अब मॉडर्न कूलर में आइस चैम्बर भी उपलब्ध होता है जिसमें आइस यानि बर्फ डाली जाती है जो पानी को तुरंत ही ठंडा कर आपको ठंडी हवा देता है।
कूलर की टंकी का ध्यान रखें
कई लोगों को कूलर तो सिर्फ इसलिए पसंद नहीं आते है क्योकि कूलर में जल्दी जल्दी पानी भरना पड़ता है। लेकिन अगर आप बार-बार पानी नहीं भरना चाहते तो आप अधिक टैंक क्षमता वाला कूलर खरीदें। इसके अलावा कमरे के साइज़ और उपयोगिता के अनुसार कूलर चुनें। अब सवाल आता है आपको कितने लीटर का कूलर लेना चाहिएतो बड़े कमरे के लिए 40 लीटर टैंक वाला, मीडियम साइज कमरें के लिए 25 लीटर टैंक वाला और छोटे कमरे के लिए 15 लीटर टैंक वाला कूलर ले सकते हैं
कूलर के स्मार्ट फ़ीचर पर ध्यान दें
समय में बदलाव के साथ-साथ आज कल कूलर की टेक्नोलॉजी भी अच्छे बदलाव हुए है । अब कूलर में कई आवश्यक और स्मार्ट फीचर्स आते है जो आपके कामों को आसान बना देते है । कूलर के कुछ फीचर्स निम्नलिखित है।
- वाटर इंडिकेटर – कूलर में पानी कितना बचा है ये देखने के लिए वाटर टैंक इंडिकेटर मिलता है ताकि आप देख सकें कि कूलर में कब पानी भरने की ज़रूरत है और कब टैंक फुल हो गया है।
- ऑटो-फिल फंक्शन – पानी भरने के झंझट को खत्म करने के लिए अब कई कूलर्स में ऑटो-फिल फंक्शन मिलने लगा है। यह पानी वाले नल से जुड़े हुए रहते हैं और जब भी कूलर में पानी खत्म हो जाता है, कूलर आटोमेटिक टैंक को फिल कर लेगा। आम कूलर से यह कूलर ज़्यादा मेहेंगे होते हैं और इस तरह के फीचर कुछ ब्रांडेड कूलर में ही देखने को मिलते है ।
- रिमोट कंट्रोल – कूलर को एडवांस बनाने के लिए अब कूलर्स रिमोट कंट्रोल भी मिलते हैं ताकि कूलर को चालू और बंद करने , स्पीड बदलने , स्विंग को चेंज करने , टाइमर सेट जैसे कार्य आप रिमोर्ट से कण्ट्रोल कर सके । इससे आप बिना उठे AC जैसे बटन दबाते ही सब काम दूर से कर सकते है।
- मॉस्किटो फिल्टर – जिन लोगों के घरों में शाम में मच्छर बहुत ज़्यादा आते हैं यह कूलर उनके लिए मददगार साबित होगा। इसमें एक डिवाइस लगा होता है, जिससे इसके पास आने वाले मच्छर खुद मर जाते है।
कूलर इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी बातें
- कूलर के पावर केबल को सही पावर सॉकेट में लगाए जिससे शॉर्टसर्किट से घर के अन्य डिवाइस को बचाया जा सके।
cooler को पर्याप्त पावर और अर्थिंग का प्रबंध करे नहीं तो कूलर सॉक दे सकता है - कूलर को हमेशा अच्छी हवादार जगह पर रखें ताकि वह बाहर की हवा को लेकर आपको ठंडी हवा दे सके।
- कूलर की ऊंचाई ज़रूरत के हिसाब से होनी चाहिए ताकि कुर्सी और बिस्तर पर सभी जगह आपको अच्छी हवा मिल सके ।
- यह भी देखना ज़रूरी है कि कूलर कितनी पावर का है दूर तक अपनी हवा को पहुंचा सकता या नहीं ।
- कूलर खरीदते समय ठीक से चैक कर लें कि कूलर सही से ज़मीन पर खड़ा हो पा रहा है या नहीं, वरना उसमें से पानी गिरने लगेगा।
- कूलर की टंकी का पानी समय-समय पर बदलते रहना चाहिए वरना उसमें मच्छर पनप सकते हैं।
- कूलर बिना पानी के न चलाएं, इससे कूलर की मोटर खराब हो सकती है।
तो दोस्तों, हम आशा करते हैं कि हमारे इस ब्लॉग से आपको काफी जानकारी मिली होगी कि आने वाली गर्मियों में कूलर खरीदने से पहले आपको किन बातों पर ध्यान देना चाहिए। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर सबसे अच्छा कूलर खरीद सकते हैं तो आपको बिलकुल पछताना नहीं पड़ेगा और आप गर्मी के मजे ले पाएंगे
सम्बंधित आर्टिकल
- 2023 में भारत में बिकने वाले 1 टन एसी के सबसे अच्छे ब्रांड्स
- बेस्ट विंडो एसी प्राइस लिस्ट(2023 ) : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले विंडो एसी
- स्मार्ट टीवी खरीदने से पहले जाने ये जरूरी बातें
- AC ख़रीदना चाहते है तो इन ज़रूरी बातों पर ध्यान दें
- एक अच्छा Cooler खरीदने से पहले ध्यान दे इन 10 ज़रूरी बातों को
- POCO X5 Pro 5G में यूजर को मिलेगा 108 MP कैमरा और 8GB रैम …








